ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी बोले- 22 जनवरी ऐतिहासिक पल का दुनिया कर रही इंतजार; घर पर ही मनाएं दीपावली, अयोध्या न आएं

पीएम मोदी ने आज अयोध्या में हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम ने रोड शो कर लोगों का अभिवादन किया. इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 3:05 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 5:49 PM IST

अयोध्या: रामनगरी में आज पीएम मोदी ने 15,700 करोड़ रुपये की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है. ऐसे में अयोध्यावासियों में उमंग स्वाभाविक है. देश की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूं. देश के इतिहास में 30 दिसम्बर की ये तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है. आज के दिन ही 1943 में नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में झंड़ा फहराकर भारत की आजादी का जयघोष किया था.

पीएम ने कहा कि आज विकसित भारत के निर्माण को गति देने के अभियान को अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा मिल रही है. आज यहां 15,700 करोड़ की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास हुआ है. दुनिया में कोई भी देश हो, अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है तो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा. हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है, हमें सही मार्ग दिखाती है.

एक समय था जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे. आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं, बल्कि पक्का घर देश के चार करोड़ गरीबों को भी मिला है. आजादी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर आज हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं. आज विकसित भारत के निर्माण को गति देने के अभियान को अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा मिल रही है. आने वाले समय में अयोध्या नगरी अवध क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे यूपी के विकास को ये हमारी अयोध्या दिशा देने वाली है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक और बड़ा कदम भारत ने उठाया है. वंदे भारत और नमो भारत के बाद एक और आधुनिक ट्रेन देश को मिली है. नई ट्रेन का नाम अमृत भारत रखा गया है. इन ट्रेनों की ये त्रिशक्ति भारतीय रेलवे का कायाकल्प करने जा रही है. पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के लोगों के लिए भी उनके राज्य के लिए पहले अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिली है. विकास और विरासत को जोड़ने में वंदे भारत एक्सप्रेस बहुत बड़ी भूमिका निभा रही है. देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन काशी के लिए चली थी. आज देश के 34 रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है. कटरा, उज्जैन, पुष्कर, तिरुपति, शिरडी ,अमृतसर और मदुरई आस्था के हर ऐसे बड़े केंद्र को वंदे भारत जोड़ रही है. इसी कड़ी में आज अयोध्या को भी वंदे भारत ट्रेन का उपहार मिला है. आज अयोध्या धाम जंक्शन आनंद विहार वंदे भारत शुरू की गई है. इसके अलावा आज कटरा से दिल्ली अमृतसर से दिल्ली कोयंबतूर बेंगलुरु मडगांव इन शहरों के बीच भी वंदे भारत शुरू की गई है.

उन्होंने कहा कि आज देश में सिर्फ केदार धाम का पुनरुद्धार ही नहीं हुआ है, बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बने हैं. आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं हुआ है, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई हैं. देश के सभी 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी 2024 को जब अयोध्या में प्रभु विराजमान हों तब अपने घरों में श्रीराम राम ज्योति जलाएं, दिवाली मनाएं. 22 जनवरी 2024 की शाम पूरे हिन्दुस्तान में जगमग होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या में बहुत बड़ी वृद्धि होगी. इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार अयोध्या में हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्य करा रही है. अयोध्या को स्मार्ट बना रही है. आज मुझे अयोध्या धाम एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला है. मुझे खुशी है कि अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है.

महर्षि वाल्मीकि ने हमें रामायण के माध्यम से प्रभु श्रीराम के कृतित्व से परिचित करवाया. त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर अयोध्या धाम एयरपोर्ट का नाम इस एयरपोर्ट में आने वाले हर यात्री को धन्य करेगा. महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण वो ज्ञान मार्ग है, जो हमें प्रभु श्रीराम से जोड़ती है. आधुनिक भारत में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या धाम, हमें दिव्य-भव्य-नव्य राम मंदिर से जोड़ेगा. अभी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की क्षमता 10-15 हजार लोगों की सेवा करने की है. स्टेशन का पूरा विकास होने के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर हर रोज 60 हजार लोग आ-जा सकेंगे.

नई टाउनशिप लोगों का जीवन और आसान बनाएगी

पीएम मोदी ने कहा कि नए मेडिकल कॉलेज में आरोग्य की सुविधाओं को और विस्तार मिलेगा. सरयू जी की निर्मलता बनी रहे इसके लिए डबल इंजन सरकार पूरी तरह समर्पित है. सरयू जी में गिरने वाले दूषित जल को रोकने के लिए काम शुरू हुआ है. राम की पैड़ी को एक नया स्वरूप दिया गया है. सरयू के किनारे नए-नए घाटों का विकास हो रहा है. यहां के सभी प्राचीन कुंडों का पुनरुद्धार भी किया जा रहा है. लता मंगेशकर चौक हो या राम कथा पार्क यह अयोध्या की पहचान बढ़ा रहे हैं. अयोध्या में बनने जा रही नई टाउनशिप यहां के लोगों का जीवन और आसान बनाएगी. विकास के इन कार्यों से अयोध्या में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे. इससे यहां के टैक्सी वाले, रिक्शा वाले, होटल वाले, ढाबे वाले, प्रसाद वाले, फूल बेचने वाले, पूजा की सामग्री बेचने वाले और हमारे छोटे-मोटे दुकानदार भाई सभी की आमदनी बढ़ेगी.

देशवासियों से पीएम ने की अपील, 23 के बाद अपनी सुविधा के अनुसार आएं

पीएम ने कहा कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान राम विराजमान हों तो अपने घरों में भी श्री राम ज्योति जलाएं. दीपावली मनाएं. 22 जनवरी की शाम पूरे हिंदुस्तान में जगमग-जगमग होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों से एक करबद्ध प्रार्थना और भी है कि हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी को होने वाले आयोजन का साक्षी बनने के लिए स्वयं अयोध्या आएं. लेकिन, आप भी जानते हैं कि हर किसी का आना संभव नहीं है. अयोध्या में सबका पहुंचना बहुत मुश्किल है और इसलिए सभी राम भक्तों को मेरा हाथ जोड़कर प्रणाम के साथ प्रार्थना है कि 22 जनवरी को एक बार विधिपूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद 23 तारीख के बाद अपनी सुविधा के अनुसार वह अयोध्या आएं. अयोध्या आने का मन 22 जनवरी को न बनाएं. प्रभु राम जी को तकलीफ हो, ऐसा हम भक्त कभी कर नहीं सकते हैं. प्रभु राम जी पधार रहे हैं तो हम भी कुछ दिन इंतजार करें. 5050 वर्ष इंतजार किया है. कुछ दिन और इंतजार कर सकते हैं. इसलिए व्यवस्था के लिहाज से मेरी आप सबसे बार-बार यह प्रार्थना है कि कृपा करके 22 जनवरी को अयोध्या न आएं.

14 से 22 जनवरी तक सभी तीर्थ स्थलों पर चलाया जाए स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से एक आह्वान करते हुए कहा कि आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों में एक सफाई अभियान कार्यक्रम चलाना चाहिए, जिससे सभी मंदिरों को साफ किया जा सके. प्रभु राम पूरे देश के हैं. जब प्रभु राम श्री आ रहे हैं तो हमारा एक भी तीर्थ क्षेत्र, एक भी मंदिर और उसके परिसर व उसके आसपास के इलाके अस्वच्छ नहीं होने चाहिए.

10 वर्षों में हमारी सरकार ने बांटे 18 करोड़ गैस कनेक्शन

पीएम मोदी ने एक डाटा सामने रखते हुए कहा कि आज उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बहन के घर हमें अयोध्या में आज जाकर चाय पीने का मौका मिला. यह मेरा सौभाग्य है. हमें उम्मीद नहीं थी कि इस योजना का इतना व्यापक लाभ लोगों को मिल पाएगा. आज इस योजना से महिलाओं को लकड़ी के चूल्हे और उसके धुएं से निजात मिली है. 55 साल में सिर्फ 14 करोड़ गैस कनेक्शन बांटे गए और हमारी सरकार ने 10 साल में 18 करोड़ नए गैस कनेक्शन दिए हैं. इस 18 करोड़ में 10 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त में दिए गए हैं. उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE; दलित धनीराम मांझी से 15 मिनट पीएम मोदी ने की बात, बच्चों को दुलारा, दिए ऑटोग्राफ

यह भी पढ़ें: वंदे भारत ने पहले दिन 2 घंटे 37 मिनट में तय किया अयोध्या से लखनऊ तक का सफर, सवा घंटे देरी से पहुंची लखनऊ

अयोध्या: रामनगरी में आज पीएम मोदी ने 15,700 करोड़ रुपये की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है. ऐसे में अयोध्यावासियों में उमंग स्वाभाविक है. देश की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूं. देश के इतिहास में 30 दिसम्बर की ये तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है. आज के दिन ही 1943 में नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में झंड़ा फहराकर भारत की आजादी का जयघोष किया था.

पीएम ने कहा कि आज विकसित भारत के निर्माण को गति देने के अभियान को अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा मिल रही है. आज यहां 15,700 करोड़ की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास हुआ है. दुनिया में कोई भी देश हो, अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है तो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा. हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है, हमें सही मार्ग दिखाती है.

एक समय था जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे. आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं, बल्कि पक्का घर देश के चार करोड़ गरीबों को भी मिला है. आजादी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर आज हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं. आज विकसित भारत के निर्माण को गति देने के अभियान को अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा मिल रही है. आने वाले समय में अयोध्या नगरी अवध क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे यूपी के विकास को ये हमारी अयोध्या दिशा देने वाली है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक और बड़ा कदम भारत ने उठाया है. वंदे भारत और नमो भारत के बाद एक और आधुनिक ट्रेन देश को मिली है. नई ट्रेन का नाम अमृत भारत रखा गया है. इन ट्रेनों की ये त्रिशक्ति भारतीय रेलवे का कायाकल्प करने जा रही है. पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के लोगों के लिए भी उनके राज्य के लिए पहले अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिली है. विकास और विरासत को जोड़ने में वंदे भारत एक्सप्रेस बहुत बड़ी भूमिका निभा रही है. देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन काशी के लिए चली थी. आज देश के 34 रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है. कटरा, उज्जैन, पुष्कर, तिरुपति, शिरडी ,अमृतसर और मदुरई आस्था के हर ऐसे बड़े केंद्र को वंदे भारत जोड़ रही है. इसी कड़ी में आज अयोध्या को भी वंदे भारत ट्रेन का उपहार मिला है. आज अयोध्या धाम जंक्शन आनंद विहार वंदे भारत शुरू की गई है. इसके अलावा आज कटरा से दिल्ली अमृतसर से दिल्ली कोयंबतूर बेंगलुरु मडगांव इन शहरों के बीच भी वंदे भारत शुरू की गई है.

उन्होंने कहा कि आज देश में सिर्फ केदार धाम का पुनरुद्धार ही नहीं हुआ है, बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बने हैं. आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं हुआ है, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई हैं. देश के सभी 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी 2024 को जब अयोध्या में प्रभु विराजमान हों तब अपने घरों में श्रीराम राम ज्योति जलाएं, दिवाली मनाएं. 22 जनवरी 2024 की शाम पूरे हिन्दुस्तान में जगमग होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या में बहुत बड़ी वृद्धि होगी. इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार अयोध्या में हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्य करा रही है. अयोध्या को स्मार्ट बना रही है. आज मुझे अयोध्या धाम एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला है. मुझे खुशी है कि अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है.

महर्षि वाल्मीकि ने हमें रामायण के माध्यम से प्रभु श्रीराम के कृतित्व से परिचित करवाया. त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर अयोध्या धाम एयरपोर्ट का नाम इस एयरपोर्ट में आने वाले हर यात्री को धन्य करेगा. महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण वो ज्ञान मार्ग है, जो हमें प्रभु श्रीराम से जोड़ती है. आधुनिक भारत में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या धाम, हमें दिव्य-भव्य-नव्य राम मंदिर से जोड़ेगा. अभी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की क्षमता 10-15 हजार लोगों की सेवा करने की है. स्टेशन का पूरा विकास होने के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर हर रोज 60 हजार लोग आ-जा सकेंगे.

नई टाउनशिप लोगों का जीवन और आसान बनाएगी

पीएम मोदी ने कहा कि नए मेडिकल कॉलेज में आरोग्य की सुविधाओं को और विस्तार मिलेगा. सरयू जी की निर्मलता बनी रहे इसके लिए डबल इंजन सरकार पूरी तरह समर्पित है. सरयू जी में गिरने वाले दूषित जल को रोकने के लिए काम शुरू हुआ है. राम की पैड़ी को एक नया स्वरूप दिया गया है. सरयू के किनारे नए-नए घाटों का विकास हो रहा है. यहां के सभी प्राचीन कुंडों का पुनरुद्धार भी किया जा रहा है. लता मंगेशकर चौक हो या राम कथा पार्क यह अयोध्या की पहचान बढ़ा रहे हैं. अयोध्या में बनने जा रही नई टाउनशिप यहां के लोगों का जीवन और आसान बनाएगी. विकास के इन कार्यों से अयोध्या में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे. इससे यहां के टैक्सी वाले, रिक्शा वाले, होटल वाले, ढाबे वाले, प्रसाद वाले, फूल बेचने वाले, पूजा की सामग्री बेचने वाले और हमारे छोटे-मोटे दुकानदार भाई सभी की आमदनी बढ़ेगी.

देशवासियों से पीएम ने की अपील, 23 के बाद अपनी सुविधा के अनुसार आएं

पीएम ने कहा कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान राम विराजमान हों तो अपने घरों में भी श्री राम ज्योति जलाएं. दीपावली मनाएं. 22 जनवरी की शाम पूरे हिंदुस्तान में जगमग-जगमग होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों से एक करबद्ध प्रार्थना और भी है कि हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी को होने वाले आयोजन का साक्षी बनने के लिए स्वयं अयोध्या आएं. लेकिन, आप भी जानते हैं कि हर किसी का आना संभव नहीं है. अयोध्या में सबका पहुंचना बहुत मुश्किल है और इसलिए सभी राम भक्तों को मेरा हाथ जोड़कर प्रणाम के साथ प्रार्थना है कि 22 जनवरी को एक बार विधिपूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद 23 तारीख के बाद अपनी सुविधा के अनुसार वह अयोध्या आएं. अयोध्या आने का मन 22 जनवरी को न बनाएं. प्रभु राम जी को तकलीफ हो, ऐसा हम भक्त कभी कर नहीं सकते हैं. प्रभु राम जी पधार रहे हैं तो हम भी कुछ दिन इंतजार करें. 5050 वर्ष इंतजार किया है. कुछ दिन और इंतजार कर सकते हैं. इसलिए व्यवस्था के लिहाज से मेरी आप सबसे बार-बार यह प्रार्थना है कि कृपा करके 22 जनवरी को अयोध्या न आएं.

14 से 22 जनवरी तक सभी तीर्थ स्थलों पर चलाया जाए स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से एक आह्वान करते हुए कहा कि आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों में एक सफाई अभियान कार्यक्रम चलाना चाहिए, जिससे सभी मंदिरों को साफ किया जा सके. प्रभु राम पूरे देश के हैं. जब प्रभु राम श्री आ रहे हैं तो हमारा एक भी तीर्थ क्षेत्र, एक भी मंदिर और उसके परिसर व उसके आसपास के इलाके अस्वच्छ नहीं होने चाहिए.

10 वर्षों में हमारी सरकार ने बांटे 18 करोड़ गैस कनेक्शन

पीएम मोदी ने एक डाटा सामने रखते हुए कहा कि आज उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बहन के घर हमें अयोध्या में आज जाकर चाय पीने का मौका मिला. यह मेरा सौभाग्य है. हमें उम्मीद नहीं थी कि इस योजना का इतना व्यापक लाभ लोगों को मिल पाएगा. आज इस योजना से महिलाओं को लकड़ी के चूल्हे और उसके धुएं से निजात मिली है. 55 साल में सिर्फ 14 करोड़ गैस कनेक्शन बांटे गए और हमारी सरकार ने 10 साल में 18 करोड़ नए गैस कनेक्शन दिए हैं. इस 18 करोड़ में 10 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त में दिए गए हैं. उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE; दलित धनीराम मांझी से 15 मिनट पीएम मोदी ने की बात, बच्चों को दुलारा, दिए ऑटोग्राफ

यह भी पढ़ें: वंदे भारत ने पहले दिन 2 घंटे 37 मिनट में तय किया अयोध्या से लखनऊ तक का सफर, सवा घंटे देरी से पहुंची लखनऊ

Last Updated : Dec 30, 2023, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.