ETV Bharat / bharat

राजस्थान 'संकट' के बीच पीएम मोदी की 'सियासी गुगली', 'गहलोत को मुझ पर भरोसा, उनके दोनों हाथों में लड्डू' - political turmoil in congress rajasthan

राजस्थान के सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बयान कई राजनीतिक संकेत दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दोनों हाथों में लड्डू है. अब पीएम मोदी इसके जरिए क्या कहना चाहते हैं, यह तो किसी को भी पता नहीं, लेकिन सियासी जानकार मान रहे हैं कि पीएम के इस बयान से कांग्रेस का संकट और अधिक बढ़ सकता है. पीएम ने तो यहां तक कह दिया कि गहलोत को मुझ पर भरोसा है.

pm modi gehlot pilot
पीएम मोदी, गहलोत, पायलट
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 1:32 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की आंतरिक राजनीति में उबाल आया हुआ है. सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यशैली पर बिना कुछ बोले ही निशाना साध लिया. साथ ही उन्होंने भाजपा को भी कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा की वसुंधरा सरकार के समय में कुछ भ्रष्टाचार हुए थे, कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया था, लेकिन हमारी सरकार उस मामले पर आगे नहीं बढ़ सकी, इसलिए जनता को यह न लगे कि कहीं मिलीभगत है, राज्य सरकार को उन भ्रष्टाचार के मुद्दों पर कार्रवाई करनी चाहिए. अब ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा बयान दिया है, जिसके नए सियासी मायने भी निकाले जा सकते हैं, और कोई राजनीतिक मायने ना भी निकालें, तो इतना तो कहा ही जा सकता है कि वहा कांग्रेस के आंतरिक विवाद को और भी हवा दे गए.

  • #WATCH मैं गहलोत जी का आभार व्यक्त करता हूं। इन दिनों राजनीतिक आपाधापी में वे अनेक संकटों से गुजर रहे हैं, उसके बावजूद भी विकास का कार्य के लिए वे समय निकाल कर आए...जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था पर नहीं हो पाया, आपकामुझ पर इतना भरोसा है कि आज वे काम भी आपने मेरे सामने… pic.twitter.com/SkzeE5THh1

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने राजस्थान को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों सियासी संकट के दौर से गुजर रहे हैं, इसके बावजूद उन्होंने समय निकालकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का विशेष तौर पर आभार व्यक्त करता हूं, खासकर तब जबकि वे राजनीतिक आपाधापी में हैं और निश्चित तौर पर कई तरह के संकटों से गुजर रहे हैं. लेकिन राज्य के विकास का मामला है, इसलिए वह कार्यक्रम में शामिल होने आए, इसलिए मैं उनका स्वागत करता हूं. इसके बाद पीएम मोदी ने जो कुछ कहा, वह निश्चित तौर पर सियासी 'गुगली' थी. पीएम मोदी ने गहलोत से कहा कि आपके दोनों हाथों में लड्डू हैं. हालांकि, पीएम ने कहा कि रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन दोनों राजस्थान के हैं. लेकिन सियासी जानकार मानते हैं कि इसके कई माएने हैं.

  • Rajasthan gets its first Vande Bharat Express today. This will significantly enhance connectivity and boost tourism. https://t.co/TqiCCHWeV9

    — Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुछ लोगों का मानना है कि जिस तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से बागवत कर भाजपा का साथ दिया, उसी तरह से सचिन पायलट कांग्रेस से बागवत कर सकते हैं. हालांकि, वह भाजपा का साथ देंगे, इसके बारे में किसी को भी भरोसा नहीं है. कुछ अन्य लोगों का मानना है कि पीएम ने अशोक गहलोत को भी संदेश दे दिया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इसके पहले भी अशोक गहलोत जब राजनीतिक संट में घिरे थे, उस वक्त भी सचिन पायलट से ही जुड़ा मुद्दा था, तब उन्होंने एक तरीके से रिवोल्ट कर दिया था. कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. बाद में कांग्रेस आलाकमान उनके साथ खड़ा हो गया और उनकी कुर्सी बच गई.

  • #WATCH देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था जो सामान्य मानव के जीवन का इतना बड़ा हिस्सा है उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था... हालत ये थी कि रेलवे की भर्तियों में राजनीति होती थी। ग़रीब लोगों की ज़मीन छीन कर उन्हें रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया:… pic.twitter.com/MsMxZLZM8X

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उस संकट के समय में भी यह खबर चली थी कि सचिन या गहलोत में से कोई भी एक बागी होता है, तो भाजपा उसका समर्थन कर सकती है. इस परिप्रेक्ष्य में आज का पीएम का बयान देखें, तो बहुत कुछ कहता है. पिछले साल पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान गहलोत की प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा कि गहलोत और मैं एक ही दौर में सीएम रह चुके हैं, वह हमसे वरिष्ठ हैं. उनके इस बयान पर तब पायलट ने चुटकी ली थी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की तारीफ कर दी और वे कांग्रेस से चले गए, कहीं ऐसा ही यहां न हो जाए.

पीएम मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि रेल को भी राजनीति का अखाड़ा समझ लिया गया. नियुक्तियों में भी राजनीति होती थी. कुछ लोग जमीन लेकर रेलवे में नौकरी का झांसा देते थे. पीएम ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन है, जिसे भारत में ही बनाया गया है. इसमें सुरक्षा के सारे पैमाने सुनिश्चित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें : Rajasthan Vande Bahrat: अजमेर-दिल्ली वंदे भारत का पीएम मोदी ने किया वर्चुअली उद्घाटन, हरी झंडी दिखा किया रवाना

नई दिल्ली : राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की आंतरिक राजनीति में उबाल आया हुआ है. सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यशैली पर बिना कुछ बोले ही निशाना साध लिया. साथ ही उन्होंने भाजपा को भी कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा की वसुंधरा सरकार के समय में कुछ भ्रष्टाचार हुए थे, कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया था, लेकिन हमारी सरकार उस मामले पर आगे नहीं बढ़ सकी, इसलिए जनता को यह न लगे कि कहीं मिलीभगत है, राज्य सरकार को उन भ्रष्टाचार के मुद्दों पर कार्रवाई करनी चाहिए. अब ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा बयान दिया है, जिसके नए सियासी मायने भी निकाले जा सकते हैं, और कोई राजनीतिक मायने ना भी निकालें, तो इतना तो कहा ही जा सकता है कि वहा कांग्रेस के आंतरिक विवाद को और भी हवा दे गए.

  • #WATCH मैं गहलोत जी का आभार व्यक्त करता हूं। इन दिनों राजनीतिक आपाधापी में वे अनेक संकटों से गुजर रहे हैं, उसके बावजूद भी विकास का कार्य के लिए वे समय निकाल कर आए...जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था पर नहीं हो पाया, आपकामुझ पर इतना भरोसा है कि आज वे काम भी आपने मेरे सामने… pic.twitter.com/SkzeE5THh1

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने राजस्थान को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों सियासी संकट के दौर से गुजर रहे हैं, इसके बावजूद उन्होंने समय निकालकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का विशेष तौर पर आभार व्यक्त करता हूं, खासकर तब जबकि वे राजनीतिक आपाधापी में हैं और निश्चित तौर पर कई तरह के संकटों से गुजर रहे हैं. लेकिन राज्य के विकास का मामला है, इसलिए वह कार्यक्रम में शामिल होने आए, इसलिए मैं उनका स्वागत करता हूं. इसके बाद पीएम मोदी ने जो कुछ कहा, वह निश्चित तौर पर सियासी 'गुगली' थी. पीएम मोदी ने गहलोत से कहा कि आपके दोनों हाथों में लड्डू हैं. हालांकि, पीएम ने कहा कि रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन दोनों राजस्थान के हैं. लेकिन सियासी जानकार मानते हैं कि इसके कई माएने हैं.

  • Rajasthan gets its first Vande Bharat Express today. This will significantly enhance connectivity and boost tourism. https://t.co/TqiCCHWeV9

    — Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुछ लोगों का मानना है कि जिस तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से बागवत कर भाजपा का साथ दिया, उसी तरह से सचिन पायलट कांग्रेस से बागवत कर सकते हैं. हालांकि, वह भाजपा का साथ देंगे, इसके बारे में किसी को भी भरोसा नहीं है. कुछ अन्य लोगों का मानना है कि पीएम ने अशोक गहलोत को भी संदेश दे दिया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इसके पहले भी अशोक गहलोत जब राजनीतिक संट में घिरे थे, उस वक्त भी सचिन पायलट से ही जुड़ा मुद्दा था, तब उन्होंने एक तरीके से रिवोल्ट कर दिया था. कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. बाद में कांग्रेस आलाकमान उनके साथ खड़ा हो गया और उनकी कुर्सी बच गई.

  • #WATCH देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था जो सामान्य मानव के जीवन का इतना बड़ा हिस्सा है उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था... हालत ये थी कि रेलवे की भर्तियों में राजनीति होती थी। ग़रीब लोगों की ज़मीन छीन कर उन्हें रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया:… pic.twitter.com/MsMxZLZM8X

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उस संकट के समय में भी यह खबर चली थी कि सचिन या गहलोत में से कोई भी एक बागी होता है, तो भाजपा उसका समर्थन कर सकती है. इस परिप्रेक्ष्य में आज का पीएम का बयान देखें, तो बहुत कुछ कहता है. पिछले साल पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान गहलोत की प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा कि गहलोत और मैं एक ही दौर में सीएम रह चुके हैं, वह हमसे वरिष्ठ हैं. उनके इस बयान पर तब पायलट ने चुटकी ली थी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की तारीफ कर दी और वे कांग्रेस से चले गए, कहीं ऐसा ही यहां न हो जाए.

पीएम मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि रेल को भी राजनीति का अखाड़ा समझ लिया गया. नियुक्तियों में भी राजनीति होती थी. कुछ लोग जमीन लेकर रेलवे में नौकरी का झांसा देते थे. पीएम ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन है, जिसे भारत में ही बनाया गया है. इसमें सुरक्षा के सारे पैमाने सुनिश्चित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें : Rajasthan Vande Bahrat: अजमेर-दिल्ली वंदे भारत का पीएम मोदी ने किया वर्चुअली उद्घाटन, हरी झंडी दिखा किया रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.