बेंगलुरु/हावेरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मृत मेडिकल छात्र नवीन के परिवार से मुलाकात की. ये मेडिकल छात्र वही है, जो रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच एक मार्च को यूक्रेन में मारा गया था. प्रधानमंत्री यहां कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं. निर्धारित समय के अनुसार, नवीन के परिवार के सदस्यों को पहले ही बेंगलुरु आने की खबर दी गई थी. पीएम मोदी ने बेंगलुरु पहुंचे नवीन के परिवार से यहां मुलाकात की.
मोदी ने एमबीबीएस छात्र नवीन के पिता शेखरगौड़ा ज्ञानगौदरा, मां विजयलक्ष्मी और भाई हर्ष से मिलकर संवेदना व्यक्त की. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी कुछ देर परिवार से बात की और परिवार को आश्वस्त किया. वहीं, नवीन के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए परिवार वालों ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया. इस बीच नवीन के भाई ने अपने परिवार के साथ पीएम के साथ सेल्फी भी ली.
पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर बेंगलुरु पहुंचे
नवीन के पिता शेखरगौड़ा ज्ञानगौदर ने पीएम से निवेदन किया कि यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों के लिए भारत में पढ़ाई जारी रखने की व्यवस्था कराएं. शेखरप्पा ने मोदी से गरीब इच्छुक मेडिकल छात्रों के लिए अधिक अवसर पैदा करने का भी अनुरोध किया, ताकि भारतीयों को अपने सपने पूरे करने के लिए दूसरे देशों पर निर्भर न होना पड़े. बता दें कि नवीन हावेरी जिले के रानेबेन्नूर तालुक के चलगेरी गांव के एमबीबीएस छात्र थे.