देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 5 नवंबर को केदारनाथ दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी केदार धाम में पूजा-अर्चना करेंगे. साथ ही देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों से भी वर्चुअली जुड़ेंगे. ऐसे में एक साथ सभी 12 ज्योतिर्लिंगों में पूजा-अर्चना की जाएगी. जिसकी तैयारी बीजेपी संगठन की ओर से पूरी की जा रही है. इसी कड़ी में पार्टी मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने जिलाध्यक्ष एवं प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने भावी कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए.
विपक्ष के पास तर्क और सवाल नहीं
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को अब जन कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में जुटना होगा. सरकार ने पारदर्शिता के शासन और कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश हित में बहुत कार्य किए हैं और इन उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाना होगा. विपक्ष के पास ऐसा कोई भी सवाल या तर्क नहीं है, जो बीजेपी के खिलाफ बोल सके. सरकार के पास पर्याप्त उपलब्धियां हैं. जबकि, विपक्ष अभी तक अपने कार्यकाल में उठे सवाल, घपले घोटालों पर जवाब तक नहीं दे सका है. उन्होंने कहा कि सभी मोर्चों को अब रणनीति के तहत लक्ष्य पर जुट जाना है.
ये भी पढ़ेंः PM के दौरे को लेकर BJP ने झोंकी ताकत, 5 और 9 नवंबर को मोदी आएंगे उत्तराखंड
प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर से संगठन की ओर से समय-समय पर जारी कार्यक्रमों को शत प्रतिशत सफलता के साथ समयबद्धता के क्रम में पूरा करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे के दौरान उत्तराखंड में 12 स्थानों पर ज्योतिर्लिंगों में कार्यक्रम को सुना जाएगा. जिसमें पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ मंत्री, सांसद या विधायक भी प्रतिभाग करेंगे. उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले से सभी लोग इस मौके पर शरीक होंगे और उन्हे आमंत्रित किया जा रहा है. वहीं, अन्य ज्योतिर्लिंग में भी आयोजन किया जाएगा.
शंकाराचार्य की समाधि का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ आ रहे हैं. जहां वे केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद आदि शंकाराचार्य की समाधि का लोकार्पण करेंगे और उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साल 2013 की आपदा के बाद समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है. यह पूरा कार्य प्रधानमंत्री के निर्देशन में हुआ और वे बराबर इस परियोजना की समीक्षा और काम की प्रगति की जानकारी लेते रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी सरस्वती आस्थापथ के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करेंगे.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम से एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों से वर्चुअली जुड़ेंगे PM मोदी, सभी जगह एक साथ होगी पूजा
वहीं, पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और आस्थापथ पर सरस्वती पुश्ता दीवार, मंदाकिनी पुश्ता दीवार, तीरथ पुरोहित आवास और मंदाकिनी नदी पर गरूड़ चट्टी पुल समेत बुनियादी ढांचे की प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं पर 130 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है. प्रधानमंत्री संगम घाट के पुनरुद्धार, प्राथमिक सहायता और पर्यटन सुविधा केंद्र, अस्पताल के प्रशासनिक कार्यालय, दो अतिथि गृहों समेत 180 करोड़ रुपए से अधिक के कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.