नई दिल्ली: अगले वर्ष दुबई में होने वाले एक्सपो 2020 में भारतीय पेवेलियन में सबसे हाई-प्रोफाइल गेस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो सकते हैं. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले वर्ष जनवरी में संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करने की संभावना है. एजेंसी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी जनवरी में संयुक्त अरब अमीरात का दौरा कर सकते हैं, यात्रा की योजना बनाई जा रही है.
अभी तक इस यात्रा पर विदेश मंत्रालय या प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई पुष्टि या घोषणा नहीं की गयी है. हालांकि पता चला है कि यात्रा की अंतिम तारीखों और बारीकियों पर काम किया जा रहा है. दुबई एक्सपो में इंडिया पेवेलियन काफी चर्चा में है और पहले ही चार लाख दर्शकों की संख्या दर्ज कर चुका है. दुबई एक्सपो मार्च तक चलेगा.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी महिलाओं ने फिर की भारतीय नागरिकता दिए जाने की मांग
यूएई और भारत भी एक बड़ा रणनीतिक एजेंडा साझा करते हैं. दोनों देश सीईपीए(CEPA) पर अंतिम दौर की बातचीत कर रहे हैं. संयुक्त अरब अमीरात, इजराइल, भारत और अमेरिका के विदेश मंत्रियों की जल्द ही दुबई में अपनी दूसरी संयुक्त बैठक करने की संभावना है. विदेश मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल पहले ही इंडिया पेवेलियन का दौरा कर चुके हैं. प्रस्तावित यात्रा के दौरान पीएम मोदी के यूएई के शीर्ष नेतृत्व से भी मिलने की उम्मीद है.