ETV Bharat / bharat

PM Modi In Kerala : पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल में पादरियों के साथ की बैठक - PM In Kerala

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को केरल पहुंचे. यहां उन्होंने ईसाई समुदाय के वरिष्ठ पादरियों के साथ बैठक की. इसके अलावा उन्होंने एक युवा कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रमों में भाग लिया.

PM In Kerala
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 7:48 AM IST

एर्नाकुलम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केरल के ईसाई नेताओं और धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. ईसाई धर्म गुरुओं के साथ पीएम की यह बैठक ताज विवांता होटल में हुई. बैठक में रबर की कीमतों में गिरावट और राज्य के बाहर ईसाइयों के खिलाफ हिंसा पर चर्चा हुई. यूथ कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री शाम 7:40 बजे वेलिंगटन आइसलैंड स्थित ताज विवांता होटल पहुंचे. थोड़े आराम के बाद हुए धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. धर्म गुरुओं ने पीएम मोदी को चर्च की चिंताओं से अवगत कराया. साथ ही धर्म गुरुओं ने देश भर में चर्च और ईसाइयों पर हो रहे हमलों पर भी चिंता जताई.

पढ़ें : Kerala Governor: कोच्चि हवाईअड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी के लिए नहीं आएंगे केरल के गवर्नर

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने ईसाई धर्म गुरुओं को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का वादा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि समुदाय के खिलाफ हो रहे हमलों को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि वह समुदाय की चिंता से वाकिफ हैं. बैठक बीस मिनट तक चली. बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन और डॉ. के.एस. राधाकृष्णन भी शामिल हुए. के. सुरेंद्रन ने मीडिया को बताया कि यह बैठक अनौपचारिक दी. इसमें आठ ईसाइ धर्म गुरुओं ने हिस्सा लिया.

पढ़ें : CPI(M) asks PM Modi: माकपा ने पीएम मोदी से पूछे 100 सवाल, पुलवामा विवाद पर भी मांगा जवाब

बता दें कि इससे पहले भाजपा ने कहा था कि उन्हें ईसाइयों के साथ अपने संपर्क अभियान में काफी अनुकूल प्रतिक्रिया मिली है. पार्टी ने बताया कि हाल के दिनों में ईसाई समुदाय के कई नेता भाजपा से जुड़े हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा है कि प्रधानमंत्री के साथ इस मुलाकात के बाद राज्य में भाजपा को और ताकत मिलेगी. हाल ही में प्रभावशाली सीरो-मालाबार कैथोलिक चर्च के एक वरिष्ठ बिशप थालास्सेरी आर्कबिशप मार जोसेफ पैम्प्लानी ने भाजपा की संभावनाओं को और बल दिया था. जब उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार रबर खरीद की दर को बढ़ाकर 300 रुपये प्रति किलोग्राम कर दे तो केरल से भी भाजपा सांसदों की कमी दूर हो जायेगी.

पढ़ें : PM Modi in Kerala: PM मोदी आज शाम पहुंचेंगे कोच्चि, करेंगे रोड शो, 2100 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

एर्नाकुलम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केरल के ईसाई नेताओं और धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. ईसाई धर्म गुरुओं के साथ पीएम की यह बैठक ताज विवांता होटल में हुई. बैठक में रबर की कीमतों में गिरावट और राज्य के बाहर ईसाइयों के खिलाफ हिंसा पर चर्चा हुई. यूथ कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री शाम 7:40 बजे वेलिंगटन आइसलैंड स्थित ताज विवांता होटल पहुंचे. थोड़े आराम के बाद हुए धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. धर्म गुरुओं ने पीएम मोदी को चर्च की चिंताओं से अवगत कराया. साथ ही धर्म गुरुओं ने देश भर में चर्च और ईसाइयों पर हो रहे हमलों पर भी चिंता जताई.

पढ़ें : Kerala Governor: कोच्चि हवाईअड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी के लिए नहीं आएंगे केरल के गवर्नर

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने ईसाई धर्म गुरुओं को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का वादा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि समुदाय के खिलाफ हो रहे हमलों को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि वह समुदाय की चिंता से वाकिफ हैं. बैठक बीस मिनट तक चली. बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन और डॉ. के.एस. राधाकृष्णन भी शामिल हुए. के. सुरेंद्रन ने मीडिया को बताया कि यह बैठक अनौपचारिक दी. इसमें आठ ईसाइ धर्म गुरुओं ने हिस्सा लिया.

पढ़ें : CPI(M) asks PM Modi: माकपा ने पीएम मोदी से पूछे 100 सवाल, पुलवामा विवाद पर भी मांगा जवाब

बता दें कि इससे पहले भाजपा ने कहा था कि उन्हें ईसाइयों के साथ अपने संपर्क अभियान में काफी अनुकूल प्रतिक्रिया मिली है. पार्टी ने बताया कि हाल के दिनों में ईसाई समुदाय के कई नेता भाजपा से जुड़े हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा है कि प्रधानमंत्री के साथ इस मुलाकात के बाद राज्य में भाजपा को और ताकत मिलेगी. हाल ही में प्रभावशाली सीरो-मालाबार कैथोलिक चर्च के एक वरिष्ठ बिशप थालास्सेरी आर्कबिशप मार जोसेफ पैम्प्लानी ने भाजपा की संभावनाओं को और बल दिया था. जब उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार रबर खरीद की दर को बढ़ाकर 300 रुपये प्रति किलोग्राम कर दे तो केरल से भी भाजपा सांसदों की कमी दूर हो जायेगी.

पढ़ें : PM Modi in Kerala: PM मोदी आज शाम पहुंचेंगे कोच्चि, करेंगे रोड शो, 2100 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.