नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी (Ex-Union Minister Murli Manohar Joshi) का आज (बुधवार) जन्मदिन हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूर्व मंत्री जोशी को उन्हें जन्मदिन बधाई दी और उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी को जन्मदिन की बधाइयां. अपनी बुद्धिमत्ता और राष्ट्र के विकास में योगदान के लिए उनका व्यापक सम्मान किया जाता है. कार्यकर्ताओं को तैयार करने में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई. उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.
-
Birthday wishes to Dr. Murli Manohar Joshi Ji. He is widely respected for his intellect and monumental contributions to national development. He has been at the forefront of grooming many Karyakartas. Prayers for his long and healthy life. @drmmjoshibjp
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Birthday wishes to Dr. Murli Manohar Joshi Ji. He is widely respected for his intellect and monumental contributions to national development. He has been at the forefront of grooming many Karyakartas. Prayers for his long and healthy life. @drmmjoshibjp
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2022Birthday wishes to Dr. Murli Manohar Joshi Ji. He is widely respected for his intellect and monumental contributions to national development. He has been at the forefront of grooming many Karyakartas. Prayers for his long and healthy life. @drmmjoshibjp
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2022
उल्लेखनीय है कि मुरली मनोहर जोशी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हैं. वह वर्तमान में भाजपा के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य हैं.
बता दें कि भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक मुरली मनोहर जोशी आज भी पार्टी के साथ बतौर मार्गदर्शक जुड़े हुए हैं. उनके पास फिलहाल पार्टी में कोई पद नहीं है. लेकिन आज भी उन्हें भाजपा की तीन धरोहर में से एक माना जाता है. अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवानी के बाद अगला नाम मुरली मनोहर जोशी के रूप में लिया जाता है.
खास बात यह भी है कि अटल बिहारी वाजपेयी की हर सरकार में वह कैबिनेट मंत्री रहे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के शासनकाल में वे भारत के मानव संसाधन विकास मंत्री थे. 2009 को लोकसभा चुनाव में वह वाराणसी से सांसद चुने गए थे.
(पीटीआई-भाषा)