बिलासपुर : बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का आज समापन बिलासपुर के सीपत मैदान में होगा. समापन कार्यक्रम के दौरान बीजेपी परिवर्तन महासंकल्प रैली का आयोजन कर रही है. जिसमें शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी अपने कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. बीजेपी ऐसा दावा कर रही है कि पीएम के कार्यक्रम में एक लाख से भी ज्यादा लोग इकट्टा होंगे.जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
-
जय जोहार मोदी जी।🚩
— Arun Sao (@ArunSao3) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमर छत्तीसगढ़ महतारी के पावन भुईयां मा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के स्वागत अभिनंदन हे।
आदरणीय मोदी जी हा परिवर्तन महासंकल्प रैली ला संबोधित करही।
दिनांक - 30 सितंबर 2023, शनिवार
स्थान - साइंस कॉलेज मैदान, बिलासपुर pic.twitter.com/0JpGdgsUpW
">जय जोहार मोदी जी।🚩
— Arun Sao (@ArunSao3) September 29, 2023
हमर छत्तीसगढ़ महतारी के पावन भुईयां मा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के स्वागत अभिनंदन हे।
आदरणीय मोदी जी हा परिवर्तन महासंकल्प रैली ला संबोधित करही।
दिनांक - 30 सितंबर 2023, शनिवार
स्थान - साइंस कॉलेज मैदान, बिलासपुर pic.twitter.com/0JpGdgsUpWजय जोहार मोदी जी।🚩
— Arun Sao (@ArunSao3) September 29, 2023
हमर छत्तीसगढ़ महतारी के पावन भुईयां मा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के स्वागत अभिनंदन हे।
आदरणीय मोदी जी हा परिवर्तन महासंकल्प रैली ला संबोधित करही।
दिनांक - 30 सितंबर 2023, शनिवार
स्थान - साइंस कॉलेज मैदान, बिलासपुर pic.twitter.com/0JpGdgsUpW
संभाग की 24 सीटों पर बीजेपी की नजर : पीएम मोदी के इस दौरे से बीजेपी बिलासपुर संभाग की 24 सीटों को एक साथ साधना चाह रही है.क्योंकि इन सीटों पर पिछले चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी ने कड़ी टक्कर दी थी.कई सीटों पर मुकाबला बराबरी का था. इसलिए बीजेपी ने बिलासपुर में अपनी परिवर्तन यात्राओं को समाप्त करने की तैयारी की है.ताकि परिवर्तन यात्रा के समापन के मौके पर महासंकल्प रैली के जरिए कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चार्ज किया जा सके.
सीपत के साइंस कॉलेज मैदान में तैयारी पूरी : बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक लाख लोगों को जुटाने के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है.एक सप्ताह पहले से ही डोम बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. डोम के अंदर कुर्सियां और वीआईपी बैठक की व्यवस्था की जा रही है. लोगों को संबोधित करने के लिए विशाल मंच तैयार किया जा रहा है.जिसमें राज्य के बड़े नेताओं के साथ राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम : पीएम मोदी वायु सेना के विशेष विमान से सुबह 11:45 बजे दिल्ली से पीएम मोदी उड़ान भरकर दोपहर डेढ़ बजे रायपुर आएंगे. इसके बाद सेना के हेलीकॉप्टर से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर बिलासपुर के सभा स्थल साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. जहां 3 बजकर 45 मिनट तक मौजूद रहेंगे. इसके बाद 3 बजकर 50 मिनट पर रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे. शाम 4 बजकर 50 मिनट पर पीएम नरेंद्र मोदी सेना के विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
मंत्री अमरजीत भगत करेंगे पीएम का स्वागत: पीएम मोदी के रायपुर पहुंचने पर खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत स्वागत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत और फिर बिलासपुर से दिल्ली लौटने के क्रम में विदाई के लिए सरकार ने मंत्री अमरजीत भगत को नियुक्त किया है.
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी कड़ी : पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है.सुरक्षा में एक ADG, दो IG, चार DIG समेत दर्जन भर एसपी लेवल के अधिकारी मौके पर तैनात रहेंगे.पुलिस मुख्यालय ने पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर अफसरों और जवानों की ड्यूटी लगाई है. आपको बता दें कि बीजेपी ने प्रदेश में दो परिवर्तन यात्राएं निकाली हैं.जो प्रदेश की 87 विधानसभाओं से होते हुए 30 सितंबर को बिलासपुर में आकर मिलेंगी.दोनों ही परिवर्तन यात्राओं का समापन बिलासपुर में होगा.जहां मुख्य अतिथि पीएम नरेंद्र मोदी हैं.