बीकानेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के बीकानेर जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने नौरंगदेसर में 24 हजार करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का रिमोट के जरिए लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विकास के मामले में राजस्थान ने डबल सेंचुरी मार दी है.
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान को दो सिक्स लेन हाईवे मिले हैं. सभी विकास कार्यों के लिए मैं बीकानेर और राजस्थान के लोगों को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि कोई भी राज्य विकास की दौड़ में आगे तब निकलता है, जब उसकी संभावनाओं की सही पहचान की जाए. राजस्थान में औद्योगिक विकास की आपार संभावनाएं हैं. इसी क्रम में आज राजस्थान के लिए 24 हजार करोड़ के विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ है.
-
आज यहां बीकानेर और राजस्थान के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है।
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राजस्थान को कुछ ही महीनों के भीतर में दो-दो आधुनिक 6-लेन एक्सप्रेस-वे मिले हैं।
- पीएम @narendramodi जी#RajasthanLovesModi
">आज यहां बीकानेर और राजस्थान के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है।
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) July 8, 2023
राजस्थान को कुछ ही महीनों के भीतर में दो-दो आधुनिक 6-लेन एक्सप्रेस-वे मिले हैं।
- पीएम @narendramodi जी#RajasthanLovesModiआज यहां बीकानेर और राजस्थान के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है।
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) July 8, 2023
राजस्थान को कुछ ही महीनों के भीतर में दो-दो आधुनिक 6-लेन एक्सप्रेस-वे मिले हैं।
- पीएम @narendramodi जी#RajasthanLovesModi
सरकार दे रही बेहतर कनेक्टिविटीः पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार राजस्थान में हाईवे और रेलवे के जरिए बेहतर कनेक्टिविटी दे रही है. आज जिस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण हुआ है, उससे राजस्थान पंजाब, हरियाणा, गुजरात और जम्मू कश्मीर से जुड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राजस्थान को रेलवे विकास के लिए औसतन 10 हजार करोड़ रुपए दिए हैं. रेलवे ट्रेक का तेजी से विद्युतीकरण हो रहा है. इसका सबसे ज्यादा फायदा कुटीर उद्योग को मिलता है. पीएम ने कहा कि बीकानेर अचार, पापड़, नमकीन के लिए प्रसिद्ध है. देश वासियों को बीकानेर के बेहतर स्वादिष्ट उत्पादन का बेहतर लाभ मिलेगा.
-
#WATCH राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में रोड शो किया जिस दौरान साइकिल-सवार लोगों ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/7OGJVoNKYj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में रोड शो किया जिस दौरान साइकिल-सवार लोगों ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/7OGJVoNKYj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023#WATCH राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में रोड शो किया जिस दौरान साइकिल-सवार लोगों ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/7OGJVoNKYj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
रोड शो करते हुए सभा स्थल पहुंचे, साइकल सवार भी रहे साथः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौरंगदेसर के एक्सप्रेस हाईवे पर विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इसके बाद मोदी कार के जरिए रोड शो करते हुए एक्सप्रेस हाईवे से सभा स्थल की ओर पहुंचे. इस दौरान रास्ते में सड़क के दोनों ओर पीएम के प्रशंसक भारी बारिश के बीच उनका अभिवादन करते हुए नजर आए. मोदी ने यहां साइकिल सवारों के साथ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे पर पर्यावरण को बचाने का संकेत भी दिया. करीब 50 साइकिल सवार मोदी की कार के साथ-साथ नौरंगदेसर के सभा स्थल की ओर बढ़े.