नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने ट्वीटर हैंडल से शुक्रवार को कुछ तस्वीरें साझा कीं हैं. इसमें वह एक बुजुर्ग महिला को प्रणाम करते नजर आ रहे हैं. महिला ने पीएम के हाथों को पकड़ रखा है. PM Modi bows down before a woman.
दरअसल, वह भारतीय सेना के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी हैं. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनसे मुलाकात की और अपने दिवंगत पति द्वारा लिखित तीन पुस्तकें उन्हें भेंट की. इनमें से एक पुस्तक विभाजन के उनके अनुभवों पर आधारित है. प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक किए गए ट्वीट में यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि आज उनकी मुलाकात 90 वर्षीय उमा सचदेवा से हुई जो यादगार बन गई.
-
Uma Ji gave me copies of 3 books penned by her late husband. Two of them are associated with the Gita and the third one titled 'Blood and Tears' is a moving account of Col (Retd) HK Suchdeva's experiences during the traumatic period of Partition and its impact on his life. pic.twitter.com/W79BEXFLpi
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Uma Ji gave me copies of 3 books penned by her late husband. Two of them are associated with the Gita and the third one titled 'Blood and Tears' is a moving account of Col (Retd) HK Suchdeva's experiences during the traumatic period of Partition and its impact on his life. pic.twitter.com/W79BEXFLpi
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2022Uma Ji gave me copies of 3 books penned by her late husband. Two of them are associated with the Gita and the third one titled 'Blood and Tears' is a moving account of Col (Retd) HK Suchdeva's experiences during the traumatic period of Partition and its impact on his life. pic.twitter.com/W79BEXFLpi
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2022
उन्होंने बताया कि उमा सचदेवा के पति कर्नल एच के सचदेवा (सेवानिवृत्त) सेना के एक सम्मानित अधिकारी थे. मोदी ने कहा, 'उमा जी ने मुझे अपने दिवंगत पति द्वारा लिखित तीन पुस्तकें भेंट कीं. इनमें से दो गीता से संबंधित हैं जबकि तीसरी ब्लड एंड टियर्स विभाजन के उनके अनुभवों और उनके जीवन पर इसके असर पर आधारित है.'
उन्होंने कहा, 'हमने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाए जाने के भारत के फैसले को लेकर चर्चा की जो विभाजन के पीड़ितों को श्रद्धांजलि है. पीड़ितों ने खुद को इस पीड़ा से निकाला और राष्ट्र की प्रगति में योगदान दिया. वे लचीलेपन और धैर्य के प्रतीक हैं.' उमा सचदेवा जन.(रि.) वेद मलिक की चाची भी हैं.
ये भी पढे़ं : अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: हजारों की भीड़ में भगवान रघुनाथ का आशीर्वाद लेने उतरे पीएम मोदी, जानें क्यों खास है ये महोत्सव