हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 से 27 तारीख के बीच तेलंगाना में चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होंगे. उनके चुनाव प्रचार कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार अभियान अपने अंतिम चरण में है. यहां 30 नवंबर को चुनाव होना है. वहीं 3 दिसंबर को मतगणा होगी. कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी की तेलंगाना में छह सार्वजनिक बैठकें होंगी. वह हैदराबाद में एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. एक रात राजभवन में रुककर अगले दिन वह तिरुमाला जाएंगे.
पीएम मोदी का तेलंगाना चुनाव प्रचार कार्यक्रम...
पीएम मोदी 25 तारीख को दोपहर 1.25 बजे हकीमपेट हवाईअड्डे पहुंचेंगे और 2.05 बजे कामारेड्डी के लिए रवाना होंगे.
दोपहर 2.15 बजे से 2.55 बजे तक वे वहां बैठक में हिस्सा लेंगे.
शाम 4.15 बजे से 4.55 बजे तक वह महेश्वरम सभा में बोलेंगे.
बाद में राजभवन पहुंचेंगे और वहां रुकेंगे.
26 तारीख को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक वह हैदराबाद के पास कान्हा शांतिवनम में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
वहां से मोदी दोपहर 2 बजे थुप्रान जाएंगे और 2.15 से 2.45 बजे तक जनसभा में हिस्सा लेंगे.
फिर 3.45 बजे से 4.25 बजे तक वह निर्मल बैठक में हिस्सा लेंगे.
वहां से हकीमपेट हवाईअड्डे पहुंचेंगे और शाम को तिरुपति जाएंगे. तिरुमाला में ठहरेंगे.
27 तारीख को श्रीवारी के दर्शन के बाद तिरूपति से प्रस्थान कर 11.30 बजे हकीमपेट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वे महबुबाबाद पहुंचेंगे और दोपहर 12.45 बजे से 1.25 बजे तक आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगे.
इसके बाद वह 2.45 से 3.25 बजे तक करीमनगर में आयोजित बैठक को संबोधित करेंगे. वह शाम 4.40 बजे हैदराबाद पहुंचेंगे.
पीएम मोदी शाम 5 से 6 बजे तक हैदराबाद में रोड शो में हिस्सा लेंगे और चुनाव प्रचार खत्म करेंगे.
वह शाम 6.25 बजे दिल्ली लौट आएंगे.