ETV Bharat / bharat

पीएम की मुख्यमंत्रियों संग बैठकः मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ- कहा- यूपी से सीखें विकास कैसे होता है - PM Modi's meeting

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बनारस लोको मोटी वर्कशॉप में बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण सम्मेलन चल रहा है. इसके पहले सभी मुख्यमंत्री तीन अलग अलग गाड़ियों में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम मोदी ने दिया कि मंत्र बनारस के विकास मॉडल से सीखे.

PM Modi की बैठक
PM Modi की बैठक
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 11:04 AM IST

Updated : Dec 14, 2021, 12:42 PM IST

वाराणसीः यूपी में चुनावी तैयारियों को लेकर हर क्षेत्रीय पदाधिकारी से पीएम मोदी ने सीधा संवाद किया. पीएम मोदी की भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक हुई. यहां से निकलकर पीएम मोदी अब बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों संग बैठक करने पहुंचे. बनारस लोको मोटिव वर्कशॉप के प्रशासनिक भवन स्थित कीर्ति कक्ष में बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन चल रहा है.


वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बनारस लोको मोटी वर्कशॉप में बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण सम्मेलन चल रहा है. इसके पहले सभी मुख्यमंत्री तीन अलग अलग गाड़ियों में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम मोदी ने दिया कि मंत्र बनारस के विकास मॉडल से सीखे. अपने प्रदेशों में भी इसी स्तर के विकास मॉडल की तर्ज प काम करवाएं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से योगी की तरह कर्मयोगी बनकर काम करने के लिए कहा है.

वीडियो

बता दें कि आज सुबह बीजेपी शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री गेस्ट हाउस से निकलकर प्रशासनिक भवन पहुंचे हैं, हरियाणा, असम, गोवा मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मणिपुर, त्रिपुरा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रशासनिक भवन आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी के साथ औपचारिक मुलाकात करने के लिए बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में पहुंचे थे. जहां सभी मुख्यमंत्रियों ने लगभग आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक प्रधानमंत्री के साथ समय बिताया, सुबह की चाय पी और इसके बाद सभी सम्मेलन स्थल पहुंचे.


सबसे बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की यह क्लास काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. क्योंकि पीएम मोदी ने कल रात में 12:00 बजे तक गंगा की गोद में खड़े होकर सभी मुख्यमंत्रियों की क्लास लगाई थी. जहां पर उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर विशेष फोकस था जहां पर जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की योजनाओं की रियल अपडेट लेने के साथ ही वर्तमान समय में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी हासिल की थी.इसके बाद आज सुबह औपचारिक बैठक में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से काफी देर तक बातचीत की है इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र अवध क्षेत्र ब्रज क्षेत्र और गोरक्ष क्षेत्र पदाधिकारियों से भी गेस्ट हाउस में बैठक की है. यह बैठक चुनावों के दृष्टिगत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

पढ़ें : इसे भी पढ़ें- क्षेत्रीय पदाधिकारी के बाद अब बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों संग बैठक कर रहे हैं पीएम मोदी

ये मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री बैठक में हैं मौजूदपीएम मोदी संग बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान, त्रिपुरा से विप्लव कुमार देब, हरियाणा से मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल से जयराम ठाकुर, कर्नाटक से बसवराज बोम्मइ, असम के हिमंता बिस्वा सरमा, गुजरात के भूपेन्द्र भाई पटेल, अरुणाचल के पेमा खांडू, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के एन विरेन सिंह शामिल हैं बैठक में, उपमुख्यमंत्रियों में बिहार से तारकेश्वर प्रसाद व रेनू देवी, उत्तर प्रदेश से केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, नागालैंड से यथंगोपट्टन, त्रिपुरा जिष्णुदेव शर्मा व अरुणाचल प्रदेश से चोनामीन भी शामिल हैं.

वाराणसीः यूपी में चुनावी तैयारियों को लेकर हर क्षेत्रीय पदाधिकारी से पीएम मोदी ने सीधा संवाद किया. पीएम मोदी की भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक हुई. यहां से निकलकर पीएम मोदी अब बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों संग बैठक करने पहुंचे. बनारस लोको मोटिव वर्कशॉप के प्रशासनिक भवन स्थित कीर्ति कक्ष में बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन चल रहा है.


वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बनारस लोको मोटी वर्कशॉप में बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण सम्मेलन चल रहा है. इसके पहले सभी मुख्यमंत्री तीन अलग अलग गाड़ियों में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम मोदी ने दिया कि मंत्र बनारस के विकास मॉडल से सीखे. अपने प्रदेशों में भी इसी स्तर के विकास मॉडल की तर्ज प काम करवाएं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से योगी की तरह कर्मयोगी बनकर काम करने के लिए कहा है.

वीडियो

बता दें कि आज सुबह बीजेपी शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री गेस्ट हाउस से निकलकर प्रशासनिक भवन पहुंचे हैं, हरियाणा, असम, गोवा मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मणिपुर, त्रिपुरा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रशासनिक भवन आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी के साथ औपचारिक मुलाकात करने के लिए बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में पहुंचे थे. जहां सभी मुख्यमंत्रियों ने लगभग आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक प्रधानमंत्री के साथ समय बिताया, सुबह की चाय पी और इसके बाद सभी सम्मेलन स्थल पहुंचे.


सबसे बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की यह क्लास काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. क्योंकि पीएम मोदी ने कल रात में 12:00 बजे तक गंगा की गोद में खड़े होकर सभी मुख्यमंत्रियों की क्लास लगाई थी. जहां पर उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर विशेष फोकस था जहां पर जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की योजनाओं की रियल अपडेट लेने के साथ ही वर्तमान समय में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी हासिल की थी.इसके बाद आज सुबह औपचारिक बैठक में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से काफी देर तक बातचीत की है इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र अवध क्षेत्र ब्रज क्षेत्र और गोरक्ष क्षेत्र पदाधिकारियों से भी गेस्ट हाउस में बैठक की है. यह बैठक चुनावों के दृष्टिगत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

पढ़ें : इसे भी पढ़ें- क्षेत्रीय पदाधिकारी के बाद अब बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों संग बैठक कर रहे हैं पीएम मोदी

ये मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री बैठक में हैं मौजूदपीएम मोदी संग बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान, त्रिपुरा से विप्लव कुमार देब, हरियाणा से मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल से जयराम ठाकुर, कर्नाटक से बसवराज बोम्मइ, असम के हिमंता बिस्वा सरमा, गुजरात के भूपेन्द्र भाई पटेल, अरुणाचल के पेमा खांडू, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के एन विरेन सिंह शामिल हैं बैठक में, उपमुख्यमंत्रियों में बिहार से तारकेश्वर प्रसाद व रेनू देवी, उत्तर प्रदेश से केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, नागालैंड से यथंगोपट्टन, त्रिपुरा जिष्णुदेव शर्मा व अरुणाचल प्रदेश से चोनामीन भी शामिल हैं.

Last Updated : Dec 14, 2021, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.