ETV Bharat / bharat

PM Modi inaugurates Shivamogga Airport in Karnataka: PM मोदी ने शिवमोगा एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक में शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इस मौके पर पीएम ने कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को जन्मदिन की बधाई भी दी.

Shivamogga airport
Shivamogga airport
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Feb 27, 2023, 7:03 PM IST

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक में शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके बाद बेलगावी में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इस मौके पर पीएम ने कहा कि आज मुझे एक बार फिर कर्नाटक के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण और शिलान्यास का मौका मिला.

Shivamogga airport
शिवमोगा एयरपोर्ट

इस मौके पर पीएम मोदी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को 80वें जन्मदिन की बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि शिवमोगा को अपना एयरपोर्ट मिल गया है, जो बहुत ही भव्य और सुंदर है. एयरपोर्ट पर राज्य की संस्कृति और तकनीकि का बेहतर मेल देखा जा सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि उदाहरण देते हुए कहा कि कोई गाड़ी हो या सरकार, जब डबल इंजन लगता है तो उसकी स्पीड बढ़ जाती है.

Shivamogga airport
शिवमोगा एयरपोर्ट का रात का नजारा

बता दें, नया हवाई अड्डा करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. कमल के आकार वाले इस हवाई अड्डे के यात्री टर्मिनल भवन में प्रति घंटे 300 यात्री आ जा सकते हैं. इस हवाई अड्डा से शिवमोगा एवं आसपास के अन्य क्षेत्रों तक संपर्क एवं पहुंच में सुधार होने की संभावना है.

अपनी इस यात्रा के दौरान वह दो रेलवे परियोजनाओं शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नयी रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो की आधारशिला भी रखेंगे. शिवमोग्गा-शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नयी रेलवे लाइन को 990 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा और यह बेंगलुरु-मुंबई मुख्य लाइन के साथ मलनाड क्षेत्र को बेहतर संपर्क प्रदान करेगा.

Shivamogga airport
प्रति घंटे 300 यात्री कर सकते हैं आवागमन

ये भी पढ़ें- Raipur Congress plenary session: राष्ट्रीय अधिवेशन में राहुल गांधी के बयान के बाद सियासत गर्म, भाजपा ने दागे सात सवाल

शिवमोगा शहर में कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो को 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा, ताकि शिवमोगा से नयी ट्रेनें शुरू करने और बेंगलुरू और मैसूरु में रखरखाव सुविधाओं में मदद मिल सके.

Shivamogga airport
450 करोड़ रुपये की लागत में बना शिवमोगा एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री 215 करोड़ रुपये से अधिक की कई सड़क विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें शिकारीपुरा शहर के लिए बेंदूर-रानीबेन्नूर को जोड़ने वाली नयी बाईपास सड़क का निर्माण, मेगारावल्ली से अगुम्बे तक एनएच-169ए का चौड़ीकरण और तीर्थहल्ली तालुक में भारतीपुरा में एक नए पुल का निर्माण शामिल है.

  • आज मुझे एक बार फिर कर्नाटक के विकास से जुड़े हजारों-करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण और शिलान्यास का अवसर मिला है।

    आज शिवमोगा को अपना एयरपोर्ट मिला है, यह बहुत ही भव्य और सुंदर है।

    यह सिर्फ एयरपोर्ट नहीं है बल्कि इस क्षेत्र के जवानों के सपनों की नई उड़ान का अभियान है। pic.twitter.com/5XFFaV7Vo8

    — BJP (@BJP4India) February 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वह जल जीवन मिशन के तहत 950 करोड़ रुपये से अधिक की बहु-ग्रामीण योजनाओं का अनावरण और शिलान्यास भी करेंगे. इसमें गौतमपुरा और 127 अन्य गांवों के लिए एक योजना का उद्घाटन और 860 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत से विकसित की जाने वाली तीन अन्य योजनाओं की आधारशिला रखना शामिल है.

  • कोई गाड़ी हो या सरकार... डबल इंजन लगता है तो उसकी स्पीड कई गुना बढ़ जाती है।

    पहले जब कर्नाटक के विकास की चर्चा होती थी तो ये बड़े शहरों तक ही सीमित रहती थी लेकिन हमारी सरकार विकास को कर्नाटक के गांवों तक... टियर-2 और टियर-3 शहरों तक पहुँचाने का काम कर रही है। pic.twitter.com/f8qeXDqePU

    — BJP (@BJP4India) February 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चार योजनाओं का उद्देश्य चालू स्थिति में घरेलू पाइप युक्त पानी का कनेक्शन प्रदान करना है, जिससे कुल 4.4 लाख से अधिक लोगों को लाभ होने की उम्मीद है. शिवमोगा में 895 करोड़ रुपये से अधिक की 44 स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक में शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके बाद बेलगावी में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इस मौके पर पीएम ने कहा कि आज मुझे एक बार फिर कर्नाटक के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण और शिलान्यास का मौका मिला.

Shivamogga airport
शिवमोगा एयरपोर्ट

इस मौके पर पीएम मोदी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को 80वें जन्मदिन की बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि शिवमोगा को अपना एयरपोर्ट मिल गया है, जो बहुत ही भव्य और सुंदर है. एयरपोर्ट पर राज्य की संस्कृति और तकनीकि का बेहतर मेल देखा जा सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि उदाहरण देते हुए कहा कि कोई गाड़ी हो या सरकार, जब डबल इंजन लगता है तो उसकी स्पीड बढ़ जाती है.

Shivamogga airport
शिवमोगा एयरपोर्ट का रात का नजारा

बता दें, नया हवाई अड्डा करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. कमल के आकार वाले इस हवाई अड्डे के यात्री टर्मिनल भवन में प्रति घंटे 300 यात्री आ जा सकते हैं. इस हवाई अड्डा से शिवमोगा एवं आसपास के अन्य क्षेत्रों तक संपर्क एवं पहुंच में सुधार होने की संभावना है.

अपनी इस यात्रा के दौरान वह दो रेलवे परियोजनाओं शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नयी रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो की आधारशिला भी रखेंगे. शिवमोग्गा-शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नयी रेलवे लाइन को 990 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा और यह बेंगलुरु-मुंबई मुख्य लाइन के साथ मलनाड क्षेत्र को बेहतर संपर्क प्रदान करेगा.

Shivamogga airport
प्रति घंटे 300 यात्री कर सकते हैं आवागमन

ये भी पढ़ें- Raipur Congress plenary session: राष्ट्रीय अधिवेशन में राहुल गांधी के बयान के बाद सियासत गर्म, भाजपा ने दागे सात सवाल

शिवमोगा शहर में कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो को 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा, ताकि शिवमोगा से नयी ट्रेनें शुरू करने और बेंगलुरू और मैसूरु में रखरखाव सुविधाओं में मदद मिल सके.

Shivamogga airport
450 करोड़ रुपये की लागत में बना शिवमोगा एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री 215 करोड़ रुपये से अधिक की कई सड़क विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें शिकारीपुरा शहर के लिए बेंदूर-रानीबेन्नूर को जोड़ने वाली नयी बाईपास सड़क का निर्माण, मेगारावल्ली से अगुम्बे तक एनएच-169ए का चौड़ीकरण और तीर्थहल्ली तालुक में भारतीपुरा में एक नए पुल का निर्माण शामिल है.

  • आज मुझे एक बार फिर कर्नाटक के विकास से जुड़े हजारों-करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण और शिलान्यास का अवसर मिला है।

    आज शिवमोगा को अपना एयरपोर्ट मिला है, यह बहुत ही भव्य और सुंदर है।

    यह सिर्फ एयरपोर्ट नहीं है बल्कि इस क्षेत्र के जवानों के सपनों की नई उड़ान का अभियान है। pic.twitter.com/5XFFaV7Vo8

    — BJP (@BJP4India) February 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वह जल जीवन मिशन के तहत 950 करोड़ रुपये से अधिक की बहु-ग्रामीण योजनाओं का अनावरण और शिलान्यास भी करेंगे. इसमें गौतमपुरा और 127 अन्य गांवों के लिए एक योजना का उद्घाटन और 860 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत से विकसित की जाने वाली तीन अन्य योजनाओं की आधारशिला रखना शामिल है.

  • कोई गाड़ी हो या सरकार... डबल इंजन लगता है तो उसकी स्पीड कई गुना बढ़ जाती है।

    पहले जब कर्नाटक के विकास की चर्चा होती थी तो ये बड़े शहरों तक ही सीमित रहती थी लेकिन हमारी सरकार विकास को कर्नाटक के गांवों तक... टियर-2 और टियर-3 शहरों तक पहुँचाने का काम कर रही है। pic.twitter.com/f8qeXDqePU

    — BJP (@BJP4India) February 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चार योजनाओं का उद्देश्य चालू स्थिति में घरेलू पाइप युक्त पानी का कनेक्शन प्रदान करना है, जिससे कुल 4.4 लाख से अधिक लोगों को लाभ होने की उम्मीद है. शिवमोगा में 895 करोड़ रुपये से अधिक की 44 स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 27, 2023, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.