हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बीजेपी के तत्वावधान में हैदराबाद में 'बीसी आत्म गौरव सभा में हिस्सा लेंगे. बीजेपी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि अगर वह तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो पिछड़े वर्ग से किसी व्यक्ति को सीएम बनाएगी. इसी सिलसिले में बीसी एक स्वाभिमान बैठक का आयोजन कर रही है.
प्रधानमंत्री के साथ जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण भी शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों ने कहा कि कई बीसी नेता भी भाग लेंगे. बीजेपी प्रधानमंत्री के साथ शीर्ष नेताओं के प्रचार अभियान की शुरुआत कर रही है. प्रधानमंत्री इसी महीने की 11 तारीख को फिर हैदराबाद आएंगे. उस दिन वह एससी दलित वर्ग की सभा में भाग लेंगे जो अनुसूचित जाति के वर्गीकरण के संबंध में परेड मैदान में आयोजित की जाएगी.
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम: प्रधानमंत्री शाम 5.05 बजे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैदराबाद के बेगमपेट हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे. वह शाम 5.10 बजे वहां से रवाना होंगे और 5.25 बजे एलबी स्टेडियम पहुंचेंगे. वह 5.30 बजे से 6.10 बजे तक जनसभा में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी 6.15 बजे रवाना होकर बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली लौट जाएंगे. बीजेपी दक्षिण में अपनी पकड़ मजबूत करने को लेकर राज्य में जोर-शोर प्रचार प्रसार में लगी है. पीएम मोदी के बल पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी के दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार अभियान में उतारने का कार्यक्रम है. राज्य में बीआरएस की सरकार है.