ETV Bharat / bharat

PM मोदी आज सिलवासा में मेडिकल कॉलेज का करेंगे उद्घाटन, दमन में होगा रोड शो

पीएम मोदी आज केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन-दीव का दौरा करेंगे. इस दौरान सिलवासा में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी 50 हजार से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे.

m modi visit daman
पीएम मोदी रोड शो
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 11:07 AM IST

दमन/गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव का दौरा करेंगे. दौरान पीएम मोदी दादरा नगर हवेली के सेलवास में 13 एकड़ में 260 करोड़ की लागत से बने नमो मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी 50 हजार से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे. प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. इस दौरान दादरा नगर हवेली और दमन दीव में अनुमानित 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

दादरा नगर हवेली और दमन दीव के लिए बहुत उत्साह का दिन है. डिप्टी कलेक्टर चार्मी पारेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी करीब 4 बजे हेलीकॉप्टर से सेलवास आएंगे. यहां हेलीपैड पर उतरकर वे प्रदेश में बन रहे नमो मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. कॉलेज जाकर उसमें उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री पास में ही तैयार किए गए विधानसभा मंडप में जनता को संबोधित करेंगे.

नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए तैयार डॉम में 65 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. पंखे, एयर-कूलर के अलावा फॉगर्स की भी व्यवस्था है. विधानसभा भवन के आसपास 9 पार्किंग स्थल तय किए गए हैं. वहां बस, कार, बाइक सहित वाहन खड़े किए जाएंगे. पैदल आने वालों के लिए इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था की गई है. लोगों के लिए पानी, नींबू पानी, ओआरएस के अलावा शौचालय की व्यवस्था की गई है.

पीएम मोदी सेलवास के मैदान में नमो मेडिकल का उद्घाटन करने के अलावा 4850 करोड़ से अधिक की 96 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और तैयार परियोजनाओं को राष्ट्र के लिए लॉन्च करेंगे. इन परियोजनाओं में दादरा और नगर हवेली जिलों के मोरखल, खेरडी, सिंदोनी और मसाट में सरकारी स्कूल, दादरा और नगर हवेली में विभिन्न सड़कों का सौंदर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express : पीएम मोदी आज केरल के पहले वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे

पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. स्थानीय पुलिस प्रशासन के अलावा पास के महाराष्ट्र, गुजरात से पुलिस स्टाफ, कमांडो स्टाफ, बीएसएफ जवानों सहित एक काफिला तैनात किया गया है. दादरा नगर हवेली में पीएम मोदी के स्वागत के लिए प्रशासन के अलावा बीजेपी पार्टी और सामाजिक संगठनों ने भी खास तैयारी की है. सेलवास कस्बे और सैली मार्ग पर पीएम मोदी के स्वागत में बैनर लगाए गए हैं. कॉलेज परिसर व अन्य भवनों को रोशनी से सजाया गया है.

दमन/गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव का दौरा करेंगे. दौरान पीएम मोदी दादरा नगर हवेली के सेलवास में 13 एकड़ में 260 करोड़ की लागत से बने नमो मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी 50 हजार से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे. प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. इस दौरान दादरा नगर हवेली और दमन दीव में अनुमानित 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

दादरा नगर हवेली और दमन दीव के लिए बहुत उत्साह का दिन है. डिप्टी कलेक्टर चार्मी पारेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी करीब 4 बजे हेलीकॉप्टर से सेलवास आएंगे. यहां हेलीपैड पर उतरकर वे प्रदेश में बन रहे नमो मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. कॉलेज जाकर उसमें उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री पास में ही तैयार किए गए विधानसभा मंडप में जनता को संबोधित करेंगे.

नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए तैयार डॉम में 65 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. पंखे, एयर-कूलर के अलावा फॉगर्स की भी व्यवस्था है. विधानसभा भवन के आसपास 9 पार्किंग स्थल तय किए गए हैं. वहां बस, कार, बाइक सहित वाहन खड़े किए जाएंगे. पैदल आने वालों के लिए इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था की गई है. लोगों के लिए पानी, नींबू पानी, ओआरएस के अलावा शौचालय की व्यवस्था की गई है.

पीएम मोदी सेलवास के मैदान में नमो मेडिकल का उद्घाटन करने के अलावा 4850 करोड़ से अधिक की 96 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और तैयार परियोजनाओं को राष्ट्र के लिए लॉन्च करेंगे. इन परियोजनाओं में दादरा और नगर हवेली जिलों के मोरखल, खेरडी, सिंदोनी और मसाट में सरकारी स्कूल, दादरा और नगर हवेली में विभिन्न सड़कों का सौंदर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express : पीएम मोदी आज केरल के पहले वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे

पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. स्थानीय पुलिस प्रशासन के अलावा पास के महाराष्ट्र, गुजरात से पुलिस स्टाफ, कमांडो स्टाफ, बीएसएफ जवानों सहित एक काफिला तैनात किया गया है. दादरा नगर हवेली में पीएम मोदी के स्वागत के लिए प्रशासन के अलावा बीजेपी पार्टी और सामाजिक संगठनों ने भी खास तैयारी की है. सेलवास कस्बे और सैली मार्ग पर पीएम मोदी के स्वागत में बैनर लगाए गए हैं. कॉलेज परिसर व अन्य भवनों को रोशनी से सजाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.