ETV Bharat / bharat

चंद्रयान-3 की सफलता पर वैज्ञानिकों को बधाई देने पीएम मोदी 26 अगस्त को जाएंगे इसरो - ISRO chief S Somanath

चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग के लिए इसरो के वैज्ञानिकों और इसरो टीम को बधाई देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 26 अगस्त को इसरो पहुंचेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

PM Modi will visit ISRO on August 26 to congratulate scientists
वैज्ञानिकों को बधाई देने पीएम मोदी 26 अगस्त को जाएंगे इसरो
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 6:07 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 6:07 PM IST

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चंद्रयान-3 को चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतारने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों और इसरो टीम को बधाई देने के लिए शनिवार को बेंगलुरु आएंगे. बता दें कि इसरो ने 23 अगस्त को दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान 3 को सफलतापूर्वक उतारकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही भारत ऐसा करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है.

पीएम मोदी 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका गए हुए हैं. वहां से पीएम 25 अगस्त को ग्रीस जाएंगे और वहां से लौटते समय पीएम बेंगलुरु पहुंचेंगे. पीएम मोदी ने बुधवार को चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग के समय न केवल वर्चुअली जुड़े थे, बल्कि अभियान की सफलता के बाद संबोधित करते हुए इसरो टीम को बधाई दी थी.

बेंगलुरु में पीएम मोदी के कार्यक्रम की सूची
बेंगलुरु में पीएम मोदी के कार्यक्रम की सूची

ग्रीस से लौटते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से 26 अगस्त को बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं एयरपोर्ट पर सुबह 6 से 6.30 बजे तक प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वह इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देने सड़क मार्ग से जाएंगे. वहां पीएम सुबह 7 से 8 बजे तक इसरो के वैज्ञानिकों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री इसरो से 8.05 बजे बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. तत्पश्चात पीएम सुबह 8.35 बजे बेंगलुरु से दिल्ली से लिए उड़ान भरेंगे और उनका विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर 11.35 बजे पहुंचेगा.

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने इसरो वैज्ञानिकों को किया था सम्मानित : इससे पहले कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने इसरो का दौरा किया था और चंद्रयान -3 परियोजना की सफलता पर इसरो प्रमुख एस सोमनाथ और वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी थी. इस दौरान उन्होंने इसरो प्रमुख सोमनाथ, यूआर राव अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक शंकरन, परियोजना निदेशक वीरमुथु, सहायक परियोजना निदेशक कल्पना, मशीन रखरखाव निदेशक श्रीकांत और अन्य वैज्ञानिकों को मैसूर पेटा, शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया था. वहीं डीके शिवकुमार ने वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए कहा था कि चंद्रमा पर विक्रम को सफलतापूर्वक उतारने की आपकी उपलब्धि सराहनीय है. आप भारत का गौरव हैं.

ये भी पढ़ें

मोदी का होगा भव्य स्वागत : पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता आर अशोक ने कहा कि हमें चंद्रयान-3 की उपलब्धि पर बहुत गर्व है. मोदी 26 अगस्त की सुबह बेंगलुरु आ रहे हैं. हम एचएएल में प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत समारोह में पांच हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. मोदी वहां सभा को संबोधित कर सकते हैं.

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चंद्रयान-3 को चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतारने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों और इसरो टीम को बधाई देने के लिए शनिवार को बेंगलुरु आएंगे. बता दें कि इसरो ने 23 अगस्त को दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान 3 को सफलतापूर्वक उतारकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही भारत ऐसा करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है.

पीएम मोदी 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका गए हुए हैं. वहां से पीएम 25 अगस्त को ग्रीस जाएंगे और वहां से लौटते समय पीएम बेंगलुरु पहुंचेंगे. पीएम मोदी ने बुधवार को चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग के समय न केवल वर्चुअली जुड़े थे, बल्कि अभियान की सफलता के बाद संबोधित करते हुए इसरो टीम को बधाई दी थी.

बेंगलुरु में पीएम मोदी के कार्यक्रम की सूची
बेंगलुरु में पीएम मोदी के कार्यक्रम की सूची

ग्रीस से लौटते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से 26 अगस्त को बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं एयरपोर्ट पर सुबह 6 से 6.30 बजे तक प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वह इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देने सड़क मार्ग से जाएंगे. वहां पीएम सुबह 7 से 8 बजे तक इसरो के वैज्ञानिकों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री इसरो से 8.05 बजे बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. तत्पश्चात पीएम सुबह 8.35 बजे बेंगलुरु से दिल्ली से लिए उड़ान भरेंगे और उनका विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर 11.35 बजे पहुंचेगा.

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने इसरो वैज्ञानिकों को किया था सम्मानित : इससे पहले कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने इसरो का दौरा किया था और चंद्रयान -3 परियोजना की सफलता पर इसरो प्रमुख एस सोमनाथ और वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी थी. इस दौरान उन्होंने इसरो प्रमुख सोमनाथ, यूआर राव अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक शंकरन, परियोजना निदेशक वीरमुथु, सहायक परियोजना निदेशक कल्पना, मशीन रखरखाव निदेशक श्रीकांत और अन्य वैज्ञानिकों को मैसूर पेटा, शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया था. वहीं डीके शिवकुमार ने वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए कहा था कि चंद्रमा पर विक्रम को सफलतापूर्वक उतारने की आपकी उपलब्धि सराहनीय है. आप भारत का गौरव हैं.

ये भी पढ़ें

मोदी का होगा भव्य स्वागत : पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता आर अशोक ने कहा कि हमें चंद्रयान-3 की उपलब्धि पर बहुत गर्व है. मोदी 26 अगस्त की सुबह बेंगलुरु आ रहे हैं. हम एचएएल में प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत समारोह में पांच हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. मोदी वहां सभा को संबोधित कर सकते हैं.

Last Updated : Aug 25, 2023, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.