ETV Bharat / bharat

वर्चुअल जी20 लीडर्स समिट 22 को, अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी - अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी

भारत के पास 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता है. उससे पहले 22 नवंबर को पीएम मोदी नई दिल्ली में वर्चुअल तरीके से जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. G20 leaders summit on 22 Nov, PM Modi to virtually chair the G20 leaders summit.

PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2023, 4:37 PM IST

नई दिल्ली: भूराजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को नई दिल्ली में वर्चुअल जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष सहित सभी G20 सदस्यों के नेताओं, साथ ही नौ अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है.

10 सितंबर को नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि देश, भारत की जी20 अध्यक्षता के समापन से पहले एक वर्चुअल जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. इस घोषणा के ही क्रम में एक वर्चुअल G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.

गौरतलब है कि जी20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली नेताओं की घोषणा को सर्वसम्मति से अपनाया गया था. वर्चुअल शिखर सम्मेलन नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के प्रमुख, चुनिंदा परिणामों/कार्रवाई बिंदुओं को आगे बढ़ाएगा और साथ ही उसके बाद से हुए विकास की समीक्षा भी करेगा. 17 नवंबर को आयोजित दूसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन के विचार-विमर्श भी चर्चा में शामिल होंगे.

वर्चुअल जी20 शिखर सम्मेलन से प्रासंगिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों सहित विभिन्न जी20 निर्णयों के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर देने की भी उम्मीद है. भारत के पास 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता है. 2024 में ब्राजीलियाई G20 की अध्यक्षता के दौरान G20 ट्रोइका में भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें

जी20 के एजेंडे में 'ग्लोबल साउथ' की आवाज उठाने पर भारत को गर्व : मोदी

नई दिल्ली: भूराजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को नई दिल्ली में वर्चुअल जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष सहित सभी G20 सदस्यों के नेताओं, साथ ही नौ अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है.

10 सितंबर को नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि देश, भारत की जी20 अध्यक्षता के समापन से पहले एक वर्चुअल जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. इस घोषणा के ही क्रम में एक वर्चुअल G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.

गौरतलब है कि जी20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली नेताओं की घोषणा को सर्वसम्मति से अपनाया गया था. वर्चुअल शिखर सम्मेलन नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के प्रमुख, चुनिंदा परिणामों/कार्रवाई बिंदुओं को आगे बढ़ाएगा और साथ ही उसके बाद से हुए विकास की समीक्षा भी करेगा. 17 नवंबर को आयोजित दूसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन के विचार-विमर्श भी चर्चा में शामिल होंगे.

वर्चुअल जी20 शिखर सम्मेलन से प्रासंगिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों सहित विभिन्न जी20 निर्णयों के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर देने की भी उम्मीद है. भारत के पास 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता है. 2024 में ब्राजीलियाई G20 की अध्यक्षता के दौरान G20 ट्रोइका में भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें

जी20 के एजेंडे में 'ग्लोबल साउथ' की आवाज उठाने पर भारत को गर्व : मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.