ETV Bharat / bharat

PM मोदी मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास - खेल विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे (sports university in Meerut). हॉकी के जादूगर महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल विश्वविद्यालय 36 हेक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित है.

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 10:59 PM IST

मेरठ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वो जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

सरधना क्षेत्र में जहां के सलावा गांव में खेल यूनिवर्सिटी का निर्माण होने वाला है, वहां करीब सवा लाख लोगों के लिए पंडाल बनाया गया है. कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेशभर से 16 हजार खिलाड़ी भी आमंत्रित किए गए हैं. पीएम इनसे संवाद करेंगे. वहीं पीएम 32 खिलाड़ियों से मुलाकात भी करेंगे.

कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम के अलावा केंद्रीय सरकार में मंत्री वीके सिंह, मंत्री संजीव बालियान, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे. वहीं, स्थानीय सांसद व विधायक भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें- तिरुपति, श्रीशैलम मंदिरों के पुजारियों ने पीएम मोदी को दिया आशीर्वाद

कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 36 हेक्टेयर भूमि पर ये खेल यूनिवर्सिटी प्रस्तावित है. स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी सुविधाएं यहां होंगी.

एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर रूट चार्ट से लेकर क्राऊड मैनेजमेंट के लिए पहले से ही ट्रैफिक पुलिस व पुलिस को दिशानिर्देश दे दिए गए हैं. किसी तरह से कहीं लोगों को आने जाने में असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है. उन्होंने बताया कि वीवीआईपी पार्किंग से लेकर सभी को अलग-अलग श्रेणी में विभाजित करते हुए कुल 9 विशाल पार्किंग बनाई गई हैं.

मेरठ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वो जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

सरधना क्षेत्र में जहां के सलावा गांव में खेल यूनिवर्सिटी का निर्माण होने वाला है, वहां करीब सवा लाख लोगों के लिए पंडाल बनाया गया है. कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेशभर से 16 हजार खिलाड़ी भी आमंत्रित किए गए हैं. पीएम इनसे संवाद करेंगे. वहीं पीएम 32 खिलाड़ियों से मुलाकात भी करेंगे.

कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम के अलावा केंद्रीय सरकार में मंत्री वीके सिंह, मंत्री संजीव बालियान, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे. वहीं, स्थानीय सांसद व विधायक भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें- तिरुपति, श्रीशैलम मंदिरों के पुजारियों ने पीएम मोदी को दिया आशीर्वाद

कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 36 हेक्टेयर भूमि पर ये खेल यूनिवर्सिटी प्रस्तावित है. स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी सुविधाएं यहां होंगी.

एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर रूट चार्ट से लेकर क्राऊड मैनेजमेंट के लिए पहले से ही ट्रैफिक पुलिस व पुलिस को दिशानिर्देश दे दिए गए हैं. किसी तरह से कहीं लोगों को आने जाने में असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है. उन्होंने बताया कि वीवीआईपी पार्किंग से लेकर सभी को अलग-अलग श्रेणी में विभाजित करते हुए कुल 9 विशाल पार्किंग बनाई गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.