ETV Bharat / bharat

पीएम जम्मू कश्मीर दौरे पर 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे - lay foundation stone of projects worth rs 20k cr

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को जम्मू-कश्मीर में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे (lay foundation stone of projects worth rs 20k cr). वह राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर सांबा के पल्ली गांव में संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की है.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 10:56 PM IST

जम्मू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को सांबा के पल्ली गांव में संबोधित करेंगे. अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला जम्मू कश्मीर दौरा है (pm Modi jammu kashmir visit). राज्य के अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल होकर जम्मू से देश भर के सभी पंचायती राज प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के विकास को लेकर लगातार प्रतिबद्धिता जाहिर करने वाले प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

एक बयान में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा, 'अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर के संबंध में संवैधानिक सुधारों की शुरुआत के बाद से, सरकार शासन में सुधार करने और लोगों के लिए जीवनयापन को आसान बनाने के लिए अभूतपूर्व गति से व्यापक सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.' पीएमओ के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री 24 अप्रैल 1993 से लागू संविधान (73वां संशोधन) अधिनियम, 1992 के पारित होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के जश्न में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था - ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत और जिला पंचायत - इस कानून के साथ लागू हुई थी.

पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत

पीएमओ के अनुसार रविवार का मुख्य कार्यक्रम जम्मू के सांबा जिले के पल्ली पंचायत में आयोजित किया जा रहा है, जहां लगभग 20,000 करोड़ रुपये की कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे. जम्मू कश्मीर की धरती से ही प्रधानमंत्री आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के प्रत्येक जिले में 75 तालाबों के निर्माण,विकास या कायाकल्प के उद्देश्य को लेकर अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ भी करेंगे. वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंचायत प्रतिनिधि पहुंचने लगे हैं. यहां पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर खुशी जाहिर की है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर के इस दौरे को इस केंद्रशासित प्रदेश के लिए राजनीतिक लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल, जम्मू कश्मीर से 370 को हटाने और राज्य का पुर्नगठन कर इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करते समय ही सरकार की तरफ से यह वादा किया गया था कि उचित समय पर जम्मू कश्मीर में चुनाव करवाए जाएंगे और सही समय आने पर इसे राज्य का दर्जा वापस दे दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाए जा सकते हैं.

पढ़ें- पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

पढ़ें- पीएम मोदी रविवार को जाएंगे मुंबई, लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से होंगे सम्मानित

जम्मू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को सांबा के पल्ली गांव में संबोधित करेंगे. अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला जम्मू कश्मीर दौरा है (pm Modi jammu kashmir visit). राज्य के अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल होकर जम्मू से देश भर के सभी पंचायती राज प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के विकास को लेकर लगातार प्रतिबद्धिता जाहिर करने वाले प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

एक बयान में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा, 'अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर के संबंध में संवैधानिक सुधारों की शुरुआत के बाद से, सरकार शासन में सुधार करने और लोगों के लिए जीवनयापन को आसान बनाने के लिए अभूतपूर्व गति से व्यापक सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.' पीएमओ के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री 24 अप्रैल 1993 से लागू संविधान (73वां संशोधन) अधिनियम, 1992 के पारित होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के जश्न में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था - ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत और जिला पंचायत - इस कानून के साथ लागू हुई थी.

पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत

पीएमओ के अनुसार रविवार का मुख्य कार्यक्रम जम्मू के सांबा जिले के पल्ली पंचायत में आयोजित किया जा रहा है, जहां लगभग 20,000 करोड़ रुपये की कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे. जम्मू कश्मीर की धरती से ही प्रधानमंत्री आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के प्रत्येक जिले में 75 तालाबों के निर्माण,विकास या कायाकल्प के उद्देश्य को लेकर अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ भी करेंगे. वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंचायत प्रतिनिधि पहुंचने लगे हैं. यहां पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर खुशी जाहिर की है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर के इस दौरे को इस केंद्रशासित प्रदेश के लिए राजनीतिक लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल, जम्मू कश्मीर से 370 को हटाने और राज्य का पुर्नगठन कर इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करते समय ही सरकार की तरफ से यह वादा किया गया था कि उचित समय पर जम्मू कश्मीर में चुनाव करवाए जाएंगे और सही समय आने पर इसे राज्य का दर्जा वापस दे दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाए जा सकते हैं.

पढ़ें- पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

पढ़ें- पीएम मोदी रविवार को जाएंगे मुंबई, लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से होंगे सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.