ETV Bharat / bharat

PM Modi Karnataka visit : प्रधानमंत्री इंडिया एनर्जी वीक का करेंगे उद्घाटन, ई20 पेट्रोल की होगी शुरुआत - PM Modi To Inaugurate India Energy Week 2023

पीएम मोदी सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन करने के अलावा पेट्रोल में एथेनॉल मिश्रण का भी शुभारंभ करेंगे. पीएम एचएएल हेलीकॉप्टर कारखाना भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 9:32 PM IST

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बेंगलुरु में 'इंडिया एनर्जी वीक' का उद्घाटन करने के साथ पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण की भी शुरुआत करेंगे. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, छह से आठ फरवरी तक आयोजित हो रहे 'इंडिया एनर्जी वीक' (आईईडब्ल्यू) में प्रधानमंत्री सौर एवं परंपरागत ऊर्जा से चलने वाली एक रसोई प्रणाली को भी पेश करेंगे. इस सम्मेलन के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा की तरफ भारत के बढ़ते कदम को रेखांकित करने का इरादा है.

इस दौरान प्रधानमंत्री 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण वाले पेट्रोल ई20 की पेशकश करेंगे. ई20 पेट्रोल की बिक्री 11 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 84 खुदरा बिक्री केंद्रों पर होगी. सरकार ने वर्ष 2025 तक सिर्फ ई20 पेट्रोल की ही बिक्री का लक्ष्य रखा है. अभी तक पेट्रोल में 10 प्रतिशत इथेनॉल का ही मिश्रण करने की मंजूरी है। सरकार पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण के माध्यम से पेट्रोल के आयात बिल में कटौती करना चाहती है. इसके अलावा प्रधानमंत्री पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों के लिए बनाई गई खास पोशाक 'अनबॉटल्ड' को भी पेश करेंगे. इंडियन ऑयल ने प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकल कर इस पोशाक को तैयार किया है.

एचएएल हेलीकॉप्टर कारखाने को राष्ट्र को समर्पित करेंगे - वहीं रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री तुमकुरु में एचएएल हेलीकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसकी आधारशिला भी 2016 में प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई थी. यह एक समर्पित नई ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री है जो हेलीकॉप्टर बनाने की क्षमता और पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाएगी. प्रधानमंत्री मोदी दोपहर बाद वह तुमकुरु में एचएएल हेलीकॉप्टर कारखाने को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और विभिन्न विकास पहलों की आधारशिला भी रखेंगे.

ये भी पढ़ें - Jaipur Mahakhel Mahotsav: वर्चुअल संबोधन में बोले पीएम मोदी- आप फिट होंगे, तभी सुपरहिट होंगे

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बेंगलुरु में 'इंडिया एनर्जी वीक' का उद्घाटन करने के साथ पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण की भी शुरुआत करेंगे. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, छह से आठ फरवरी तक आयोजित हो रहे 'इंडिया एनर्जी वीक' (आईईडब्ल्यू) में प्रधानमंत्री सौर एवं परंपरागत ऊर्जा से चलने वाली एक रसोई प्रणाली को भी पेश करेंगे. इस सम्मेलन के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा की तरफ भारत के बढ़ते कदम को रेखांकित करने का इरादा है.

इस दौरान प्रधानमंत्री 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण वाले पेट्रोल ई20 की पेशकश करेंगे. ई20 पेट्रोल की बिक्री 11 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 84 खुदरा बिक्री केंद्रों पर होगी. सरकार ने वर्ष 2025 तक सिर्फ ई20 पेट्रोल की ही बिक्री का लक्ष्य रखा है. अभी तक पेट्रोल में 10 प्रतिशत इथेनॉल का ही मिश्रण करने की मंजूरी है। सरकार पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण के माध्यम से पेट्रोल के आयात बिल में कटौती करना चाहती है. इसके अलावा प्रधानमंत्री पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों के लिए बनाई गई खास पोशाक 'अनबॉटल्ड' को भी पेश करेंगे. इंडियन ऑयल ने प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकल कर इस पोशाक को तैयार किया है.

एचएएल हेलीकॉप्टर कारखाने को राष्ट्र को समर्पित करेंगे - वहीं रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री तुमकुरु में एचएएल हेलीकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसकी आधारशिला भी 2016 में प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई थी. यह एक समर्पित नई ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री है जो हेलीकॉप्टर बनाने की क्षमता और पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाएगी. प्रधानमंत्री मोदी दोपहर बाद वह तुमकुरु में एचएएल हेलीकॉप्टर कारखाने को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और विभिन्न विकास पहलों की आधारशिला भी रखेंगे.

ये भी पढ़ें - Jaipur Mahakhel Mahotsav: वर्चुअल संबोधन में बोले पीएम मोदी- आप फिट होंगे, तभी सुपरहिट होंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.