ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी फरवरी में छात्रों के साथ करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा' - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे. इसके लिए 20 जनवरी तक पंजीकरण कराया जा सकता है. इस पर प्रतियोगिता के आधार पर 2050 छात्र, शिक्षक एवं अभिभावकों का चयन किया जाएगा और इन्हें 'परीक्षा पे चर्चा' किट भी भेंट की जाएगी.

Pariksha Pe Charcha 2022
'परीक्षा पे चर्चा'
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 10:41 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ छात्रों के संवाद का कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' फरवरी में आयोजित किया जाएगा. इसमें छात्रों के अलावा शिक्षक एवं अभिभावक भी हिस्सा ले सकेंगे. शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, 'परीक्षा पे चर्चा फरवरी 2022 में आयोजित की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद एवं इस कार्यक्रम में भागीदारी के लिए पंजीकरण कराएं.'

मंत्रालय के अनुसार, इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक माईजीओवी वेबसाइट पर 'परीक्षा पे चर्चा 2022' खंड में पंजीकरण करा सकते हैं. इस पर प्रतियोगिता के आधार पर 2050 छात्र, शिक्षक एवं अभिभावकों का चयन किया जाएगा और इन्हें 'परीक्षा पे चर्चा' किट भी भेंट की जाएगी.

इसमें नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं और अधिकतम 500 शब्दों में प्रश्न दर्ज करा सकते हैं. इसमें प्रतियोगिता के संबंध में छात्रों के लिए कुछ विषय तय किए गए हैं जिनमें कोविड-19 के दौरान परीक्षा तनाव प्रबंधन रणनीति, अपने गांव एवं शहर का इतिहास, आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर स्कूल, स्वच्छ भारत हरित भारत, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषय शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- IIT का प्रशिक्षण राष्ट्र को सशक्त बनाने की शक्ति देगा : पीएम मोदी

शिक्षकों के वास्ते विषयों में नए भारत के लिए 'नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति', 'कोविड महामारी: अवसर एवं चुनौतियां' शामिल हैं. वहीं, अभिभावकों के लिए 'बेटी पढ़ाओ देश बढ़ाओ', 'लोकल से ग्लोबल: वोकल फॉर लोकल' तथा 'जीवन पर्यांत छात्र' जैसे विषय रखे गए हैं. इसके लिए 20 जनवरी तक पंजीकरण कराया जा सकता है.

(एजेंसी इनपुट)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ छात्रों के संवाद का कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' फरवरी में आयोजित किया जाएगा. इसमें छात्रों के अलावा शिक्षक एवं अभिभावक भी हिस्सा ले सकेंगे. शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, 'परीक्षा पे चर्चा फरवरी 2022 में आयोजित की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद एवं इस कार्यक्रम में भागीदारी के लिए पंजीकरण कराएं.'

मंत्रालय के अनुसार, इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक माईजीओवी वेबसाइट पर 'परीक्षा पे चर्चा 2022' खंड में पंजीकरण करा सकते हैं. इस पर प्रतियोगिता के आधार पर 2050 छात्र, शिक्षक एवं अभिभावकों का चयन किया जाएगा और इन्हें 'परीक्षा पे चर्चा' किट भी भेंट की जाएगी.

इसमें नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं और अधिकतम 500 शब्दों में प्रश्न दर्ज करा सकते हैं. इसमें प्रतियोगिता के संबंध में छात्रों के लिए कुछ विषय तय किए गए हैं जिनमें कोविड-19 के दौरान परीक्षा तनाव प्रबंधन रणनीति, अपने गांव एवं शहर का इतिहास, आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर स्कूल, स्वच्छ भारत हरित भारत, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषय शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- IIT का प्रशिक्षण राष्ट्र को सशक्त बनाने की शक्ति देगा : पीएम मोदी

शिक्षकों के वास्ते विषयों में नए भारत के लिए 'नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति', 'कोविड महामारी: अवसर एवं चुनौतियां' शामिल हैं. वहीं, अभिभावकों के लिए 'बेटी पढ़ाओ देश बढ़ाओ', 'लोकल से ग्लोबल: वोकल फॉर लोकल' तथा 'जीवन पर्यांत छात्र' जैसे विषय रखे गए हैं. इसके लिए 20 जनवरी तक पंजीकरण कराया जा सकता है.

(एजेंसी इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.