नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक वर्चुअल रैली के माध्यम से उत्तर प्रदेश के पांच जिलों के लोगों को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के मद्देनजर यह प्रधानमंत्री की पहली रैली (PM Modi first virtual rally for UP Assembly Election) होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी.
उन्होंने रैली के लिए जनता से नमो ऐप के माध्यम से सुझाव साझा (Suggestion sharing through NaMo App) करने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जन भागीदारी और जन विश्वास में ही लोकतंत्र की ताकत निहित है. 31 जनवरी (सोमवार) को उत्तर प्रदेश के पांच जिलों के लिए होने वाली वर्चुअल रैली में आपकी हिस्सेदारी महत्वपूर्ण है. मेरा आग्रह है कि इस रैली के लिए आप अपने सुझाव नमो ऐप पर जाकर अवश्य साझा करें.
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री के इस रैली में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्नगर, मुजफ्फरनगर, शामली और बागपत और सहारनपुर जिलों की दो दर्जन से अधिक विधानसभा सीटों को शामिल किया गया है. इन जिलों में पहले व दूसरे चरण के तहत मतदान होना है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. एक सूत्र ने बताया कि पार्टी की ओर से इसके लिए कार्यक्रम स्थलों में एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे और कोविड नियमों को पालन करने के एक स्थान पर 100 से अधिक कार्यकर्ता नहीं बैठ सकेंगे.
पढ़ें : Mann Ki Baat के प्रसारण में आज होगी आधे घंटे की देरी, जाने वजह
भाजपा को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच गठबंधन होने से तगड़ी चुनौती मिल रही है. इस इलाके में बड़ी संख्या में किसान और जाट समुदाय के मतदाता हैं, जो भाजपा से नाराज बताए जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर पिछले दिनों अमित शाह ने इलाके के जाट नेताओं के साथ दिल्ली में एक बैठक थी और उनसे उनकी समस्याओं को लेकर संवाद किया था और कुछ आश्वासन भी दिया था.
शाह ने शनिवार को मुजफ्फनगर में जनसंपर्क अभियान किया और कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को सबोधित भी किया. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद मुखिया जयंत चौधरी भी पिछले दो दिनों से इलाके के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ज्ञात हो कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने नमो ऐप के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी और गृह राज्य गुजरात के कार्यकर्ताओं से संवाद किया था.
निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मोदी का यह तीसरा राजनीतिक कार्यक्रम था. निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों की घोषणा करते हुए कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 31 जनवरी तक जनसभाओं और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. प्रतिबंध जारी रखने या हटाने का फैसला आयोग 31 जनवरी को कोरोनो से उपजे हालात की समीक्षा करने के बाद करेगा.
(पीटीआई-भाषा)