नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के एमजीआर चिकित्सा विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी उपस्थित रहेंगे. दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा उपाधियां प्रदान की जाएंगी.
पढ़ें: कोयंबटूर में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
बता दें, एमजीआर विश्वविद्यालय तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन के नाम पर रखा गया है.