नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ( Maldivian President Ibrahim Mohamed Solih ) ने बुधवार को द्वीपसमूह राष्ट्र में भारत समर्थित विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. दोनों नेताओं ने साथ ही कोविड-19 महामारी की बाधाओं के बावजूद कार्यान्वयन की तीव्र गति पर संतोष व्यक्त किया.
मोदी ने सोलिह के साथ फोन पर बात की और उन्हें महामारी के खिलाफ लड़ाई में मालदीव का समर्थन करने के लिये भारत की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति सोलिह ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत के सहयोग और समर्थन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को अपनी ओर से धन्यवाद दिया. इसमें कहा गया है कि दोनों नेताओं ने मालदीव में भारत समर्थित विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और महामारी की बाधाओं के बावजूद कार्यान्वयन की तीव्र गति पर संतोष जताया.
बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मालदीव भारत की पड़ोस प्रथम नीति और क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास (सागर) पहल का एक अहम हिस्सा है.
यह भी पढ़ें- PM मोदी का काशी आगमन: 1500 करोड़ की देंगे सौगात
मोदी ने ट्वीट किया कि मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह के साथ बात की. उन्हें कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मालदीव का समर्थन करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि हमने द्विपक्षीय विकास परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की. संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष के रूप में विदेश मंत्री (अब्दुल्ला) शाहिद के चयन के लिए बधाई दी.
-
Spoke with President @ibusolih of Maldives. Assured him of India's commitment to support Maldives in the fight against the COVID-19 pandemic. We also reviewed progress of bilateral development projects. Conveyed congratulations for the election of FM Shahid as UNGA President.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Spoke with President @ibusolih of Maldives. Assured him of India's commitment to support Maldives in the fight against the COVID-19 pandemic. We also reviewed progress of bilateral development projects. Conveyed congratulations for the election of FM Shahid as UNGA President.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2021Spoke with President @ibusolih of Maldives. Assured him of India's commitment to support Maldives in the fight against the COVID-19 pandemic. We also reviewed progress of bilateral development projects. Conveyed congratulations for the election of FM Shahid as UNGA President.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2021
पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत ने उन्हें द्विपक्षीय संबंधों की समग्र स्थिति का जायजा लेने और दोनों देशों के बीच वास्तविक सहयोग को और गति तथा मार्गदर्शन प्रदान करने का अवसर उपलब्ध कराया.
(पीटीआई भाषा)