ETV Bharat / bharat

आधार कार्ड के लिए परेशान था कर्नाटक का दिव्यांग, ट्वीट करते ही पीएम मोदी ने किया समाधान - मांड्या का रहने वाला नूतन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कीन की विचित्र बीमारी से जूझ रहे कर्नाटक के एक युवक की प्रॉब्लम दूर कर दी है. जानिए क्या थी युवक की अनोखी बीमारी और पीएम मोदी ने कैसे की मदद, पढ़ें रिपोर्ट

PM Modi Solved Aadhaar card problem
PM Modi Solved Aadhaar card problem
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 4:39 PM IST

मांड्या (कर्नाटक) : कर्नाटक के मांड्या में रहने वाला नूतन (25 वर्ष) अब काफी खुश है. अब उसे स्पेशल लोगों को मिलने वाली पेंशन और सरकारी दुकान से राशन मिलेगा. मांड्या के तंदासनहल्ली में रहने वाला नूतन पिछले करीब दो साल से इन सुविधाओं के लिए दर-दर भटक रहा था, क्योंकि उसकी विचित्र बीमारी के कारण उसका आधार कार्ड ब्लॉक हो गया था. अब बिना आधार कार्ड के किसी को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है.

तंदासनहल्ली में रहने वाले नूतन पैदाइश से ही दिव्यांग है. उसके के पास आधार कार्ड था. उसकी विकलांगकता और आर्थिक स्थिति के कारण उसे सरकारी योजनाओं से राशन और पेंशन मिलती थी. मगर अचानक से नूतन को स्कीन की प्रॉब्लम हो गई. उसके शरीर में चकत्ते बनने के कारण उसकी बायोमीट्रिक पहचान खत्म हो गया. अंगूठे के साथ उसकी आंखों में भी बदलाव हुए. बायोमीट्रिक पहचान खत्म होते ही सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद हो गई. उसका आधार कार्ड ब्लॉक हो गया. उसने अपने परिवारवालों के साथ कई दफ्तरों और अधिकारियों के चक्कर काटे, सभी ने साफ लहजे में बता दिया कि आधार कार्ड के बिना उसे सुविधा देना संभव नहीं है. जब आधार कार्ड को एक्टिव करने के लिए बायोमीट्रिक आइडेंटिटी मैच नहीं कर रही थी.

PM Modi Solved Aadhaar card problem
किसान नेता का ट्वीट, जिसके बाद पीएमओ हुआ एक्टिव

नूतन अपनी फरियाद लेकर मांड्या की सांसद सुमनलता और जिले के कलक्टर तक पहुंचा. उन्होंने मदद का भरोसा तो दिया मगर उसका आधार कार्ड अनब्लॉक नहीं हुआ. इस बीच लोगों की सलाह पर वह किसान नेता मधुचंदन से मिला. मधुचंदन ने उसकी समस्या दूर करने के लिए पीएमओ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट के जरिये नूतन की समस्या भी पीएमओ को बताई. दो दिनों के भीतर उन्हें जवाब मिला कि नूतन की समस्या दूर हो गई है और उसका आधार कार्ड अनब्लॉक कर दिया है. नूतन ने किसान नेता मधुसूदन को मदद के लिए धन्यवाद दिया है.

पढ़ें : तेलंगाना : जिंदा मरीज को 'मृत' घोषित किया, अब ये दे रहे सफाई

मांड्या (कर्नाटक) : कर्नाटक के मांड्या में रहने वाला नूतन (25 वर्ष) अब काफी खुश है. अब उसे स्पेशल लोगों को मिलने वाली पेंशन और सरकारी दुकान से राशन मिलेगा. मांड्या के तंदासनहल्ली में रहने वाला नूतन पिछले करीब दो साल से इन सुविधाओं के लिए दर-दर भटक रहा था, क्योंकि उसकी विचित्र बीमारी के कारण उसका आधार कार्ड ब्लॉक हो गया था. अब बिना आधार कार्ड के किसी को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है.

तंदासनहल्ली में रहने वाले नूतन पैदाइश से ही दिव्यांग है. उसके के पास आधार कार्ड था. उसकी विकलांगकता और आर्थिक स्थिति के कारण उसे सरकारी योजनाओं से राशन और पेंशन मिलती थी. मगर अचानक से नूतन को स्कीन की प्रॉब्लम हो गई. उसके शरीर में चकत्ते बनने के कारण उसकी बायोमीट्रिक पहचान खत्म हो गया. अंगूठे के साथ उसकी आंखों में भी बदलाव हुए. बायोमीट्रिक पहचान खत्म होते ही सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद हो गई. उसका आधार कार्ड ब्लॉक हो गया. उसने अपने परिवारवालों के साथ कई दफ्तरों और अधिकारियों के चक्कर काटे, सभी ने साफ लहजे में बता दिया कि आधार कार्ड के बिना उसे सुविधा देना संभव नहीं है. जब आधार कार्ड को एक्टिव करने के लिए बायोमीट्रिक आइडेंटिटी मैच नहीं कर रही थी.

PM Modi Solved Aadhaar card problem
किसान नेता का ट्वीट, जिसके बाद पीएमओ हुआ एक्टिव

नूतन अपनी फरियाद लेकर मांड्या की सांसद सुमनलता और जिले के कलक्टर तक पहुंचा. उन्होंने मदद का भरोसा तो दिया मगर उसका आधार कार्ड अनब्लॉक नहीं हुआ. इस बीच लोगों की सलाह पर वह किसान नेता मधुचंदन से मिला. मधुचंदन ने उसकी समस्या दूर करने के लिए पीएमओ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट के जरिये नूतन की समस्या भी पीएमओ को बताई. दो दिनों के भीतर उन्हें जवाब मिला कि नूतन की समस्या दूर हो गई है और उसका आधार कार्ड अनब्लॉक कर दिया है. नूतन ने किसान नेता मधुसूदन को मदद के लिए धन्यवाद दिया है.

पढ़ें : तेलंगाना : जिंदा मरीज को 'मृत' घोषित किया, अब ये दे रहे सफाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.