ETV Bharat / bharat

Watch : केरल के त्रिशूर में पीएम मोदी का रोड शो, उमड़ी भारी भीड़ - Kerala Thrissur

PM Modi in kerala : पीएम मोदी केरल के त्रिशूर शहर पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री के करीब दो किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर भाजपा समर्थकों सहित हजारों की संख्या में लोग खड़े थे. Kerala Thrissur

PM Modi road show in Thrissur Kerala
केरल के त्रिशूर में पीएम मोदी का रोड शो,
author img

By PTI

Published : Jan 3, 2024, 5:44 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 6:15 PM IST

देखें वीडियो

त्रिशूर (केरल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के महिला सम्मेलन में भाग लेने के लिए केरल के त्रिशूर शहर पहुंचे तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. जनरल हॉस्पिटल जंक्शन से कार्यक्रम स्थल तक प्रधानमंत्री के लगभग दो किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर उत्साही भाजपा समर्थकों सहित हजारों लोग कतार में खड़े थे. राज्य भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन, अभिनेता सुरेश गोपी और केरल भाजपा महिला मोर्चा की नेता निवेदिदा वाहन में मोदी के साथ मौजूद थीं.

लक्षद्वीप में विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से कुट्टनाल्लोर स्थित हेलीपैड पर पहुंचे. वहां से, उनका काफिला त्रिशूर के हॉस्पिटल जंक्शन तक गया, जहां उन्होंने एक रोड शो शुरू किया. अपराह्न 3.40 बजे शुरू हुए रोड शो में प्रधानमंत्री एक खुले वाहन में सवार होकर सड़क के दोनों किनारे खड़ी भीड़ की ओर हाथ हिला रहे थे. विशेष रूप से युवा, मोदी की एक झलक पाने और उनका अभिवादन करने के लिए बहुमंजिला इमारतों की छतों और बालकनी में जमा हो गए.

केरल की पारंपरिक शॉल ओढे मोदी ने खुले वाहन से सड़क के दोनों ओर मौजूद भीड़ का अभिवादन किया. सजी हुई खुली जीप में प्रधानमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन, अभिनेता से भाजपा नेता बने सुरेश गोपी और राज्य महिला मोर्चा की अध्यक्ष निवेदिता सुब्रमण्यन भी थीं. प्रधानमंत्री के पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर और नारे लगाकर उनका स्वागत किया. अभिवादन पर मोदी ने लोगों की ओर मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने लक्षद्वीप को दी ₹12 सौ करोड़ की सौगात

देखें वीडियो

त्रिशूर (केरल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के महिला सम्मेलन में भाग लेने के लिए केरल के त्रिशूर शहर पहुंचे तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. जनरल हॉस्पिटल जंक्शन से कार्यक्रम स्थल तक प्रधानमंत्री के लगभग दो किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर उत्साही भाजपा समर्थकों सहित हजारों लोग कतार में खड़े थे. राज्य भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन, अभिनेता सुरेश गोपी और केरल भाजपा महिला मोर्चा की नेता निवेदिदा वाहन में मोदी के साथ मौजूद थीं.

लक्षद्वीप में विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से कुट्टनाल्लोर स्थित हेलीपैड पर पहुंचे. वहां से, उनका काफिला त्रिशूर के हॉस्पिटल जंक्शन तक गया, जहां उन्होंने एक रोड शो शुरू किया. अपराह्न 3.40 बजे शुरू हुए रोड शो में प्रधानमंत्री एक खुले वाहन में सवार होकर सड़क के दोनों किनारे खड़ी भीड़ की ओर हाथ हिला रहे थे. विशेष रूप से युवा, मोदी की एक झलक पाने और उनका अभिवादन करने के लिए बहुमंजिला इमारतों की छतों और बालकनी में जमा हो गए.

केरल की पारंपरिक शॉल ओढे मोदी ने खुले वाहन से सड़क के दोनों ओर मौजूद भीड़ का अभिवादन किया. सजी हुई खुली जीप में प्रधानमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन, अभिनेता से भाजपा नेता बने सुरेश गोपी और राज्य महिला मोर्चा की अध्यक्ष निवेदिता सुब्रमण्यन भी थीं. प्रधानमंत्री के पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर और नारे लगाकर उनका स्वागत किया. अभिवादन पर मोदी ने लोगों की ओर मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने लक्षद्वीप को दी ₹12 सौ करोड़ की सौगात

Last Updated : Jan 3, 2024, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.