ETV Bharat / bharat

Elections 2022: अचानक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी, छुए महिला के पैर - अंतिम चरण में वाराणसी

दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में मेगा रोड शो कर जनता को लुभाने की कोशिश की तो वहीं, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे पीएम मोदी ने अचानक स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी एक महिला के पैर छू लिए.

PM Modi reaches Varanasi
अचानक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी, छुए महिला के पैर
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 10:27 AM IST

Updated : Mar 5, 2022, 12:52 PM IST

वाराणसी: दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में मेगा रोड शो कर जनता को लुभाने की कोशिश की तो वहीं, इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी किए. वहीं, रात करीब 8:40 बजे वो बीएलडब्लू स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे. गेस्ट हाउस में मौजूद कुछ भाजपा नेताओं से उन्होंने मुलाकात की और इसके बाद अदरक वाली चाय पी. हल्का नाश्ता करने के बाद करीब दो घंटे बाद गेस्ट हाउस से निकल कर वो कैंट रेलवे स्टेशन जा पहुंचे, जहां उन्होंने कैंट रेलवे स्टेशन के एग्जीक्यूटिव लाउंज के कर्मचारियों से बात कर सुविधाओं के बारे में जाना.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इसके साथ ही स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर घूम कर उन्होंने यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया. इसी दौरान उन्होंने प्लेटफार्म पर खड़ी एक महिला के पैर भी छुए. साल 2019 में कैंट रेलवे स्टेशन को भव्य स्वरूप दिया गया था. दरअसल, यूपी के विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में वाराणसी सहित 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए भाजपा की पूरी टीम पीएम से लेकर गृहमंत्री तक चुनावी मैदान में कमान संभाले हुए हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने खाया बनारसी पान, कुल्हड़ में यूं ली चाय की चुस्की...

वहीं, कैंट रेलवे स्टेशन से से पीएम मोदी का काफिला खिड़किया घाट पहुंचा, जहां पीएम मोदी ने घाट का जायजा लिया. राजघाट स्थित मालवीय पुल के समीप काशी के दूसरे छोर पर बने इस पर्यटन स्थल का प्रधानमंत्री ने अवलोकन किया. उन्होंने मौजूद अधिकारियों से कहा कि टूरिज्म और इससे जुड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए टूरिस्ट फ्रेंडली रिसोर्सेज उपलब्ध कराए जाएं. पीएम ने पूरे खिड़किया घाट का भ्रमण किया. इसके आगे के घाट को भी पक्का करने की बात कही.

वाराणसी: दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में मेगा रोड शो कर जनता को लुभाने की कोशिश की तो वहीं, इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी किए. वहीं, रात करीब 8:40 बजे वो बीएलडब्लू स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे. गेस्ट हाउस में मौजूद कुछ भाजपा नेताओं से उन्होंने मुलाकात की और इसके बाद अदरक वाली चाय पी. हल्का नाश्ता करने के बाद करीब दो घंटे बाद गेस्ट हाउस से निकल कर वो कैंट रेलवे स्टेशन जा पहुंचे, जहां उन्होंने कैंट रेलवे स्टेशन के एग्जीक्यूटिव लाउंज के कर्मचारियों से बात कर सुविधाओं के बारे में जाना.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इसके साथ ही स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर घूम कर उन्होंने यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया. इसी दौरान उन्होंने प्लेटफार्म पर खड़ी एक महिला के पैर भी छुए. साल 2019 में कैंट रेलवे स्टेशन को भव्य स्वरूप दिया गया था. दरअसल, यूपी के विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में वाराणसी सहित 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए भाजपा की पूरी टीम पीएम से लेकर गृहमंत्री तक चुनावी मैदान में कमान संभाले हुए हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने खाया बनारसी पान, कुल्हड़ में यूं ली चाय की चुस्की...

वहीं, कैंट रेलवे स्टेशन से से पीएम मोदी का काफिला खिड़किया घाट पहुंचा, जहां पीएम मोदी ने घाट का जायजा लिया. राजघाट स्थित मालवीय पुल के समीप काशी के दूसरे छोर पर बने इस पर्यटन स्थल का प्रधानमंत्री ने अवलोकन किया. उन्होंने मौजूद अधिकारियों से कहा कि टूरिज्म और इससे जुड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए टूरिस्ट फ्रेंडली रिसोर्सेज उपलब्ध कराए जाएं. पीएम ने पूरे खिड़किया घाट का भ्रमण किया. इसके आगे के घाट को भी पक्का करने की बात कही.

Last Updated : Mar 5, 2022, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.