पौड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम 'मन की बात' में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के शिक्षक सच्चिदानंद भारती की चर्चा करते हुए उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि मेहनत से हर कठिन कार्य भी आसान हो जाता है.
'मन की बात' कार्यक्रम में उन्होंने पौड़ी गढ़वाल के शिक्षक सच्चिदानंद भारती का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपने मेहनत और लगन से अपने क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर कर दिया. क्षेत्र के ग्रामीण पहले पानी की समस्या होने से विभिन्न समस्याओं से जूझते थे लेकिन, आज भारती की मेहनत के बलबूते गांव और आस-पास के क्षेत्रों में सालभर पानी की सप्लाई होती रहती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ों में जल संरक्षण और संवर्धन की बात कही है. उन्होंने कहा कि एक शिक्षक की मेहनत के चलते पूरे क्षेत्र में आज पानी की कोई किल्लत नहीं है.
पीएम ने कहा कि पारंपरिक चालखाल तरीके में पानी के लिए गड्ढा खोदा जाता है, चालखाल तरीके का इस्तेमाल करते हुए नवीनतम तकनीक को भी जोड़ा गया. जिससे पानी के संकट से निजात मिल पाई.
पीएम मोदी ने कहा कि भारती ने गांव में छोटे-बड़े तालाब बनवाए, जिससे न सिर्फ ग्रामीणों की पेयजल की समस्या दूर हुई बल्कि क्षेत्र में कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है.
पढ़ें: धनौल्टी में पर्यटक नहीं कर रहे कोरोना नियमों का पालन, सख्ती की मांग
पीएम ने सच्चिदानंद भारती की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जल संरक्षण और पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए अब तक 30 हजार जलकुंड बनवाये हैं. इनका यह कार्य पौड़ी जनपद के समस्त लोगों के लिए प्रेरणा बनता जा रहा है.