नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार (Jallianwala Bagh massacre) में जान गंवाने वाले लोगों को बुधवार को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि इन शहीदों का अद्वितीय साहस और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. ब्रिटिश बलों ने रॉलेट एक्ट के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों लोगों पर अकारण गोलीबारी कर दी थी, जिसमें सैड़कों लोग मारे गए थे. यह भारत में ब्रिटिश हुकूमत की सबसे क्रूर कार्रवाई में से एक था. रॉलेट एक्ट ब्रिटिश हुकूमत को दमनकारी शक्तियां प्रदान करता था.
पढ़ें: #Positive Bharat Podcast : विदेशी धरती पर उधम सिंह ने लिया जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला
मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि 1919 में आज ही के दिन जलियांवाला बाग में शहीद होने वाले लोगों को श्रद्धांजलि. उनका अद्वितीय साहस और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर के उद्घाटन के मौके पर दिया गया अपना भाषण साझा कर रहा हूं.