नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आध्यात्मिक नेता और समाज सुधारक श्री नारायण गुरु को उनकी 167 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाज सुधार और समानता पर उनका समर्पण लोगों को प्रेरित करता रहता है.
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक बदलाव के लिए युवा शक्ति का उपयोग करने को अत्यधिक महत्व दिया था. केरल में जन्मे गुरु ने सामाजिक न्याय और समानता की वकालत की.
इसे भी पढ़ें-363 सांसद-विधायक अयोग्य घोषित किए जा सकते हैं : एडीआर
पीएम ने ट्वीट किया, 'मैं श्री नारायण गुरु को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. उनकी शिक्षा लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करती है. सीखने, सामाजिक सुधार और समानता पर उनका जोर हमें प्रेरित करता रहता है. उन्होंने महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक परिवर्तन के लिए युवा शक्ति का उपयोग करने को अत्यधिक महत्व दिया.'
(पीटीआई-भाषा)