नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री एवं समाजवादी नेता चंद्रशेखर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट कर कहा सामाजिक सशक्तीकरण के प्रति कटिबद्धता और सादगी के लिए चंद्रशेखर का सभी राजनीतिक दल सम्मान करते थे.
चंद्रशेखर 1990 से 1991 तक देश के प्रधानमंत्री रहे.
उत्तर प्रदेश के बलिया में 1927 को जन्में चंद्रशेखर ने 1960 में कांग्रेस का दामन थामा था, लेकिन आपातकाल का विरोध करने और इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए उन्हें भी जेल मे बंद कर दिया गया था.
पढ़ें : प्रधानमंत्री ने जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
आपातकाल के बाद 1977 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले वह प्रखर नेताओं में शुमार किए जाते थे. वर्ष 2007 में उनका निधन हो गया.उन्हें आज भी लोग युवा तुर्क के रूप में याद करते हैं.