ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर, 21,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे - गुजरात भाजपा न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह राज्य गुजरात जाएंगे, जहां वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

पीएम मोदी , PM modi visit gujarat
पीएम मोदी , PM modi visit gujarat
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 9:14 AM IST

Updated : Jun 17, 2022, 1:12 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह राज्य गुजरात जाएंगे, जहां वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी. पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री 18 जून को पावागढ़ में पुनर्विकसित श्री कालिका माता मंदिर का उद्घाटन करेंगे. वह वडोदरा में गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लेंगे. वहां 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और कुछ का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह 'विरासत वन' का दौरा करेंगे.

इत्तेफाक से प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा का जन्मदिन 18 जून को ही है. प्रधानमंत्री चूंकि उस दिन गुजरात में ही होंगे, इसलिए संभावना है कि वह अपनी मां से मिलने जाएं. पीएमओ ने कहा कि गुजरात गौरव अभियान में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें समर्पित फ्रेट कॉरिडोर के 357 किलोमीटर लंबे न्यू पालनपुर-मदार खंड का राष्ट्र को समर्पण, 166 किलोमीटर लंबे अहमदाबाद-बोटाद खंड का आमान परिवर्तन, 81 किलोमीटर लंबे पालनपुर-मीठा खंड का विद्युतीकरण और अन्य शामिल है.

पढ़ें: भाजपा का मिशन गुजरात : पार्टी में बड़ी संख्या में डॉक्टर-प्रोफेसर जोड़ रही BJP

प्रधानमंत्री सूरत, उधना, सोमनाथ और साबरमती स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ-साथ रेलवे क्षेत्र में अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इन परियोजनाओं से लॉजिस्टिक लागत को कम करने और क्षेत्र में उद्योग व कृषि को बढ़ावा देने में सहायता मिलेगी. साथ ही, इन परियोजनाओं से क्षेत्र में कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा और यात्री सुविधाएं उन्नत होंगी. मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 1.38 लाख घर इसके लाभार्थियों को समर्पित करेंगे. इनमें शहरी क्षेत्रों में लगभग 1,800 करोड़ रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 1,530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने आवास शामिल हैं. साथ ही, 310 करोड़ रुपये से अधिक के लगभग 3000 आवासों का मुहूर्त भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री खेड़ा, आणंद, वडोदरा, छोटा उदयपुर और पंचमहल में 680 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे. इनका उद्देश्य क्षेत्र में लोगों के जीवन को सुगम बनाना है.

पढ़ें: पीएम मोदी गुजरात में वैश्विक आयुष निवेश एवं नवोन्मेष सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
इसके अलावा प्रधानमंत्री गुजरात के दभोई तालुका के कुंडेला गांव में गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे. यह वडोदरा शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है. इस विश्वविद्यालय का निर्माण लगभग 425 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. यह 2500 से अधिक छात्रों की उच्च शिक्षा की जरूरतों को पूरा करेगा. मातृ और शिशु स्वास्थ्य में सुधार पर ध्यान देने के लिए प्रधानमंत्री 'मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना' की शुरुआत करेंगे. इस पर 800 करोड़ रुपये खर्च होगा.

इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों से गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को हर महीने 2 किलो चना, 1 किलो अरहर की दाल और 1 किलो खाद्य तेल निःशुल्क दिया जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री 'पोषण सुधा योजना' के लिए लगभग 120 करोड़ रुपये का वितरण भी करेंगे, जिसे अब राज्य के सभी जनजातीय लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है. आदिवासी जिलों की गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को आयरन व कैल्शियम की गोलियां उपलब्ध कराने और पोषण पर शिक्षित करने के प्रयोग की सफलता के बाद यह कदम उठाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री पावागढ़ पहाड़ी पर स्थित जिस श्री कालिका माता के पुनर्निमित मंदिर का उद्घाटन करेंगे, वह क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है और बड़ी संख्या में वहां तीर्थयात्री पहुंचते हैं. इस मंदिर का पुनर्निर्माण दो चरणों में किया गया है. इसके पहले चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने अप्रैल, 2022 में किया था. इस कार्यक्रम में दूसरे चरण के तहत पुनर्निर्मित जिस हिस्से का उद्घाटन किया जाना है, उसका शिलान्यास प्रधानमंत्री ने 2017 में किया था. इसमें मंदिर के आधार का विस्तार और तीन स्तरों पर 'परिसर', स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी प्रणाली जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह राज्य गुजरात जाएंगे, जहां वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी. पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री 18 जून को पावागढ़ में पुनर्विकसित श्री कालिका माता मंदिर का उद्घाटन करेंगे. वह वडोदरा में गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लेंगे. वहां 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और कुछ का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह 'विरासत वन' का दौरा करेंगे.

इत्तेफाक से प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा का जन्मदिन 18 जून को ही है. प्रधानमंत्री चूंकि उस दिन गुजरात में ही होंगे, इसलिए संभावना है कि वह अपनी मां से मिलने जाएं. पीएमओ ने कहा कि गुजरात गौरव अभियान में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें समर्पित फ्रेट कॉरिडोर के 357 किलोमीटर लंबे न्यू पालनपुर-मदार खंड का राष्ट्र को समर्पण, 166 किलोमीटर लंबे अहमदाबाद-बोटाद खंड का आमान परिवर्तन, 81 किलोमीटर लंबे पालनपुर-मीठा खंड का विद्युतीकरण और अन्य शामिल है.

पढ़ें: भाजपा का मिशन गुजरात : पार्टी में बड़ी संख्या में डॉक्टर-प्रोफेसर जोड़ रही BJP

प्रधानमंत्री सूरत, उधना, सोमनाथ और साबरमती स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ-साथ रेलवे क्षेत्र में अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इन परियोजनाओं से लॉजिस्टिक लागत को कम करने और क्षेत्र में उद्योग व कृषि को बढ़ावा देने में सहायता मिलेगी. साथ ही, इन परियोजनाओं से क्षेत्र में कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा और यात्री सुविधाएं उन्नत होंगी. मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 1.38 लाख घर इसके लाभार्थियों को समर्पित करेंगे. इनमें शहरी क्षेत्रों में लगभग 1,800 करोड़ रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 1,530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने आवास शामिल हैं. साथ ही, 310 करोड़ रुपये से अधिक के लगभग 3000 आवासों का मुहूर्त भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री खेड़ा, आणंद, वडोदरा, छोटा उदयपुर और पंचमहल में 680 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे. इनका उद्देश्य क्षेत्र में लोगों के जीवन को सुगम बनाना है.

पढ़ें: पीएम मोदी गुजरात में वैश्विक आयुष निवेश एवं नवोन्मेष सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
इसके अलावा प्रधानमंत्री गुजरात के दभोई तालुका के कुंडेला गांव में गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे. यह वडोदरा शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है. इस विश्वविद्यालय का निर्माण लगभग 425 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. यह 2500 से अधिक छात्रों की उच्च शिक्षा की जरूरतों को पूरा करेगा. मातृ और शिशु स्वास्थ्य में सुधार पर ध्यान देने के लिए प्रधानमंत्री 'मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना' की शुरुआत करेंगे. इस पर 800 करोड़ रुपये खर्च होगा.

इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों से गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को हर महीने 2 किलो चना, 1 किलो अरहर की दाल और 1 किलो खाद्य तेल निःशुल्क दिया जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री 'पोषण सुधा योजना' के लिए लगभग 120 करोड़ रुपये का वितरण भी करेंगे, जिसे अब राज्य के सभी जनजातीय लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है. आदिवासी जिलों की गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को आयरन व कैल्शियम की गोलियां उपलब्ध कराने और पोषण पर शिक्षित करने के प्रयोग की सफलता के बाद यह कदम उठाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री पावागढ़ पहाड़ी पर स्थित जिस श्री कालिका माता के पुनर्निमित मंदिर का उद्घाटन करेंगे, वह क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है और बड़ी संख्या में वहां तीर्थयात्री पहुंचते हैं. इस मंदिर का पुनर्निर्माण दो चरणों में किया गया है. इसके पहले चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने अप्रैल, 2022 में किया था. इस कार्यक्रम में दूसरे चरण के तहत पुनर्निर्मित जिस हिस्से का उद्घाटन किया जाना है, उसका शिलान्यास प्रधानमंत्री ने 2017 में किया था. इसमें मंदिर के आधार का विस्तार और तीन स्तरों पर 'परिसर', स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी प्रणाली जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

Last Updated : Jun 17, 2022, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.