ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी, उनके इजराइली समकक्ष ने एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी - exchange Diwali greetings

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजराइली समकक्ष नफ्ताली बेनेट ने बृहस्पतिवार को एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी.

दिवाली की शुभकामनाएं
दिवाली की शुभकामनाएं
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 2:54 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजराइली समकक्ष नफ्ताली बेनेट ने बृहस्पतिवार को एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी. बेनेट ने ट्विटर पर कहा, 'मेरे मित्र नरेंद्र मोदी और भारत तथा पूरी दुनिया में यह पर्व मना रहे सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं.'

उन्होंने ट्विटर पर हिंदी में अपने संदेश में कहा, 'समस्त भारतवासियों को दिवाली के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनांए.' बेनेट के ट्वीट पर मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘शानदार शुभकामनाओं के लिए आपका धन्यवाद, मेरे मित्र नफ्ताली बेनेट. आपको भी दिवाली की शुभकामनाएं.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी बृहस्पतिवार को दिवाली के अवसर पर भारतीय नागरिकों को बधाई दी. बाइडन के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'कामना करता हूं कि दिवाली का प्रकाश हमें यह याद दिलाए कि अंधकार से आगे ज्ञान, विवेक और सत्य है. विभाजन से आगे एकजुटता है. निराशा से आगे आशा है.'

'अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक वीडियो संदेश में लोगों को ‘प्रकाश का सम्मान’ करने और जरूरतमंद लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाने के बारे में याद दिलाया. उन्होंने कहा, 'अमेरिका और दुनिया भर में प्रकाश का पर्व मना रहे हर व्यक्ति को दिवाली की बधाई.'

वहीं, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘ब्रिटेन और दुनिया में दिवाली और बंदी छोड़ दिवस मना रहे लोगों को बधाई. मैं आशा करता हूं कि हमारे सिख मित्रों के लिए दिवाली और बंदी छोड़ दिवस खास हो...मैं ब्रिटेन के हिंदू, सिख, जैन लोगों का बहुत आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने पिछले 18 महीनों से कमजोर लोगों की मदद की है और लोगों को सुरक्षित रहने में सहायता की है.'

पढ़ें - बाइडेन, बोरिस सहित दुनियाभर के कई नेताओं ने दी दिवाली की बधाई

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने अपने दिवाली बधाई संदेश में ईमानदारी, धैर्य और करुणा के मूल्यों के माध्यम से देश के आध्यात्मिक, नैतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन में 'महत्वपूर्ण योगदान' देने के लिए हिंदू समुदाय की सराहना की.

उन्होंने कहा, ' ये वे मूल्य और नैतिक कर्तव्य हैं जिनकी हमारे समाज को सबसे अधिक जरूरत है क्योंकि हम अपनी अर्थव्यवस्था का पुनर्निर्माण करने के साथ ही गरीबी, बेरोजगारी और असमानता को दूर करना चाहते हैं.'

(पीटीआई-भाषा )

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजराइली समकक्ष नफ्ताली बेनेट ने बृहस्पतिवार को एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी. बेनेट ने ट्विटर पर कहा, 'मेरे मित्र नरेंद्र मोदी और भारत तथा पूरी दुनिया में यह पर्व मना रहे सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं.'

उन्होंने ट्विटर पर हिंदी में अपने संदेश में कहा, 'समस्त भारतवासियों को दिवाली के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनांए.' बेनेट के ट्वीट पर मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘शानदार शुभकामनाओं के लिए आपका धन्यवाद, मेरे मित्र नफ्ताली बेनेट. आपको भी दिवाली की शुभकामनाएं.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी बृहस्पतिवार को दिवाली के अवसर पर भारतीय नागरिकों को बधाई दी. बाइडन के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'कामना करता हूं कि दिवाली का प्रकाश हमें यह याद दिलाए कि अंधकार से आगे ज्ञान, विवेक और सत्य है. विभाजन से आगे एकजुटता है. निराशा से आगे आशा है.'

'अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक वीडियो संदेश में लोगों को ‘प्रकाश का सम्मान’ करने और जरूरतमंद लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाने के बारे में याद दिलाया. उन्होंने कहा, 'अमेरिका और दुनिया भर में प्रकाश का पर्व मना रहे हर व्यक्ति को दिवाली की बधाई.'

वहीं, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘ब्रिटेन और दुनिया में दिवाली और बंदी छोड़ दिवस मना रहे लोगों को बधाई. मैं आशा करता हूं कि हमारे सिख मित्रों के लिए दिवाली और बंदी छोड़ दिवस खास हो...मैं ब्रिटेन के हिंदू, सिख, जैन लोगों का बहुत आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने पिछले 18 महीनों से कमजोर लोगों की मदद की है और लोगों को सुरक्षित रहने में सहायता की है.'

पढ़ें - बाइडेन, बोरिस सहित दुनियाभर के कई नेताओं ने दी दिवाली की बधाई

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने अपने दिवाली बधाई संदेश में ईमानदारी, धैर्य और करुणा के मूल्यों के माध्यम से देश के आध्यात्मिक, नैतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन में 'महत्वपूर्ण योगदान' देने के लिए हिंदू समुदाय की सराहना की.

उन्होंने कहा, ' ये वे मूल्य और नैतिक कर्तव्य हैं जिनकी हमारे समाज को सबसे अधिक जरूरत है क्योंकि हम अपनी अर्थव्यवस्था का पुनर्निर्माण करने के साथ ही गरीबी, बेरोजगारी और असमानता को दूर करना चाहते हैं.'

(पीटीआई-भाषा )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.