ETV Bharat / bharat

PM Modi In Post Budget Vebinar : पीएम मोदी बोले- कौशल विकास, परियोजना प्रबंधन, वित्त कौशल पर जो दिया जाना बहुत आवश्यक - post budget webinar

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'अवसंरचना और निवेश' पर बजट-पश्चात् वेबिनार को संबोधित किया. यह आम बजट 2023-24 के दौरान घोषित पहलों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विचारों और सुझावों की खोज के लिए सरकार द्वारा आयोजित 12 वेबिनारों की एक श्रृंखला का हिस्सा है.

PM Modi In Post Budget Vebinar
पीएम मोदी
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 11:59 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'बुनियादी ढांचा और निवेश' पर बजट के बाद वेबिनार को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान, भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर का, भारत के मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स का कायाकल्प करने जा रहा है. ये अर्थव्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग को और विकास को एकीकृत करने का बहुत बड़ा माध्यम है. उन्होंने कहा कि हमारा सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर जितना मजबूत होगा उतना ही प्रतिभाशाली और कुशल युवा काम करने के लिए आगे आ पाएंगे.

इसलिए ही कौशल विकास, परियोजना प्रबंधन, वित्त कौशल पर जो दिया जाना बहुत आवश्यक है. नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के तहत सरकार आने वाले समय में 110 लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य लेकर चल रही है. ऐसे में प्रत्येक हितधारकों के लिए ये नई दायित्व, नई संभावनाओं और साहसपूर्ण निर्णय का समय है. किसी भी देश के विकास में आधारभूत संरचना का महत्व हमेशा से ही रहा है. इस वर्ष का बजट आधारभूत संरचना के विकास को नई गति देने वाला है.

पढ़ें : Indian Army at Galwan Valley: गलवान घाटी में बढ़ी सेना की चौकसी, जवानों का वीडियो वायरल

दुनिया के बड़े-बड़े विशेषज्ञ और कईप्रतिष्ठित मीडिया हाउसेस ने भारत के बजट और राजनीतिज्ञ निर्णयों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से आजादी के बाद आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर उतना बल नहीं दिया गया जितना दिया जाना चाहिए था. हमारे यहां दशकों तक एक सोच हावी रही कि गरीबी एक मनोभाव है. इसी सोच की वजह से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश करने में पहले की सरकारों को दिक्कत होती थी.

बता दें कि आम बजट ने सात प्राथमिकताओं को अपनाया जो एक-दूसरे के पूरक हैं और अमृतकाल के माध्यम से देश का मार्गदर्शन करने वाले 'सप्तऋषि' के रूप में कार्य करते हैं. इनमें समावेशी विकास, अंतिम मील तक पहुंचना, अवसंरचना और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र शामिल हैं. 'अवसंरचना और निवेश' पर बजट-पश्चात वेबिनार का संचालन सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा तथा सह-संचालन उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा किया जाएगा.

इस वेबिनार में लॉजिस्ट्क्सि दक्षता में सुधार लाने, पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान परियोजना पर योजना निर्माण करने तथा अवसंरचना विकास और निवेश अवसर नामक तीन उप-विषयवस्तुओं पर चर्चाओं का आयोजित किया जाना भी निर्धारित है.

पढ़ें : CJI Chandrachud On Fake News: सीजेआई चंद्रचूड़ बोले- झूठी खबरों के दौर में सच ही हो गया शिकार

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'बुनियादी ढांचा और निवेश' पर बजट के बाद वेबिनार को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान, भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर का, भारत के मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स का कायाकल्प करने जा रहा है. ये अर्थव्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग को और विकास को एकीकृत करने का बहुत बड़ा माध्यम है. उन्होंने कहा कि हमारा सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर जितना मजबूत होगा उतना ही प्रतिभाशाली और कुशल युवा काम करने के लिए आगे आ पाएंगे.

इसलिए ही कौशल विकास, परियोजना प्रबंधन, वित्त कौशल पर जो दिया जाना बहुत आवश्यक है. नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के तहत सरकार आने वाले समय में 110 लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य लेकर चल रही है. ऐसे में प्रत्येक हितधारकों के लिए ये नई दायित्व, नई संभावनाओं और साहसपूर्ण निर्णय का समय है. किसी भी देश के विकास में आधारभूत संरचना का महत्व हमेशा से ही रहा है. इस वर्ष का बजट आधारभूत संरचना के विकास को नई गति देने वाला है.

पढ़ें : Indian Army at Galwan Valley: गलवान घाटी में बढ़ी सेना की चौकसी, जवानों का वीडियो वायरल

दुनिया के बड़े-बड़े विशेषज्ञ और कईप्रतिष्ठित मीडिया हाउसेस ने भारत के बजट और राजनीतिज्ञ निर्णयों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से आजादी के बाद आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर उतना बल नहीं दिया गया जितना दिया जाना चाहिए था. हमारे यहां दशकों तक एक सोच हावी रही कि गरीबी एक मनोभाव है. इसी सोच की वजह से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश करने में पहले की सरकारों को दिक्कत होती थी.

बता दें कि आम बजट ने सात प्राथमिकताओं को अपनाया जो एक-दूसरे के पूरक हैं और अमृतकाल के माध्यम से देश का मार्गदर्शन करने वाले 'सप्तऋषि' के रूप में कार्य करते हैं. इनमें समावेशी विकास, अंतिम मील तक पहुंचना, अवसंरचना और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र शामिल हैं. 'अवसंरचना और निवेश' पर बजट-पश्चात वेबिनार का संचालन सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा तथा सह-संचालन उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा किया जाएगा.

इस वेबिनार में लॉजिस्ट्क्सि दक्षता में सुधार लाने, पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान परियोजना पर योजना निर्माण करने तथा अवसंरचना विकास और निवेश अवसर नामक तीन उप-विषयवस्तुओं पर चर्चाओं का आयोजित किया जाना भी निर्धारित है.

पढ़ें : CJI Chandrachud On Fake News: सीजेआई चंद्रचूड़ बोले- झूठी खबरों के दौर में सच ही हो गया शिकार

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.