ETV Bharat / bharat

modi in meerut : प्रधानमंत्री के दौरे से ग्रामीणों में उत्साह, बोले- यूनिवर्सिटी खोलकर सरकार ने रचा इतिहास - मेरठ में मोदी की कसरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मरेठ में (PM narendra modi in meerut) प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास (major dhyan chand sports university foundation stone) किया. शिलान्यास कार्यक्रम से पहले ईटीवी भारत ने दादरी गांव के लोगों से खेल विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने की पहल पर बात की. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार के इस फैसले से युवाओं को प्रतिभा निखारने का पर्याप्त अवसर मिलेगा.

modi in meerut
मोदी के मेरठ दौरे से ग्रामीणों में उत्साह
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 5:23 PM IST

मेरठ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 700 करोड़ की लागत से बनने वाले मेरठ के मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय (Major Dhyan Chand Sports University Merrut) का शिलान्यास किया. मेरठ दौरे के दौरान पीएम मोदी (PM narendra modi in meerut) ने व्यायाम के लिए जिम में उपयोग होने वाले उपकरण पर भी हाथ आजमाए. बता दें कि 91.38 एकड़ में बनने वाला मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय (Major Dhyan Chand Sports University Meerut) उत्तर प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय है.

मेरठ खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास को लेकर ईटीवी भारत ने ग्रामीणों की राय जानी. ईटीवी भारत संवाददाता श्रीपाल तेवतिया ने दादरी गांव के बुजुर्गों से मेरठ के मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय (Major Dhyan Chand Sports University Merrut) के प्रभाव पर बात की.

दादरी के ग्राम प्रधान प्रवीण प्रधान ने ईटीवी भारत से बताया कि चुनाव में भाजपा को पूरा समर्थन मिलने का भरोसा है. उन्होंने कहा कि जमीन की कीमत में भी बढ़ोतरी हो रही है. ग्रामीण रामजयपाल सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी बनने के कारण क्षेत्र का उद्धार होगा. उन्होंने योगी सरकार के काम की सराहना भी की. ग्रामीण बालिका सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार के कार्यकाल से भी प्रभावित दिखे.

मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने को लेकर युवा ग्रामीण ने कहा कि स्थानीय लोगों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. एक अन्य ग्रामीण अवनीश ने बताया कि मेरठ के मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के बाद माहौल बदलेगा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों से तुलना करने पर आसमान-जमीन का फर्क दिखता है.

मेरठ की प्रदर्शनी में पीएम मोदी, जिम के उपकरण पर आजमाए हाथ

एक अन्य युवा ने कहा कि स्थानीय विधायक ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए उल्लेखनीय प्रयास किया है. शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी बढ़ावा देना जरूरी है.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने मेरठ में खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में मेरठ का एक स्थान, सिर्फ एक शहर का नहीं बल्कि मेरठ हमारी संस्कृति और हमारे सामर्थ्य का भी महत्वपूर्ण केंद्र है. सिंधु घाटी के सभ्यता से लेकर देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम तक इस क्षेत्र ने दुनिया को दिखाया है कि भारत का सामर्थ्य क्या होता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब क्रांतिवीरों की नगरी, खेल वीरों की नगरी के रूप में भी एक नई पहचान स्थापित करेगी.

पीएम मोदी का मेरठ दौरा

यह भी पढ़ें- Major Dhyan Chand Sports University : पीएम ने रखी आधारशिला, कहा- सरकार ने खिलाड़ियों को दिए 4 शस्त्र

इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी का आभारी हूं, जिन्होंने देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न का नाम हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एकलव्य क्रीड़ा कोच की भी स्थापना की है. जो खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के लिए कोचिंग देने काम करेगा. साथ ही उन्हें फेलोशिप देने और उन्हें हर प्रकार का उत्तम माहौल देने का कार्य भी करेगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री ने मेरठ में पहुंचकर सबसे पहले काली पाटन मंदिर में पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न इसके साथ ही बाबा औघर्णनाथ मंदिर के भी दर्शन किए. पीएम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने शहीद स्मारक में सरकारी स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का दौरा भी किया. उन्होंने खेल प्रदर्शनी का भी जायजा भी लिया.

मेरठ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 700 करोड़ की लागत से बनने वाले मेरठ के मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय (Major Dhyan Chand Sports University Merrut) का शिलान्यास किया. मेरठ दौरे के दौरान पीएम मोदी (PM narendra modi in meerut) ने व्यायाम के लिए जिम में उपयोग होने वाले उपकरण पर भी हाथ आजमाए. बता दें कि 91.38 एकड़ में बनने वाला मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय (Major Dhyan Chand Sports University Meerut) उत्तर प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय है.

मेरठ खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास को लेकर ईटीवी भारत ने ग्रामीणों की राय जानी. ईटीवी भारत संवाददाता श्रीपाल तेवतिया ने दादरी गांव के बुजुर्गों से मेरठ के मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय (Major Dhyan Chand Sports University Merrut) के प्रभाव पर बात की.

दादरी के ग्राम प्रधान प्रवीण प्रधान ने ईटीवी भारत से बताया कि चुनाव में भाजपा को पूरा समर्थन मिलने का भरोसा है. उन्होंने कहा कि जमीन की कीमत में भी बढ़ोतरी हो रही है. ग्रामीण रामजयपाल सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी बनने के कारण क्षेत्र का उद्धार होगा. उन्होंने योगी सरकार के काम की सराहना भी की. ग्रामीण बालिका सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार के कार्यकाल से भी प्रभावित दिखे.

मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने को लेकर युवा ग्रामीण ने कहा कि स्थानीय लोगों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. एक अन्य ग्रामीण अवनीश ने बताया कि मेरठ के मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के बाद माहौल बदलेगा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों से तुलना करने पर आसमान-जमीन का फर्क दिखता है.

मेरठ की प्रदर्शनी में पीएम मोदी, जिम के उपकरण पर आजमाए हाथ

एक अन्य युवा ने कहा कि स्थानीय विधायक ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए उल्लेखनीय प्रयास किया है. शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी बढ़ावा देना जरूरी है.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने मेरठ में खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में मेरठ का एक स्थान, सिर्फ एक शहर का नहीं बल्कि मेरठ हमारी संस्कृति और हमारे सामर्थ्य का भी महत्वपूर्ण केंद्र है. सिंधु घाटी के सभ्यता से लेकर देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम तक इस क्षेत्र ने दुनिया को दिखाया है कि भारत का सामर्थ्य क्या होता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब क्रांतिवीरों की नगरी, खेल वीरों की नगरी के रूप में भी एक नई पहचान स्थापित करेगी.

पीएम मोदी का मेरठ दौरा

यह भी पढ़ें- Major Dhyan Chand Sports University : पीएम ने रखी आधारशिला, कहा- सरकार ने खिलाड़ियों को दिए 4 शस्त्र

इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी का आभारी हूं, जिन्होंने देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न का नाम हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एकलव्य क्रीड़ा कोच की भी स्थापना की है. जो खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के लिए कोचिंग देने काम करेगा. साथ ही उन्हें फेलोशिप देने और उन्हें हर प्रकार का उत्तम माहौल देने का कार्य भी करेगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री ने मेरठ में पहुंचकर सबसे पहले काली पाटन मंदिर में पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न इसके साथ ही बाबा औघर्णनाथ मंदिर के भी दर्शन किए. पीएम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने शहीद स्मारक में सरकारी स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का दौरा भी किया. उन्होंने खेल प्रदर्शनी का भी जायजा भी लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.