ETV Bharat / bharat

G20 Summit : G20 में पीएम मोदी ने इंडिया की जगह 'भारत' का किया प्रतिनिधित्व - PM Modi identified as G20 leader

शनिवार को शुरु हुए जी-20 सम्मेलन के पहले सत्र की थीम 'वन अर्थ' है. मोदी की जी-20 में 'भारत' का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता के रुप में पहचान हुई है. पीएम मोदी के सामने नाम कार्ड में भी भारत लिखा था.

PM Modi represented in G20 meeting
पीएम मोदी के सामनें नाम कार्ड पर लिखा भारत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 12:39 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 2:33 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान शनिवार को यहां जी20 शिखर सम्मेलन में 'भारत' का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता के रूप में बनी है, जब उन्होंने दो दिवसीय बैठक की शुरुआत में प्रारंभिक संबोधन किया. सरकार ने कई आधिकारिक G20 दस्तावेजों में इंडिया के साथ-साथ देश के लिए संविधान में प्रयुक्त नाम 'भारत' का उपयोग किया है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि यह एक सोच-समझकर लिया गया फैसला है.

  • Spoke at Session 1 of the G20 Summit on the subject of One Earth. Highlighted the need to further human centric development, which is also something Indian culture has always emphasised on.

    It is with a spirit of One Earth that India has worked on initiatives such as LiFE… pic.twitter.com/lVB2OoBioI

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम में सभा को संबोधित करते समय मोदी के सामने लगे नाम कार्ड में 'भारत' लिखा था. 'भारत के राष्ट्रपति' की ओर से जी20 प्रतिनिधियों और अन्य अतिथियों को रात्रिभोज का निमंत्रण भेजा गया है, इस कदम से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है और विपक्षी दलों का दावा है कि सरकार देश के नाम से 'इंडिया' हटाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने इस कदम को अपने गठबंधन का नाम भारत रखने के फैसले से भी जोड़ा.

PM Modi represented bharat in G20 meeting
पीएम मोदी के सामनें नाम कार्ड पर लिखा भारत
ये भी पढ़ें : G20 Summit at Bharat Mandapam : 400 डिश, 700 शेफ, 78 संगीत वादक, 30 राज्यों के शिल्पकारों की मौजूदगी

सत्तारूढ़ भाजपा ने प्राचीन हिंदी नाम की सांस्कृतिक जड़ों का हवाला देते हुए 'भारत' के उपयोग की सराहना की है. कुछ नेताओं ने दावा किया कि अंग्रेजी नाम 'इंडिया' एक औपनिवेशिक विरासत है. हालाँकि, पार्टी ने अपने नेताओं के साथ 'भारत बनाम इंडिया' बहस में पड़ने से काफी हद तक परहेज किया है और कहा है कि संविधान देश के लिए दोनों नामों का उपयोग करता है.

PM Modi represented bharat in G20 meeting
पीएम मोदी के सामनें नाम कार्ड पर लिखा भारत

जी20 समिट में शामिल होने के लिए भारत ने जी20 के देशों के अलावा अन्य के राष्ट्र अध्यक्षों को भी अतिथि के रूप में बुलाया है. शनिवार सुबह पीएम मोदी ने एक एक नेता का 'भारत मंडपम' में गर्मजोशी से स्वागत किया. और कार्यक्रम की शुरुआती संबोधन खुद दिया. जी-20 सम्मेलन के पहले सत्र की थीम 'वन अर्थ' है. पीएम मोदी ने पहले सत्र में अफ्रीकन यूनियन की स्थाई सदस्यता का एलान किया. अब अफ्रीकन यूनियन भी जी-20 का स्थाई सदस्य बन गया है.

(एजेंसी-इनपुट)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान शनिवार को यहां जी20 शिखर सम्मेलन में 'भारत' का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता के रूप में बनी है, जब उन्होंने दो दिवसीय बैठक की शुरुआत में प्रारंभिक संबोधन किया. सरकार ने कई आधिकारिक G20 दस्तावेजों में इंडिया के साथ-साथ देश के लिए संविधान में प्रयुक्त नाम 'भारत' का उपयोग किया है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि यह एक सोच-समझकर लिया गया फैसला है.

  • Spoke at Session 1 of the G20 Summit on the subject of One Earth. Highlighted the need to further human centric development, which is also something Indian culture has always emphasised on.

    It is with a spirit of One Earth that India has worked on initiatives such as LiFE… pic.twitter.com/lVB2OoBioI

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम में सभा को संबोधित करते समय मोदी के सामने लगे नाम कार्ड में 'भारत' लिखा था. 'भारत के राष्ट्रपति' की ओर से जी20 प्रतिनिधियों और अन्य अतिथियों को रात्रिभोज का निमंत्रण भेजा गया है, इस कदम से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है और विपक्षी दलों का दावा है कि सरकार देश के नाम से 'इंडिया' हटाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने इस कदम को अपने गठबंधन का नाम भारत रखने के फैसले से भी जोड़ा.

PM Modi represented bharat in G20 meeting
पीएम मोदी के सामनें नाम कार्ड पर लिखा भारत
ये भी पढ़ें : G20 Summit at Bharat Mandapam : 400 डिश, 700 शेफ, 78 संगीत वादक, 30 राज्यों के शिल्पकारों की मौजूदगी

सत्तारूढ़ भाजपा ने प्राचीन हिंदी नाम की सांस्कृतिक जड़ों का हवाला देते हुए 'भारत' के उपयोग की सराहना की है. कुछ नेताओं ने दावा किया कि अंग्रेजी नाम 'इंडिया' एक औपनिवेशिक विरासत है. हालाँकि, पार्टी ने अपने नेताओं के साथ 'भारत बनाम इंडिया' बहस में पड़ने से काफी हद तक परहेज किया है और कहा है कि संविधान देश के लिए दोनों नामों का उपयोग करता है.

PM Modi represented bharat in G20 meeting
पीएम मोदी के सामनें नाम कार्ड पर लिखा भारत

जी20 समिट में शामिल होने के लिए भारत ने जी20 के देशों के अलावा अन्य के राष्ट्र अध्यक्षों को भी अतिथि के रूप में बुलाया है. शनिवार सुबह पीएम मोदी ने एक एक नेता का 'भारत मंडपम' में गर्मजोशी से स्वागत किया. और कार्यक्रम की शुरुआती संबोधन खुद दिया. जी-20 सम्मेलन के पहले सत्र की थीम 'वन अर्थ' है. पीएम मोदी ने पहले सत्र में अफ्रीकन यूनियन की स्थाई सदस्यता का एलान किया. अब अफ्रीकन यूनियन भी जी-20 का स्थाई सदस्य बन गया है.

(एजेंसी-इनपुट)

Last Updated : Sep 12, 2023, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.