ETV Bharat / bharat

PM Modi Honoured by 13 Countries : पीएम मोदी को 13 देश कर चुके हैं सम्मानित, इनमें 6 देशों में बहुसंख्यक आबादी मुस्लिमों की - egypt honoured pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक 13 देश सम्मानित कर चुके हैं. इनमें से छह ऐसे देश हैं, जहां पर बहुसंख्यक आबादी मुस्लिमों की है.

pm modi honoured
पीएम मोदी को सम्मान
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 6:26 PM IST

नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक 13 देशों ने अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया है. जिन देशों ने पीएम मोदी को सम्मानित किया है, उनमें - मिस्र के अलावा अमेरिका, रूस, सऊदी अरब, यूएई, पापुआ न्यू गिनी, फिजी, पलाऊ, भूटान, बहरीन, मालदीव, फिलिस्तीन और अफगानिस्तान शामिल हैं.

  • VIDEO | "It's a proud moment for India. Till now, the PM has received the highest civilian awards from 13 countries," says Union Finance Minister Nirmala Sitharaman on 'Order of the Nile' award, Egypt's highest state honour, being conferred to PM Modi. pic.twitter.com/CnSp9S1B9O

    — Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • 2016 में सऊदी अरब ने ऑर्डर ऑफ अब्दुलअजीज अल सऊद से सम्मानित किया.
  • 2016 में ही अफगानिस्तान ने स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्ला खान से सम्मानित किया.
  • 2018 में फिलिस्तीन ने ग्रांड कोलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन अवार्ड से किया सम्मानित.
  • 2019 में ही यूएई ने ऑर्डर ऑफ जायद अवार्ड से किया सम्मानित.
  • 2019 में रूस ने ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू पुरस्कार से किया सम्मानित.
  • 2019 में मालदीव ने ऑर्डर ऑप द डिस्टिंगिश रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन से किया सम्मानित.
  • 2019 में बहरीन ने किंग हमाद ऑर्डर ऑप द रेनेसेंस के किया सम्मानित.
  • 2020 में अमेरिका ने लीजन ऑफ मेरिट से किया सम्मानित.
  • 2021 में भूटान ने ऑर्डर ऑफ द डुक ग्याल्प से किया सम्मानित.
  • 2023 में पलाऊ गणराज्य ने एबाकल अवार्ड बाई द रिपब्लिक ऑफ पलाऊ से किया सम्मानित.
  • 2023 में फिजी ने कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर फिजी से किया सम्मानित.
  • 2023 में पापुआ न्यू गिनी ने कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु से किया सम्मानित.

मिस्र ने पीएम मोदी को रविवार को 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से सम्मानित किया. यह अवार्ड उन राष्ट्राध्यक्षों को दिया जाता है, जिन्होंने मिस्र या फिर मानवता की अमूल्य सेवा की हो. इसकी शुरुआत 1915 में हुई थी. आपको बता दें कि ऑर्डर ऑफ द नाइल में नाइल, नील नदी का प्रतीक है. यह इस नदी द्वारा लाई गई खुशियों और संपन्नता का प्रतिनिधित्व करता है. यह प्योर गोल्ड से बना है. इस पर मिस्र के बादशाह फिरौन का भी प्रतीक शामिल है.

  • Egypt confers its highest state honour, the order of Nile Award, on Prime Minister Narendra Modi, in recognition of his role and contribution at the global stage.
    PM Modi has 13 such international awards from different countries, higher than any other Prime Minister has ever had. pic.twitter.com/xq1G8UEOLc

    — Amit Malviya (@amitmalviya) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा अगर कुछ संगठनों द्वारा दिए गए अवार्डों को शामिल कर लें, तो यह सूची और भी लंबी हो जाती है.

इसमें शामिल है- सियोल शांति पुरस्कार सांस्कृतिक फाउंडेशन की ओर से दिया जाने वाला सियोल शांति पुरस्कार (2018), संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड, स्वच्छ भारत अभियान 2019 के लिए दिया जाने वाला ग्लोबल गोलकीपर पुरस्कार और कैंब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स द्वारा दिया जाने वाला अवार्ड.

ये भी पढ़ें : PM Modi Egypt Visit : पीएम नरेंद्र मोदी ने अल-हकीम मस्जिद का क्यों किया दौरा, जानिए इसकी वजह

नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक 13 देशों ने अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया है. जिन देशों ने पीएम मोदी को सम्मानित किया है, उनमें - मिस्र के अलावा अमेरिका, रूस, सऊदी अरब, यूएई, पापुआ न्यू गिनी, फिजी, पलाऊ, भूटान, बहरीन, मालदीव, फिलिस्तीन और अफगानिस्तान शामिल हैं.

  • VIDEO | "It's a proud moment for India. Till now, the PM has received the highest civilian awards from 13 countries," says Union Finance Minister Nirmala Sitharaman on 'Order of the Nile' award, Egypt's highest state honour, being conferred to PM Modi. pic.twitter.com/CnSp9S1B9O

    — Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • 2016 में सऊदी अरब ने ऑर्डर ऑफ अब्दुलअजीज अल सऊद से सम्मानित किया.
  • 2016 में ही अफगानिस्तान ने स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्ला खान से सम्मानित किया.
  • 2018 में फिलिस्तीन ने ग्रांड कोलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन अवार्ड से किया सम्मानित.
  • 2019 में ही यूएई ने ऑर्डर ऑफ जायद अवार्ड से किया सम्मानित.
  • 2019 में रूस ने ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू पुरस्कार से किया सम्मानित.
  • 2019 में मालदीव ने ऑर्डर ऑप द डिस्टिंगिश रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन से किया सम्मानित.
  • 2019 में बहरीन ने किंग हमाद ऑर्डर ऑप द रेनेसेंस के किया सम्मानित.
  • 2020 में अमेरिका ने लीजन ऑफ मेरिट से किया सम्मानित.
  • 2021 में भूटान ने ऑर्डर ऑफ द डुक ग्याल्प से किया सम्मानित.
  • 2023 में पलाऊ गणराज्य ने एबाकल अवार्ड बाई द रिपब्लिक ऑफ पलाऊ से किया सम्मानित.
  • 2023 में फिजी ने कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर फिजी से किया सम्मानित.
  • 2023 में पापुआ न्यू गिनी ने कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु से किया सम्मानित.

मिस्र ने पीएम मोदी को रविवार को 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से सम्मानित किया. यह अवार्ड उन राष्ट्राध्यक्षों को दिया जाता है, जिन्होंने मिस्र या फिर मानवता की अमूल्य सेवा की हो. इसकी शुरुआत 1915 में हुई थी. आपको बता दें कि ऑर्डर ऑफ द नाइल में नाइल, नील नदी का प्रतीक है. यह इस नदी द्वारा लाई गई खुशियों और संपन्नता का प्रतिनिधित्व करता है. यह प्योर गोल्ड से बना है. इस पर मिस्र के बादशाह फिरौन का भी प्रतीक शामिल है.

  • Egypt confers its highest state honour, the order of Nile Award, on Prime Minister Narendra Modi, in recognition of his role and contribution at the global stage.
    PM Modi has 13 such international awards from different countries, higher than any other Prime Minister has ever had. pic.twitter.com/xq1G8UEOLc

    — Amit Malviya (@amitmalviya) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा अगर कुछ संगठनों द्वारा दिए गए अवार्डों को शामिल कर लें, तो यह सूची और भी लंबी हो जाती है.

इसमें शामिल है- सियोल शांति पुरस्कार सांस्कृतिक फाउंडेशन की ओर से दिया जाने वाला सियोल शांति पुरस्कार (2018), संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड, स्वच्छ भारत अभियान 2019 के लिए दिया जाने वाला ग्लोबल गोलकीपर पुरस्कार और कैंब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स द्वारा दिया जाने वाला अवार्ड.

ये भी पढ़ें : PM Modi Egypt Visit : पीएम नरेंद्र मोदी ने अल-हकीम मस्जिद का क्यों किया दौरा, जानिए इसकी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.