ETV Bharat / bharat

Watch Video : पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति को बताया भाई, द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर की चर्चा - PM Modi holds talks with UAE President

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक दिवसीय यात्रा पर शनिवार को अबू धाबी पहुंचे. उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के साथ बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की.

PM Modi inspecting the guard of honor
सलामी गारद का निरीक्षण करते पीएम मोदी
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 5:38 PM IST

देखिए वीडियो

अबू धाबी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के साथ बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर शनिवार को चर्चा की (PM Modi holds talks with UAE President ).

  • It is always gladdening to meet HH Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan. His energy and vision for development are admirable. We discussed the full range of India-UAE ties including ways to boost cultural and economic ties. @MohamedBinZayed pic.twitter.com/XCBWW8cP38

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी का यहां राष्ट्रपति भवन 'कसर अल वतन' में पारंपरिक स्वागत किया गया जहां यूएई के राष्ट्रपति ने उनकी आगवानी की. प्रधानमंत्री ने यहां सलामी गारद का निरीक्षण भी किया. इस दौरान बच्चे अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए थे.

समझा जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी की यूएई यात्रा के केंद्र में ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा जैसे क्षेत्र हैं. भारत और यूएई व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बना रहे हैं.

मोदी ने यूएई की 'कॉप-28' की अध्यक्षता के लिए पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन : पीएम मोदी ने 'कॉप-28' की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अध्यक्षता के दौरान भारत के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन 'कॉप28' के नामित अध्यक्ष डॉ. सुल्तान अल जाबेर के साथ शनिवार को सार्थक बातचीत की.

  • PM Narendra Modi held a productive meeting with Dr Sultan Al Jaber, President-designate of COP 28 UAE and Group CEO of Abu Dhabi National Oil Company.

    Dr Jaber briefed PM on the forthcoming COP-28. PM assured India's full support for UAE’s COP-28 presidency. PM also… pic.twitter.com/OpIKgF7WKM

    — ANI (@ANI) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई में होने वाले 'कॉप28' के नामित अध्यक्ष एवं अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के ग्रुप सीईओ डॉ. सुल्तान अल जाबेर के साथ सार्थक बैठक की.'

उन्होंने कहा, 'डॉ. जाबेर ने प्रधानमंत्री को आगामी कॉप-28 के बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने कॉप-28 की यूएई की अध्यक्षता के दौरान भारत के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.'

क्या है 'कॉप-28' : वर्ष 2023 का संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन या कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज ऑफ द यूएनएफसीसी को सामान्य तौर पर कॉप-28 के रूप में जाना जाता है, जिसका आयोजन 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक दुबई में होगा. वर्ष 1992 में पहला संयुक्त राष्ट्र जलवायु समझौता होने के बाद से इस सम्मेलन का आयोजन वार्षिक रूप से होता है.

आईआईटी दिल्ली अपना परिसर अबू धाबी में स्थापित करेगी : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली का परिसर अबू धाबी में स्थापित किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में शिक्षा मंत्रालय और अबू धाबी के शिक्षा एवं ज्ञान विभाग के साथ इस उद्देश्य से समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.

  • This marks a significant stride in our educational internationalisation and is testament to India’s innovation prowess. Education is the bond that unites us, it's the spark that ignites innovation. Together, we will leverage this power for mutual prosperity and global betterment. https://t.co/TFfmSFWzsQ

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'आईआईटी दिल्ली का अबू धाबी परिसर पारस्परिक समृद्धि और वैश्विक भलाई के लिए ज्ञान की ताकत का लाभ उठाने का खाका तैयार करेगा.'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी परिसर स्थापित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर से भारतीय शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण का एक नया अध्याय शुरू होगा.

(पीटीआई-भाषा)

देखिए वीडियो

अबू धाबी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के साथ बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर शनिवार को चर्चा की (PM Modi holds talks with UAE President ).

  • It is always gladdening to meet HH Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan. His energy and vision for development are admirable. We discussed the full range of India-UAE ties including ways to boost cultural and economic ties. @MohamedBinZayed pic.twitter.com/XCBWW8cP38

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी का यहां राष्ट्रपति भवन 'कसर अल वतन' में पारंपरिक स्वागत किया गया जहां यूएई के राष्ट्रपति ने उनकी आगवानी की. प्रधानमंत्री ने यहां सलामी गारद का निरीक्षण भी किया. इस दौरान बच्चे अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए थे.

समझा जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी की यूएई यात्रा के केंद्र में ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा जैसे क्षेत्र हैं. भारत और यूएई व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बना रहे हैं.

मोदी ने यूएई की 'कॉप-28' की अध्यक्षता के लिए पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन : पीएम मोदी ने 'कॉप-28' की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अध्यक्षता के दौरान भारत के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन 'कॉप28' के नामित अध्यक्ष डॉ. सुल्तान अल जाबेर के साथ शनिवार को सार्थक बातचीत की.

  • PM Narendra Modi held a productive meeting with Dr Sultan Al Jaber, President-designate of COP 28 UAE and Group CEO of Abu Dhabi National Oil Company.

    Dr Jaber briefed PM on the forthcoming COP-28. PM assured India's full support for UAE’s COP-28 presidency. PM also… pic.twitter.com/OpIKgF7WKM

    — ANI (@ANI) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई में होने वाले 'कॉप28' के नामित अध्यक्ष एवं अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के ग्रुप सीईओ डॉ. सुल्तान अल जाबेर के साथ सार्थक बैठक की.'

उन्होंने कहा, 'डॉ. जाबेर ने प्रधानमंत्री को आगामी कॉप-28 के बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने कॉप-28 की यूएई की अध्यक्षता के दौरान भारत के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.'

क्या है 'कॉप-28' : वर्ष 2023 का संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन या कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज ऑफ द यूएनएफसीसी को सामान्य तौर पर कॉप-28 के रूप में जाना जाता है, जिसका आयोजन 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक दुबई में होगा. वर्ष 1992 में पहला संयुक्त राष्ट्र जलवायु समझौता होने के बाद से इस सम्मेलन का आयोजन वार्षिक रूप से होता है.

आईआईटी दिल्ली अपना परिसर अबू धाबी में स्थापित करेगी : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली का परिसर अबू धाबी में स्थापित किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में शिक्षा मंत्रालय और अबू धाबी के शिक्षा एवं ज्ञान विभाग के साथ इस उद्देश्य से समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.

  • This marks a significant stride in our educational internationalisation and is testament to India’s innovation prowess. Education is the bond that unites us, it's the spark that ignites innovation. Together, we will leverage this power for mutual prosperity and global betterment. https://t.co/TFfmSFWzsQ

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'आईआईटी दिल्ली का अबू धाबी परिसर पारस्परिक समृद्धि और वैश्विक भलाई के लिए ज्ञान की ताकत का लाभ उठाने का खाका तैयार करेगा.'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी परिसर स्थापित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर से भारतीय शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण का एक नया अध्याय शुरू होगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 15, 2023, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.