ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने नुआखाई पर्व पर लोगों को बधाई दी - कृषि उत्सव नुआखाई

नुआखाई पर्व खासतौर से ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मनाया जाता है. पीएम मोदी ने किसानों के उत्कृष्ट प्रयासों और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका की प्रशंसा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने नुआखाई पर्व पर लोगों को बधाई दी
प्रधानमंत्री मोदी ने नुआखाई पर्व पर लोगों को बधाई दी
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 11:03 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि उत्सव नुआखाई के मौके पर शनिवार को लोगों को बधाई दी. यह पर्व खासतौर से ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मनाया जाता है. उन्होंने किसानों के उत्कृष्ट प्रयासों और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका की प्रशंसा की.

  • Nuakhai Juhar!

    Greetings to everyone on this auspicious occasion. On Nuakhai we laud the outstanding efforts of our industrious farmers and their role in nation building.

    I pray for everyone's good health and well-being.

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नुआखाई जुहार! इस शुभ अवसर पर हर किसी का आभार. नुआखाई के मौके पर हम अपने मेहनती किसानों के उत्कृष्ट प्रयासों और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका की सराहना करते हैं. मैं हर किसी के अच्छे स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की कामना करता हूं.

स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण ने भारतीय संस्कृति को खूबसूरती से दिखाया

इसके अलावा पीएम मोदी ने 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध भाषण को शनिवार को याद किया और कहा कि इसकी भावना में अधिक न्यायपूर्ण, समृद्ध और समावेशी दुनिया बनाने की क्षमता है. हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति पर गहराई से विचार करता विवेकानंद के भाषण की चौतरफा प्रशंसा हुई और आज भी इसकी गूंज सुनी जाती है.

  • Recalling Swami Vivekananda’s iconic 1893 speech at Chicago, which beautifully demonstrated the salience of Indian culture. The spirit of his speech has the potential to create a more just, prosperous and inclusive planet. https://t.co/1iz7OgAWm3

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शिकागो में स्वामी विवेकानंद के 1893 के प्रतिष्ठित भाषण को याद कर रहा हूं, जिसने भारतीय संस्कृति की प्रमुखता को खूबसूरती से प्रदर्शित किया. उनके भाषण के भाव में एक अधिक न्यायपूर्ण, समृद्ध और समावेशी दुनिया बनाने की क्षमता है.

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि उत्सव नुआखाई के मौके पर शनिवार को लोगों को बधाई दी. यह पर्व खासतौर से ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मनाया जाता है. उन्होंने किसानों के उत्कृष्ट प्रयासों और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका की प्रशंसा की.

  • Nuakhai Juhar!

    Greetings to everyone on this auspicious occasion. On Nuakhai we laud the outstanding efforts of our industrious farmers and their role in nation building.

    I pray for everyone's good health and well-being.

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नुआखाई जुहार! इस शुभ अवसर पर हर किसी का आभार. नुआखाई के मौके पर हम अपने मेहनती किसानों के उत्कृष्ट प्रयासों और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका की सराहना करते हैं. मैं हर किसी के अच्छे स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की कामना करता हूं.

स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण ने भारतीय संस्कृति को खूबसूरती से दिखाया

इसके अलावा पीएम मोदी ने 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध भाषण को शनिवार को याद किया और कहा कि इसकी भावना में अधिक न्यायपूर्ण, समृद्ध और समावेशी दुनिया बनाने की क्षमता है. हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति पर गहराई से विचार करता विवेकानंद के भाषण की चौतरफा प्रशंसा हुई और आज भी इसकी गूंज सुनी जाती है.

  • Recalling Swami Vivekananda’s iconic 1893 speech at Chicago, which beautifully demonstrated the salience of Indian culture. The spirit of his speech has the potential to create a more just, prosperous and inclusive planet. https://t.co/1iz7OgAWm3

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शिकागो में स्वामी विवेकानंद के 1893 के प्रतिष्ठित भाषण को याद कर रहा हूं, जिसने भारतीय संस्कृति की प्रमुखता को खूबसूरती से प्रदर्शित किया. उनके भाषण के भाव में एक अधिक न्यायपूर्ण, समृद्ध और समावेशी दुनिया बनाने की क्षमता है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.