सूरत: नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो गुजरात की जनता ने उन्हें अपार प्यार दिया और वह प्यार आज भी कायम है. देश-विदेश में उनके प्रशंसक हैं लेकिन सूरत में 54 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक मारुति केसरी सिंह सोलंकी पीएम मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. उन्होंने रिक्शा के आगे-पीछे, बाएं-दाएं रिक्शा के अंदर और रिक्शा के दोनों तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा रखी है. मारुति सोलंकी बीजेपी कार्यकर्ता नहीं हैं लेकिन उन्होंने सिर्फ नरेंद्र मोदी के प्रचार के लिए रिक्शा के ऊपर भाजपा का झंडा लगा रखा है.
पढ़ें: सूरत की चाय में व्हिस्की का स्वाद, सुबह से शाम तक पी रहे लोग
रिक्शा जहां से गुजरता है और लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाता है. इतना ही नहीं, इस रिक्शा की खासियत यह है कि यह एक छोटा संग्रहालय जैसा है. जहां यात्रियों को रिक्शा में बैठकर देश-विदेश की जानकारी पढ़ने को मिलती है. इतना ही नहीं सोलंकी ने 1938 से वे देश के करेंसी नोट और सिक्कों को भी ऑटो पर ऊपर चिपकाए हुए हैं. यह संग्रह लोगों को आकर्षित करता है. इसके साथ ही उनके रिक्शा के अंदर अखबार और किताबें भी रहती है.
पढ़ें: ₹5 लाख किलो की चाय, एक कप की कीमत ₹250, आप ने टेस्ट किया है क्या...
मारुति सोलंकी ने कहा, जब तक हाथ-पैर हैं, तब तक सरकारी योजना का लाभ लेने की क्या जरूरत है. मैंने कभी सरकारी योजना का लाभ नहीं लिया. मैं नरेंद्र मोदी का फैन हूं लेकिन वे युग-निर्माता हैं और उन्होंने विदेशों में देश की प्रतिष्ठा बढ़ाई है. मैं कभी किसी और को वोट नहीं देता. उन्होंने बताया कि कई यात्री ऐसे भी होते हैं जो प्रधानमंत्री मोदी से सहमत या खुश नहीं हैं. वो भी मेरे रिक्शा की सवारी करते हैं. सभी विषयों पर भी चर्चा होती है. लेकिन कभी कोई नाराजगी नहीं हुई. कई बार विदेशी लोग भी रिक्शा की सवारी करते हैं और अपने देश की मुद्रा भेंट कर देते हैं.