नई दिल्ली : देश में कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बनी भयावह स्थिति सहित कई मुद्दों पर दोनों प्रमुख नेताओं के बीच बात हुई.
प्रधानमंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने में ट्वीट में लिखा कि आज मैंने अपने दोस्त पुतिन से बात की. हमने कोरोना के बढ़ते संकट पर चर्चा की. इस महामारी से लड़ने में रूस सपोर्ट कर रहा है, इसके लिए मैंने राष्ट्रपति पुतिन का शुक्रिया किया. पीएम ने आगे लिखा कि रूस की स्पूतनिक वैक्सीन कोरोना से लड़ने में मानवता की मदद करेगी.
पढ़ें - कोरोना वायरस का भारतीय म्युटेंट 17 देशों में मिला : डब्ल्यूएचओ
पीएम ने एक अन्य ट्वीट में जानकारी दी कि कोरोना से अलग कुछ मुद्दों पर भी दोनों ने बात की. इसमें अंतरिक्ष अन्वेषण और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र पर बात हुई. उन्होंने लिखा है कि कहा कि सामरिक भागीदारी को मजबूत करने के लिए आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच 2+2 मंत्री स्तर की बैठक होगी. इसमें दोनों देशों के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री हिस्सा लेंगे.