नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने शुक्रवार को पश्चिम एशिया की स्थिति पर चिंताएं साझा कीं और वहां आतंकवाद, हिंसा और जनजीवन की हानि पर गहरी चिंता व्यक्त की. मोदी की लूला डी सिल्वा से बातचीत इजराइल-हमास के मध्य जारी संघर्ष के बीच हुई है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी को ब्राजील के राष्ट्रपति ने एक टेलीफोन कॉल किया.
-
Had a good conversation on phone with President @LulaOficial. We are committed to deepen our strategic partnership. Shared our concerns on the situation in West Asia. Will continue to build on the successes of India’s G20 Presidency as Brazil takes over next month.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Had a good conversation on phone with President @LulaOficial. We are committed to deepen our strategic partnership. Shared our concerns on the situation in West Asia. Will continue to build on the successes of India’s G20 Presidency as Brazil takes over next month.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2023Had a good conversation on phone with President @LulaOficial. We are committed to deepen our strategic partnership. Shared our concerns on the situation in West Asia. Will continue to build on the successes of India’s G20 Presidency as Brazil takes over next month.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2023
बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया में जारी घटनाक्रमों पर चिंताएं साझा कीं. बयान के अनुसार, उन्होंने आतंकवाद, हिंसा और नागरिकों की जान की क्षति पर गहरी चिंता व्यक्त की और स्थिति के शीघ्र समाधान के लिए ठोस प्रयासों का आह्वान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील की अध्यक्षता में जी20 की सफलता के लिए भारत के पूर्ण समर्थन का वादा किया. बयान में कहा गया है कि उन्होंने नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अपनी बैठक के बाद सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और विस्तारित करने के तरीकों पर भी चर्चा की.
ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ टेलीफोन पर बातचीत के बाद, मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, 'राष्ट्रपति लूला के साथ फोन पर अच्छी बातचीत हुई। हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' मोदी ने कहा, 'पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी अपनी चिंताओं से (लूला को) अवगत कराया. मैं ब्राजील के अगले महीने जी-20 की अध्यक्षता संभालने के बाद इसकी सफलता के लिए प्रयास करना जारी रखूंगा.'
-
Prime Minister Narendra Modi received a telephone call today from the President of Brazil, Luiz Inacio Lula da Silva.
— ANI (@ANI) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The two leaders shared concerns on the ongoing developments in West Asia. Both leaders expressed deep concern at terrorism, violence and loss of civilian lives… pic.twitter.com/nvrPJ17bgC
">Prime Minister Narendra Modi received a telephone call today from the President of Brazil, Luiz Inacio Lula da Silva.
— ANI (@ANI) November 10, 2023
The two leaders shared concerns on the ongoing developments in West Asia. Both leaders expressed deep concern at terrorism, violence and loss of civilian lives… pic.twitter.com/nvrPJ17bgCPrime Minister Narendra Modi received a telephone call today from the President of Brazil, Luiz Inacio Lula da Silva.
— ANI (@ANI) November 10, 2023
The two leaders shared concerns on the ongoing developments in West Asia. Both leaders expressed deep concern at terrorism, violence and loss of civilian lives… pic.twitter.com/nvrPJ17bgC
इस सप्ताह की शुरुआत में, प्रधानमंत्री मोदी और ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रायसी ने पश्चिम एशिया क्षेत्र में कठिन स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया था, जिसमें प्रधानमंत्री ने आतंकवादी घटनाओं, हिंसा और नागरिक जीवन की हानि पर गहरी चिंता व्यक्त की थी. रायसी के साथ मोदी की बातचीत इजराइल-हमास संघर्ष में हिंसा में वृद्धि के मद्देनजर क्षेत्र के शीर्ष नेताओं के साथ चल रही उनकी बातचीत का हिस्सा थी.
पिछले हफ्ते, मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से अलग से बात की थी और इस दौरान भी उन्होंने आतंकवाद और नागरिकों की मौत पर चिंताएं साझा की थीं. इज़रायल-हमास संघर्ष सात अक्टूबर को शुरू हुआ जब हमास के आतंकवादियों ने गाजा से इज़राइल में हमले किये और 1,400 से अधिक लोगों की हत्या कर दी तथा कम से कम 240 अन्य को बंधक बना लिया। इजराइल ने इस घटना के बाद जवाबी कार्रवाई की है, जो अब भी जारी है.
ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति से इजरायल-हमास संघर्ष पर की बात, शांति की बहाली पर दिया जोर