ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं ने दी जेटली को श्रद्धांजलि - Tribute to jaitley

भाजपा नेता अरुण जेटली को उनकी जयंती पर सोमवार को श्रद्धांजलि दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नड्डा, राजनाथ सिंह समेत अन्य भाजपा नेताओं ने उन्हें याद किया.

अरुण जेटली
अरुण जेटली
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 12:24 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेता अरुण जेटली को उनकी जयंती पर सोमवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका ओजस्वी व्यक्तित्व, बुद्धिमता, कानूनी समझ और हाजिरजवाबी को वे सभी लोग याद करते हैं, जो उनके काफी निकट थे .

अन्य भाजपा नेताओं ने भी पूर्व वित्त मंत्री को याद किया. जेटली कई साल तक पार्टी की सबसे मुखर आवाज वाले नेताओं में शामिल रहे. जेटली का जन्म 1952 में हुआ था. उनका पिछले साल अगस्त में निधन हो गया था.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं अपने मित्र अरुण जेटली जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. उनके ओजस्वी व्यक्तित्व, बुद्धिमता, कानूनी समझ और हाजिरजवाबी को वे सभी लोग याद करते हैं, जिन्होंने उनसे निकटता से बातचीत की है. उन्होंने भारत की प्रगति के लिए अथक मेहनत की.’

जेटली असाधारण सांसद थे : शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जेटली असाधारण सांसद थे, जिनके ज्ञान और अंतर्दृष्‍टि के सानी बहुत कम हैं. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने देश की राजनीति में चिरकाल तक रहने वाला योगदान दिया और पूरे उत्साह एवं समर्पण के साथ देश की सेवा की.’

पढ़ें- शाह से मुलाकात को लेकर जानें क्या बोले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि जेटली को एक मुखर वक्ता एवं सक्षम रणनीतकार के तौर पर याद किया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने में जेटली की भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेता अरुण जेटली को उनकी जयंती पर सोमवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका ओजस्वी व्यक्तित्व, बुद्धिमता, कानूनी समझ और हाजिरजवाबी को वे सभी लोग याद करते हैं, जो उनके काफी निकट थे .

अन्य भाजपा नेताओं ने भी पूर्व वित्त मंत्री को याद किया. जेटली कई साल तक पार्टी की सबसे मुखर आवाज वाले नेताओं में शामिल रहे. जेटली का जन्म 1952 में हुआ था. उनका पिछले साल अगस्त में निधन हो गया था.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं अपने मित्र अरुण जेटली जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. उनके ओजस्वी व्यक्तित्व, बुद्धिमता, कानूनी समझ और हाजिरजवाबी को वे सभी लोग याद करते हैं, जिन्होंने उनसे निकटता से बातचीत की है. उन्होंने भारत की प्रगति के लिए अथक मेहनत की.’

जेटली असाधारण सांसद थे : शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जेटली असाधारण सांसद थे, जिनके ज्ञान और अंतर्दृष्‍टि के सानी बहुत कम हैं. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने देश की राजनीति में चिरकाल तक रहने वाला योगदान दिया और पूरे उत्साह एवं समर्पण के साथ देश की सेवा की.’

पढ़ें- शाह से मुलाकात को लेकर जानें क्या बोले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि जेटली को एक मुखर वक्ता एवं सक्षम रणनीतकार के तौर पर याद किया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने में जेटली की भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.