ETV Bharat / bharat

असम में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस में न नेता है न नीति है और न ही विचारधारा

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 6:46 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम ने असम के करीमगंज में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस आज इतनी कमजोर हो गई है कि किसी भी हद तक जा सकती है, किसी के साथ भी हाथ मिला सकती है. ये विचित्र स्थिति आज पूरा देश देख रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि एक राज्य में जिसे गाली देते हैं, दूसरे राज्य में उसे गले लगाते हैं. जिस पार्टी की सोच ही स्थिर न हो, वो क्या असम में स्थिर सरकार दे पाएगी?

पीएम मोदी-
पीएम मोदी-

गुवाहाटी : असम के करीमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज असम में विकास और विश्वास की लहर है, असम में शांति और समृद्धि का विश्वास है. आज असम में एक ही मुद्दा है विकास, तेज़ विकास, निरंतर विकास, सबका विकास.

उन्होंने कहा कि दशकों पहले ये पूरा क्षेत्र बेहतर कनेक्टिविटी वाले हिस्सों में से एक था, लेकिन बरसों तक चले कांग्रेस के भ्रष्टाचार और वोट बैंक की राजनीति ने असम को सबसे अधिक डिस्कनेक्टिड राज्यों में शामिल कर दिया.

पीएम मोदी का बयान.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों और उनकी नीतियों ने असम को सामाजिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक और राजनीतिक हर तरह से नुकसान पहुंचाया. कांग्रेस की सरकारें बराक वैली के लिए डिविजनल कमिश्नर गुवाहाटी से चलाती रहीं, ये कितना बड़ा अन्याय था. एनडीए सरकार ने इस अन्याय को दूर किया.

उन्होंने कहा कि आज एक तरफ भाजपा की नीति है, भाजपा का नेतृत्व है और भाजपा की नेक नीयत है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस है- जिसके पास न तो नेता है, न ही नीति है और न ही विचारधारा है.

पीएम मोदी ने कहा कि असम के पुराने गौरव को लौटाने के लिए पारंपरिक ट्रेड रूट को फिर से मजबूत करने का प्रयास हो रहा है. जलमार्गों को बड़े कॉर्गो परिवहन के लिए भी तैयार किया जा रहा है. सिलचर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि ये क्षेत्र आयात-निर्यात का हब बन सके.

पीएम मोदी ने कहा कि ये सुखद संयोग ही है कि आज असम में अपनी चुनावी सभाओं का आरंभ में बराक वैली से कर रहा हूं. तीन दशक पहले जब देश में भाजपा का उतना विस्तार नहीं हुआ था, तब भी बराक वैली ने 15 में से 9 सीटें भाजपा को दी थीं. इन वर्षों में भाजपा आपके बीच रहकर आपकी आवाज बनती रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तो वीर लचित बोरफुकन से लेकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस तक, हर देशवासी, अपने राष्ट्र निर्माताओं को नमन कर रहा है. आज कांग्रेस आज इतनी कमजोर हो गई है कि किसी भी हद तक जा सकती है, किसी के साथ भी हाथ मिला सकती है. ये विचित्र स्थिति आज पूरा देश देख रहा है. पश्चिम बंगाल में जिन वामपंथियों के साथ वो लाल-सलाम कर रहे हैं, उन्हीं के साथ केरल में नूरा-कुश्ती चल रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि एक राज्य में जिसे गाली देते हैं, दूसरे राज्य में उसे गले लगाते हैं. जिस पार्टी की सोच ही स्थिर न हो, वो क्या असम में स्थिर सरकार दे पाएगी?

पीएम ने कहा कि यहां असम में देखिए, कांग्रेस किसके भरोसे मैदान में है? जिन लोगों की राजनीति से यहां के कांग्रेस कार्यकर्ता दशकों से लड़ रहे हैं, जूझ़ रहे हैं, आज कांग्रेस का हाथ उसी ताला-चाबी को लेकर घूम रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां असम में भी धोखे और भ्रम का एक वीडियो मैंने देखा है. आपने भी जरूर देखा होगा. इस वीडियो में यहां के कांग्रेस के नेता आपस में मंच पर ही, झूठ का घोषणापत्र बना रहे हैं. घोषणापत्र बनाने में बहुत मेहनत लगती है.

उन्होंने कहा कि इस वीडियो में वो अपनी कलई, अपना झूठ खुद खोल देते हैं. वो कहते हैं कि सिर्फ घोषणा कर दो, घोषणाएं पूरा करने के लिए नहीं होती हैं. ये कांग्रेस के नेता खुद कबूल कर रहे हैं. यही काम इन्होंने देशभर में किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार के लिए हमेशा देशहित सर्वोपरि रहा है, देश का विकास सर्वोपरि रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों से नॉर्थईस्ट को जिस तरह विकास में नजरअंदाज किया गया, भाजपा सरकारें, उसे मिलकर सुधार रही हैं.

मोदी ने कहा कि हम नॉर्थईस्ट को देश के विकास का प्रमुख केंद्र बना रहे हैं. इस बार का आपका वोट, असम के लोकल टेलेंट को, लोकल आर्ट को, लोकल सामान के प्रति वोकल होने के लिए है. इस बार आपका वोट असम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है.

गुवाहाटी : असम के करीमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज असम में विकास और विश्वास की लहर है, असम में शांति और समृद्धि का विश्वास है. आज असम में एक ही मुद्दा है विकास, तेज़ विकास, निरंतर विकास, सबका विकास.

उन्होंने कहा कि दशकों पहले ये पूरा क्षेत्र बेहतर कनेक्टिविटी वाले हिस्सों में से एक था, लेकिन बरसों तक चले कांग्रेस के भ्रष्टाचार और वोट बैंक की राजनीति ने असम को सबसे अधिक डिस्कनेक्टिड राज्यों में शामिल कर दिया.

पीएम मोदी का बयान.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों और उनकी नीतियों ने असम को सामाजिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक और राजनीतिक हर तरह से नुकसान पहुंचाया. कांग्रेस की सरकारें बराक वैली के लिए डिविजनल कमिश्नर गुवाहाटी से चलाती रहीं, ये कितना बड़ा अन्याय था. एनडीए सरकार ने इस अन्याय को दूर किया.

उन्होंने कहा कि आज एक तरफ भाजपा की नीति है, भाजपा का नेतृत्व है और भाजपा की नेक नीयत है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस है- जिसके पास न तो नेता है, न ही नीति है और न ही विचारधारा है.

पीएम मोदी ने कहा कि असम के पुराने गौरव को लौटाने के लिए पारंपरिक ट्रेड रूट को फिर से मजबूत करने का प्रयास हो रहा है. जलमार्गों को बड़े कॉर्गो परिवहन के लिए भी तैयार किया जा रहा है. सिलचर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि ये क्षेत्र आयात-निर्यात का हब बन सके.

पीएम मोदी ने कहा कि ये सुखद संयोग ही है कि आज असम में अपनी चुनावी सभाओं का आरंभ में बराक वैली से कर रहा हूं. तीन दशक पहले जब देश में भाजपा का उतना विस्तार नहीं हुआ था, तब भी बराक वैली ने 15 में से 9 सीटें भाजपा को दी थीं. इन वर्षों में भाजपा आपके बीच रहकर आपकी आवाज बनती रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तो वीर लचित बोरफुकन से लेकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस तक, हर देशवासी, अपने राष्ट्र निर्माताओं को नमन कर रहा है. आज कांग्रेस आज इतनी कमजोर हो गई है कि किसी भी हद तक जा सकती है, किसी के साथ भी हाथ मिला सकती है. ये विचित्र स्थिति आज पूरा देश देख रहा है. पश्चिम बंगाल में जिन वामपंथियों के साथ वो लाल-सलाम कर रहे हैं, उन्हीं के साथ केरल में नूरा-कुश्ती चल रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि एक राज्य में जिसे गाली देते हैं, दूसरे राज्य में उसे गले लगाते हैं. जिस पार्टी की सोच ही स्थिर न हो, वो क्या असम में स्थिर सरकार दे पाएगी?

पीएम ने कहा कि यहां असम में देखिए, कांग्रेस किसके भरोसे मैदान में है? जिन लोगों की राजनीति से यहां के कांग्रेस कार्यकर्ता दशकों से लड़ रहे हैं, जूझ़ रहे हैं, आज कांग्रेस का हाथ उसी ताला-चाबी को लेकर घूम रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां असम में भी धोखे और भ्रम का एक वीडियो मैंने देखा है. आपने भी जरूर देखा होगा. इस वीडियो में यहां के कांग्रेस के नेता आपस में मंच पर ही, झूठ का घोषणापत्र बना रहे हैं. घोषणापत्र बनाने में बहुत मेहनत लगती है.

उन्होंने कहा कि इस वीडियो में वो अपनी कलई, अपना झूठ खुद खोल देते हैं. वो कहते हैं कि सिर्फ घोषणा कर दो, घोषणाएं पूरा करने के लिए नहीं होती हैं. ये कांग्रेस के नेता खुद कबूल कर रहे हैं. यही काम इन्होंने देशभर में किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार के लिए हमेशा देशहित सर्वोपरि रहा है, देश का विकास सर्वोपरि रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों से नॉर्थईस्ट को जिस तरह विकास में नजरअंदाज किया गया, भाजपा सरकारें, उसे मिलकर सुधार रही हैं.

मोदी ने कहा कि हम नॉर्थईस्ट को देश के विकास का प्रमुख केंद्र बना रहे हैं. इस बार का आपका वोट, असम के लोकल टेलेंट को, लोकल आर्ट को, लोकल सामान के प्रति वोकल होने के लिए है. इस बार आपका वोट असम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है.

Last Updated : Mar 18, 2021, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.