ETV Bharat / bharat

राजस्थान के नागौर में 1 करोड़ 30 लाख रुपये का मायरा, भाई ने बहन को दिया सोना, जमीन और कैश - एक किलोमीटर लंबा काफिला

राजस्थान का नागौर मायरे की रकम को लेकर एक फिर चर्चा में है. खींवसर के धारणावास में एक भाई ने बहन के यहां कुल 1 करोड़ 30 लाख रुपये का मायरा भरा. यहां एक किसान ने भांजे की शादी में सोना, कार, नकदी और जमीन दिया.

Marriage Celebration in Rajasthan
नागौर में शादी की रस्में
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 11:40 AM IST

भांजे की शादी में भरा 1 करोड़ 30 लाख रुपये का मायरा

खींवसर (नागौर). भांजे-भांजी की शादी में बहन के यहां मायरा (भात) भरने में नागौर जिला देशभर में प्रसिद्ध है. जिले के जायल, खिंयाला, ढींगसरा सहित कई गांवों के बाद धारणावास में भी 1 करोड़ रुपये से अधिक का मायरा भरा गया है. यहां खेती करने वाले किसान अपनी बहन के यहां दिल खोलकर मायरा भर रहे हैं, जिसकी चर्चा पूरे मारवाड़ में है.

खींवसर के धारणावास गांव में सोमवार को चटालिया से आए मामा व नाना ने अपने भांजे की शादी में बहन मंजू देवी के 1 करोड़ 31 लाख रुपये का मायरा भरा है. धारणावास निवासी रामकरण मुंडेल के पुत्र जितेंद्र मुंडेल की सोमवार को शादी थी. इस दौरान चटालिया निवासी नाना पूनाराम, गोरधनराम सियाग व मामा हनुमान सियाग ने बहन मंजू देवी को मायरे में सोना, कार, नकदी और जोधपुर शहरी क्षेत्र में आवासीय भूखंड भेंट किए हैं.

पढे़ं : राजस्थान के नागौर में 8 करोड़ का मायरा, भाई ने बहन को दी 100 बीघा जमीन, 1 किलो सोना और 14 किलो चांदी

एक किलोमीटर लंबा काफिला : आपको बता दें कि भाई यहां बहन के लिए मायरा भरने चटालिया गांव से पहुंचा. मायरा भरने के लिए धारणावास के लिए रवाना हुआ तो वाहनों का करीब एक किलोमीटर लंबा काफिला साथ था. ग्रामीण सजे-धजे परिधानों में गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते पहुंचे. गाजे बाजे के साथ पहुंच कर भाई हनुमानराम सियाग ने बहन मंजू को चुनरी ओढ़ाकर भात भरा.

यह दिया मायरा में : भाई ने बहन के यहां 28 तोला सोना दिया, जिसकी बाजार कीमत 21 लाख रुपये है. वहीं, 75 लाख रुपये का एक भूखंड दिया गया. इसके साथ ही थाली में 21 लाख रुपये नकद रखे और एक कार भी मायरे में रखी गई, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है.

भांजे की शादी में भरा 1 करोड़ 30 लाख रुपये का मायरा

खींवसर (नागौर). भांजे-भांजी की शादी में बहन के यहां मायरा (भात) भरने में नागौर जिला देशभर में प्रसिद्ध है. जिले के जायल, खिंयाला, ढींगसरा सहित कई गांवों के बाद धारणावास में भी 1 करोड़ रुपये से अधिक का मायरा भरा गया है. यहां खेती करने वाले किसान अपनी बहन के यहां दिल खोलकर मायरा भर रहे हैं, जिसकी चर्चा पूरे मारवाड़ में है.

खींवसर के धारणावास गांव में सोमवार को चटालिया से आए मामा व नाना ने अपने भांजे की शादी में बहन मंजू देवी के 1 करोड़ 31 लाख रुपये का मायरा भरा है. धारणावास निवासी रामकरण मुंडेल के पुत्र जितेंद्र मुंडेल की सोमवार को शादी थी. इस दौरान चटालिया निवासी नाना पूनाराम, गोरधनराम सियाग व मामा हनुमान सियाग ने बहन मंजू देवी को मायरे में सोना, कार, नकदी और जोधपुर शहरी क्षेत्र में आवासीय भूखंड भेंट किए हैं.

पढे़ं : राजस्थान के नागौर में 8 करोड़ का मायरा, भाई ने बहन को दी 100 बीघा जमीन, 1 किलो सोना और 14 किलो चांदी

एक किलोमीटर लंबा काफिला : आपको बता दें कि भाई यहां बहन के लिए मायरा भरने चटालिया गांव से पहुंचा. मायरा भरने के लिए धारणावास के लिए रवाना हुआ तो वाहनों का करीब एक किलोमीटर लंबा काफिला साथ था. ग्रामीण सजे-धजे परिधानों में गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते पहुंचे. गाजे बाजे के साथ पहुंच कर भाई हनुमानराम सियाग ने बहन मंजू को चुनरी ओढ़ाकर भात भरा.

यह दिया मायरा में : भाई ने बहन के यहां 28 तोला सोना दिया, जिसकी बाजार कीमत 21 लाख रुपये है. वहीं, 75 लाख रुपये का एक भूखंड दिया गया. इसके साथ ही थाली में 21 लाख रुपये नकद रखे और एक कार भी मायरे में रखी गई, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.