ETV Bharat / bharat

नेशनल टेस्ट हाउस गाजियाबाद में पैकेज्ड पेयजल परीक्षण सुविधा का उद्घाटन - पीयूष गोयल पैकेज्ड पेयजल परीक्षण सुविधा

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने गाजियाबाद में नेशनल टेस्ट हाउस (National Test House) में पैकेज्ड पेयजल परीक्षण सुविधा (Packaged Drinking Water Test Facility) का उद्घाटन किया.

Piyush Goyal
पीयूष गोयल
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 10:50 PM IST

गाजियाबाद : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को गाजियाबाद में नेशनल टेस्ट हाउस (एनटीएच) में पैकेज्ड पेयजल परीक्षण सुविधा (Packaged Drinking Water Test Facility) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर निदेशक मंडल को संबोधित करते हुए, पीयूष गोयल ने गुणवत्ता मूल्यांकन और आश्वासन में प्रौद्योगिकी की छलांग लगाने के लिए एनटीएच की सराहना की. गोयल ने कहा, अगर भारत को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है, तो गुणवत्ता नियंत्रण, गुणवत्ता मूल्यांकन और गुणवत्ता आश्वासन विश्व स्तर से कम नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर हमें भारत को वास्तव में एक वैश्विक शक्ति बनाना है, अगर हमें दुनिया को अपनी ताकत, अपनी क्षमताओं को दिखाना है, अगर हमें आपसी मान्यता समझौते करना है, तो हमें अपनी प्रयोगशाला परीक्षण सुविधाओं को विश्व स्तरीय बनाना होगा. अच्छी तरह से प्रशिक्षित होना होगा, हमारे उपकरण दुनिया में सबसे अच्छे उपलब्ध होने चाहिए.

मोदी-योगी के मार्गदर्शन में तरक्की की राह पर उत्तर प्रदेश: गोयल

वहीं, गाजियाबाद में आयोजित विराट वैश्य महाकुंभ को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश को एक ईमानदार सरकार मिली, जिसकी बदौलत प्रदेश तरक्की की राह पर बढ़ रहा है. गोयल ने कहा, केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा सरकारें समय की सबसे बडी आवश्यकता हैं. उत्तर प्रदेश में 2017 के चुनाव से पहले राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति किसी से छिपी नहीं है.

गोयल ने कहा कि व्यापारी, उद्यमी पलायन करने के लिए विवश था और 2017 के चुनाव के बाद प्रदेश को ईमानदार सरकार दिए जाने का नतीजा ये है कि प्रदेश विकास की राह पर बढ रहा है. मंत्री ने कहा, काशी विश्वनाथ मंदिर का सपना सदियों पुराना था. इसी तरह से अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बने ये भी पुराना सपना था, जो कि साकार होने की दिशा में है.

उन्होंने कहा, प्रदेश में जो विकास हो रहा है, वह प्रदेश के कारोबारी,उद्यमियों और सहयोग की देन है. यदि समाज का योगदान न होता, तो प्रदेश विकास की राह में बढने वाला नहीं था.

यह भी पढ़ें- जयपुर हवाई अड्डे पर एक महिला से 14.65 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब राज्य में दो करोड 60 लाख आवास की सुविधा उपलब्ध करायी गई. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा घरेलू गैस एवं एक करोड़ से ज्यादा बिजली के कनेक्शन में दिए जा चुके हैं और 30 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. गोयल ने कहा कि व्यापारियों एवं उद्यमियों का कारोबार तभी आगे बढता है, जब कानून व्यवस्था बेहतर हो और आज इसी का नतीजा ये है कि उत्तर प्रदेश कारोबार सरल करने के मामले में देश में दूसरे नंबर पर है.

गाजियाबाद : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को गाजियाबाद में नेशनल टेस्ट हाउस (एनटीएच) में पैकेज्ड पेयजल परीक्षण सुविधा (Packaged Drinking Water Test Facility) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर निदेशक मंडल को संबोधित करते हुए, पीयूष गोयल ने गुणवत्ता मूल्यांकन और आश्वासन में प्रौद्योगिकी की छलांग लगाने के लिए एनटीएच की सराहना की. गोयल ने कहा, अगर भारत को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है, तो गुणवत्ता नियंत्रण, गुणवत्ता मूल्यांकन और गुणवत्ता आश्वासन विश्व स्तर से कम नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर हमें भारत को वास्तव में एक वैश्विक शक्ति बनाना है, अगर हमें दुनिया को अपनी ताकत, अपनी क्षमताओं को दिखाना है, अगर हमें आपसी मान्यता समझौते करना है, तो हमें अपनी प्रयोगशाला परीक्षण सुविधाओं को विश्व स्तरीय बनाना होगा. अच्छी तरह से प्रशिक्षित होना होगा, हमारे उपकरण दुनिया में सबसे अच्छे उपलब्ध होने चाहिए.

मोदी-योगी के मार्गदर्शन में तरक्की की राह पर उत्तर प्रदेश: गोयल

वहीं, गाजियाबाद में आयोजित विराट वैश्य महाकुंभ को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश को एक ईमानदार सरकार मिली, जिसकी बदौलत प्रदेश तरक्की की राह पर बढ़ रहा है. गोयल ने कहा, केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा सरकारें समय की सबसे बडी आवश्यकता हैं. उत्तर प्रदेश में 2017 के चुनाव से पहले राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति किसी से छिपी नहीं है.

गोयल ने कहा कि व्यापारी, उद्यमी पलायन करने के लिए विवश था और 2017 के चुनाव के बाद प्रदेश को ईमानदार सरकार दिए जाने का नतीजा ये है कि प्रदेश विकास की राह पर बढ रहा है. मंत्री ने कहा, काशी विश्वनाथ मंदिर का सपना सदियों पुराना था. इसी तरह से अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बने ये भी पुराना सपना था, जो कि साकार होने की दिशा में है.

उन्होंने कहा, प्रदेश में जो विकास हो रहा है, वह प्रदेश के कारोबारी,उद्यमियों और सहयोग की देन है. यदि समाज का योगदान न होता, तो प्रदेश विकास की राह में बढने वाला नहीं था.

यह भी पढ़ें- जयपुर हवाई अड्डे पर एक महिला से 14.65 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब राज्य में दो करोड 60 लाख आवास की सुविधा उपलब्ध करायी गई. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा घरेलू गैस एवं एक करोड़ से ज्यादा बिजली के कनेक्शन में दिए जा चुके हैं और 30 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. गोयल ने कहा कि व्यापारियों एवं उद्यमियों का कारोबार तभी आगे बढता है, जब कानून व्यवस्था बेहतर हो और आज इसी का नतीजा ये है कि उत्तर प्रदेश कारोबार सरल करने के मामले में देश में दूसरे नंबर पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.