करनाल : बीते कुछ वक्त में पिटबुल नस्ल के कुत्ते के इंसानों पर हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं. ऐसा ही एक मामला हरियाणा से सामने आया है. जहां करनाल जिले के घरौंडा में पिटबुल ने एक शख्स पर हमला कर दिया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पिटबुल ने प्राइवेट पार्ट पर किया हमला- घरौंडा कस्बे के गांव बिजना का रहने वाला 30 साल का करण गुरुवार सुबह अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान एक पिटबुल डॉग ने करण पर हमला कर दिया. पिटबुल ने करण के प्राइवेट पार्ट को जबड़े में दबोच लिया. इस बीच करण ने कुत्ते के मुंह में एक कपड़ा ठूंसकर कड़ी मशक्कत के बाद खुद को छुड़वाया. लेकिन तब तक पिटबुल करण को बुरी तरह घायल कर चुका था. इस बीच करण के चीखने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंच गए.
ये भी पढ़ें- अंबाला छावनी में मासूम बच्ची पर पिटबुल ने किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पीड़ित की हालत गंभीर- लोगों ने घायल करण को घरौंडा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने करण की गंभीर हालत को देखकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पिटबुल के हमले के बाद कुछ घंटों तक पीड़ित को होश ही नहीं आया. मेडिकल कॉलेज में करण का इलाज चल रहा है.
लोगों ने कुत्ते को मार डाला- गुरुवार को करण पर हुए हमले के बाद ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. करण के परिजनों के मुताबिक पिटबुल पिछले करीब एक हफ्ते से गांव में घूम रहा था और दो दिन पहले एक व्यक्ति पर हमला किया था. परिजनों के मुताबिक पिटबुल का मालिक गांव का ही राणा नाम का व्यक्त है, जिसने इसे खुला छोड़ रखा था. कुत्ते की दहशत के कारण लोगों का घर सा निकलना भी मुश्किल हो गया था. करण के परिजनों और ग्रामीणों की ओर से कुत्त के मालिक के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दी गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पहुंची और घायल युवक के साथ-साथ उसके परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल में पिटबुल के हमले में बच्ची घायल, सरकार के नियमों का उड़ रहा मजाक