नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बच्चा पिटबुल डॉग का शिकार हो गया है. जिसके चेहरे और कान पर 150 टांके लगे हैं. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पिटबुल डॉग को इलाके की एक बच्ची घुमा रही थी. इसी दौरान उसके हाथ से वो कुत्ता छूट गया और उसने 10 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चा पार्क में खेल रहा था.
मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके का है. बच्चे को करीब डेढ़ सौ टांके आए हैं. उसके चेहरे और कान पर चोट लगी है. बच्चे का नाम पुष्प त्यागी है, जो इलाके का ही रहने वाला है. सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्चा पार्क में खेल रहा होता है. उसी दौरान एक कुत्ता उस पर हमला कर देता है.
इस मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई है. साथ ही नगर निगम ने भी एक्शन लिया है. कुत्ते के मालिक पर 5000 का जुर्माना लगाया गया है. क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन के उन्होंने कुत्ता पाला था. बच्चे को कुत्ते द्वारा काटे जाने का ये सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना शनिवार की है. बच्चा गुरुवार को डिस्चार्ज हुआ है और घर आया है. इसके बाद परिवार ने सीसीटीवी वीडियो चेक किए और उसमें पूरी घटना कैद पाई गई.
ये भी पढ़ें : नोएडा में कुत्ताें से लग रहा डर, बच्चे काे काटने का वीडियाे वायरल
कुछ दिन पहले गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से लिफ्ट में एक बच्चे पर कुत्ते से हमला कर दिया था, जिसको वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस घटना के बाद गाजियाबाद के ही कोतवाली इलाके में एक बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया था. इसके अलावा नोएडा में भी एक व्यक्ति पर लिफ्ट में कुत्ते ने हमला किया था. जिसके बाद वह गिर गया था, वह डिलीवरी ब्वॉय था.
41 देशों में बैन है पिटबुल डॉग
करीब 41 देशों में पिटबुल डॉग को पालने पर बैन लगाया गया है. पिटबुल दुनिया के सबसे खूंखार कुत्तों में से एक है. ये खतरनाक, गुस्सैल और आक्रामक होते हैं. पिटबुल का एनर्जी लेवल काफी ज्यादा होता है. जिसके कारण इन्हें खेलना, दौड़ना भागना काफी पसंद है. ये बेहद बुद्धिमान होते हैं. इको बहुत ज्यादा भौंकने की आदत होती है.
पिटबुल दुनिया के खूंखार कुत्तों के गिना जाता है. इसके अलावा भी दुनिया में कई ऐसी नस्ल के कुत्ते हैं, जिनको खतरनाक माना जाता है. जिनके चंगुल से छुटना मौत से बचने के बराबर है. चलिए आपको इन खतरनाक नस्ल के कुत्तों के बारे में बताते हैं.
पिटबुल का वजन 15-28 किलोग्राम तक होता है और इसकी ऊंचाई 45-55 सेंटीमीटर होती है. पिटबुल डॉग ओल्ड बुल डॉग और टेरियर डॉग की क्रॉस ब्रीडिंग से विकसित नस्ल है. इसे बुल डॉग और टेरियर का वंशज माना जाता है. 19वीं शताब्दी में ब्रिटेन में पिटबुल डॉग का इस्तेमाल डॉग फाइट के लिए होता था. 20वीं शताब्दी का इसका इस्तेमाल पुलिस करने लगी. पिटबुल डॉग चार नस्ल के होते हैं. अमेरिकी पिटबुल टेरियर, अमेरिकन स्टैनफोर्डशायर टेरियर, अमेरिकन बुली और स्टैफोर्डशायर बुल टेरियर नस्ल के होते हैं.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में लिफ्ट में जिस कुत्ते ने बच्चे को काटा था, उस कुत्ते की मालकिन का एक और Video वायरल