ETV Bharat / bharat

केरल : पिनराई विजयन ने राज्यपाल काे सौंपा इस्तीफा

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. वो माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ के मुख्यमंत्री थे और विधानसभा चुनावों में एलडीएफ ने बंपर जीत हासिल की है.

पिनराई विजयन
पिनराई विजयन
author img

By

Published : May 3, 2021, 2:43 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में सत्तारूढ़ माकपा के नृतृत्व वाली एलडीएफ सरकार के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रविवार को हुई विधानसभा चुनाव की मतगणना में एलडीएफ ने फिर से बाजी मारी है. गौरतलब है कि 6 अप्रैल को केरल विधानसभा की सभी सीटों पर वोटिंग हुई थी. विधानसभा चुनाव में एलडीएफ की शानदार जीत के बाद प्रदेश में नई सरकार का गठन होगा.
सूत्रों ने बताया कि विजयन दोपहर के करीब राज भवन पहुंचे और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंपा. राजभवन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विजयन को नई सरकार के शपथ लेने तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने के लिए कहा गया है.
एलडीएफ ने रचा इतिहास
एलडीएफ ने इतिहास रचते हुए केरल में फिर से सत्ता में वापसी की है और राज्य में वाम और कांग्रेस के नेतृत्व वाले मोर्चे के बारी-बारी से सत्ता में आने के दशकों पुराने चलन को तोड़ दिया. पी विजयन के नेतृत्व में माकपा समर्थित एलडीएफ को इन चुनावों में शानदार जीत हासिल हुई है. बता दें कि एलडीएफ ने 140 सदस्यीय विधानसभा में 99 सीटें जीतीं जबकि विपक्षी यूडीएफ ने 41 सीटें जीतीं. वहीं, भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पायी.

तिरुवनंतपुरम : केरल में सत्तारूढ़ माकपा के नृतृत्व वाली एलडीएफ सरकार के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रविवार को हुई विधानसभा चुनाव की मतगणना में एलडीएफ ने फिर से बाजी मारी है. गौरतलब है कि 6 अप्रैल को केरल विधानसभा की सभी सीटों पर वोटिंग हुई थी. विधानसभा चुनाव में एलडीएफ की शानदार जीत के बाद प्रदेश में नई सरकार का गठन होगा.
सूत्रों ने बताया कि विजयन दोपहर के करीब राज भवन पहुंचे और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंपा. राजभवन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विजयन को नई सरकार के शपथ लेने तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने के लिए कहा गया है.
एलडीएफ ने रचा इतिहास
एलडीएफ ने इतिहास रचते हुए केरल में फिर से सत्ता में वापसी की है और राज्य में वाम और कांग्रेस के नेतृत्व वाले मोर्चे के बारी-बारी से सत्ता में आने के दशकों पुराने चलन को तोड़ दिया. पी विजयन के नेतृत्व में माकपा समर्थित एलडीएफ को इन चुनावों में शानदार जीत हासिल हुई है. बता दें कि एलडीएफ ने 140 सदस्यीय विधानसभा में 99 सीटें जीतीं जबकि विपक्षी यूडीएफ ने 41 सीटें जीतीं. वहीं, भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पायी.

ये भी पढ़ें : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पर होगा बंगाल के नतीजों का असर : सिन्हा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.