ETV Bharat / bharat

DefeExpo : भारत से पिनाका रॉकेट लॉंचर खरीदेगा आर्मेनिया, दूसरे देशों ने भी दिखाई रुचि

ब्रह्मोस के बाद भारत को दूसरा बड़ा रक्षा सौदा आर्मीनिया से मिला है. आर्मीनिया 2000 करोड़ रुपए के हथियार खरीद रहा है, जिसमें बड़ा हिस्सा पिनाका मल्टीबैरल रॉकेट लॉंचर का है. आर्मेनिया ने पिनाका बनाने वाली कंपनी से डील की है. कारगिल युद्ध में इस रॉकेट लॉंचर का उपयोग किया गया था. निर्यात सौदे में पिनाका के 3 संस्करण शामिल हैं . DefeExpo

pinaka
पिनाका रॉकेट लांचर बनाने वाली कंपनी के मालिक
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 7:36 PM IST

अहमदाबाद : स्वदेशी मल्टीबैरल रॉकेट लांचर पिनाका को भारतीय सेना का सबसे भरोसेमंद हथियार बनाने की तैयारी चल रही है. पिनाका की रेंज 38 किमी से बढाकर 45 किमी और फिर 75 किमी की गई. भविष्य के पिनाका की रेंज 120 और 250 किमी की जाएगी. आर्मेनिया ने इसी पिनाका रॉकेट को खरीदने के लिए भारतीय कंपनी से डील की है. इंडोनेशिया ने भी खरीदने के लिए अपनी इच्छा जताई है. DefeExpo

pinaka
पिनाका रॉकेट लॉंचर
pinaka
पिनाका रॉकेट लॉंचर

पिनाका का गाइडेड वर्जन तीनों में से सबसे उन्नत है और इसमें एक अंतरालीय नेविगेशन प्रणाली और उपग्रह नेविगेशन मार्गदर्शन है जो इसे लंबी दूरी पर दुश्मनों पर हमला करने की अनुमति देता है. प्रत्येक पिनाका बैटरी में छह लॉन्च वाहन होते हैं.

pinaka
पिनाका रॉकेट लॉंचर

पिनाका प्रोग्राम 1986 में शुरू हुआ था. 1990 में टेस्टिंग हुई. इसका 1999 के कारगिल युद्ध में भी इस्तेमाल किया गया था.

pinaka
पिनाका रॉकेट लॉंचर

अहमदाबाद : स्वदेशी मल्टीबैरल रॉकेट लांचर पिनाका को भारतीय सेना का सबसे भरोसेमंद हथियार बनाने की तैयारी चल रही है. पिनाका की रेंज 38 किमी से बढाकर 45 किमी और फिर 75 किमी की गई. भविष्य के पिनाका की रेंज 120 और 250 किमी की जाएगी. आर्मेनिया ने इसी पिनाका रॉकेट को खरीदने के लिए भारतीय कंपनी से डील की है. इंडोनेशिया ने भी खरीदने के लिए अपनी इच्छा जताई है. DefeExpo

pinaka
पिनाका रॉकेट लॉंचर
pinaka
पिनाका रॉकेट लॉंचर

पिनाका का गाइडेड वर्जन तीनों में से सबसे उन्नत है और इसमें एक अंतरालीय नेविगेशन प्रणाली और उपग्रह नेविगेशन मार्गदर्शन है जो इसे लंबी दूरी पर दुश्मनों पर हमला करने की अनुमति देता है. प्रत्येक पिनाका बैटरी में छह लॉन्च वाहन होते हैं.

pinaka
पिनाका रॉकेट लॉंचर

पिनाका प्रोग्राम 1986 में शुरू हुआ था. 1990 में टेस्टिंग हुई. इसका 1999 के कारगिल युद्ध में भी इस्तेमाल किया गया था.

pinaka
पिनाका रॉकेट लॉंचर
Last Updated : Oct 18, 2022, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.